Ips officer अलंकृता सिंह ने एक शांति समिति की बैठक कर शांति पूर्ण चुनाव के लिए लोगों को बधाई दी| उन्होंने लोगों से शांति के साथ होली का त्योहार मनाने की अपील कर हुड़दंगियों को
Reported. Satya narayan thakhur garh
गढ़मुक्तेश्वर के एक डिग्री कॉलेज में एसपी ने लोगों को संबोधित किया| उन्होंने कहा कि होली रंगों आपसी भाईचारे और शांन्ति का त्योहार है| इसे उसी रूप में मनाया जाए जिससे किसी को ठेस न पहुंचे| एसपी ने खुराफातियों को चेतावनी देते हुये कहा कि कई जिलों में व्हाट्सएप ग्रुप पर धार्मिकता को आहात करने वाले मैसेज किये जा रहे है| जिस बजह से वहां बवाल हो रहे हैं| उन्होंने कहा कि इसे मैसेज करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।
.जनपद मे हुए बिधानसभा चुनाब व आगामी होली के पावन पर्व को गढ क्षेत्र के लोगो द्वारा शांति पूर्वक व सौहार्द के साथ मनाने के लिए गढ थानाध्यक्ष समरजीत सिंह ने 5.3.2017 दिन रविवार को नगर के महेन्द्र सिंह डिग्री काँलिज मे क्षेत्र के लोगो के साथ बैठक का आयोजन किया गया बैठक मे मुख्य अतिथि के रूप मे जनपद की पुलिस अधीक्षक अलंकृता सिंह रही एंव मंच का संचालन एडवोकेट कपिल नागर ने किया ,बैठक मे आये क्षेत्र के हजारो लोगो को पुलिस अधीक्षक,एस.डी.एम आर.एन.पाँडेय,नायाब तहसीलदार अजय कुमार शर्मा,विधालय के प्रधानाचार्य, ट्स्टी रेणुका चौधरी,और गढ कोतवाल समरजीत सिंह ने बोलते हुए कहा कि गढ क्षेत्र मे बिधान सभा चुनाब शांति पूर्वक सपन्न होने पर क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करता हुँ और आशा करता कि आगामी होली के त्यौहार को भी आपसी भाई चारे के साथ शांति पूर्वक हर्ष उल्लास व सौहार्द के साथ मनाये जेसे क्षेत्र की जनता ने बिधान सभा चुनाबो मे एकता की मिशाल कायम की उसी प्रकार होली के पर्व को भी ऐसे ही मनाए, समरजीत सिंह ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई भी असमाजिक पृवति के लोग त्यौहार पर किसी भी तरह की गडबडी करने का प्रयास करे तो तत्काल पुलिस को सूचना देने का काम करे ,थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहती है और जनता का भी पुलिस को सहयोग करने का दायित्व व जिम्मेदारी होती है और होली के त्यौहार को बडे ही शांति व सौहार्द के साथ मनाकर गढ क्षेत्र के साथ साथ जनपद हापुड मे एक मिशाल कायम करे यह मेरी क्षेत्र की जनता से अपील है ,एस. डी.एम.आर.एन.पाडें ने कहा कि लोगो को अपने बचचो और आसपास की होने वाली घटनाओ पर नजर रखनी चाहिए, उन्होने कहा कि अपने मोवाईल से कोई भी गलत मैसेज न भेजे जिससे क्षेत्र का माहौल न बिगडे ,अगर कोई व्हाटस अप पर किसी भी प्रकार की कोई सामग्री आदि डालता है तो तत्काल उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी,मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित जनपद हापुड की पुलिस अधीक्षक अलंकृता सिंह ने क्षेत्र मे शांति पूर्वक हुए बिधानसभा चुनाबो के लिए गढ कोतवाली के कोतवाल समरजीत सिंह की कार्यशैली की प्रंशसा करते हुए लोगो से कहा कि आपके द्वारा चुनाबो मे मिले सहयोग के लिए भी आपका आभार व्यक्त करती हुँ और आशा व उम्मीद करती हुँ कि आगामी होली के त्यौहार को भी आपस मे भाई चारे ,शांति पूर्वक व सोहार्द के साथ मनायेगें एस.पी.ने कहा कि क्षेत्र के लोगो को किसी भी तरह व किसी भी रूप से कोई परेशानी आती है या कोई भी शांति व्यवस्था बिगाडने का प्रयास करे तो तुरंत उसकी सूचना प्रशासन एंव पुलिस को देने का कार्य करे उन्होने पुनः गढ तहसील के एस.डी.एम.आर.एन.पांडेय एंव समस्त अधिकारियो व कर्मचारियो को भी चुनाब शांति पूर्वक कराने के लिए आभार व्यक्त किया ,बैठक मे रणधीर प्रधान,गुडडू प्रधान,प्रधान सुनील राणा,गफ्फार ठेकेदार,रूपेश पंडित,ठा.सतवीर सिंह,अशोक नागर,शयाम सुंदर भारद्वाज,विनय त्यागी, कुलदीप गोयल,नरेश शर्मा,सुवोध त्यागी,राजकुमार शर्मा लालू,राज पाल सिंह,डा.फराहीम,सोहनपाल सिंह,महीपाल चौहान,वाँवी त्यागी,डा.विजय वीर सिंह,योगेद्रं पहलवान,अशोक शर्मा,एडवोकेट प्रमोद राणा,डी.पी.निषाद,विनय मिश्रा, एस.आई.राजेन्द्र सिंह,श्रवण गौतम,राजीव कुमार,हरिनंदन शर्मा,बृजघाट चौकी प्रभारी बलबीर सिंह ,राजकुमार शर्मा,मनीष वर्मा, विजय शंकर चौहान,शिव शंकर चौहान,सहित हजारो की संख्या मे विभिन्न गाँवो के प्रधान व लोग शामिल हुए
No comments:
Post a Comment
Aap tak crime news web channel . Aapka apna channel
Hamare web channel se judne ki liye sampark Kare.
Chief editor Aadil Siddique