Wednesday, 22 March 2017

मीट फैक्टरी में पीऍफ़ए और ए.डब्यू.बी.आई ने प्रतिबंधित पशुओ की कटान पर पुलिस को साथ लेकर मारा छापा ।

मीट फैक्टरी में पीऍफ़ए और ए.डब्यू.बी.आई ने प्रतिबंधित पशुओ की कटान पर पुलिस को साथ लेकर मारा छापा ।
अन्य मीट फैक्टरी संचालको में मचा हड़कम्प ।
एम जे चौधरी
----------------
मसूरी । क्षेत्र में चल रही करण फ्रोज़न फ़ूड मीट की फैक्टरी में पी.ऍफ़.ए टीम ने अपने आठ दस साथियो के साथ पुलिस व पशु चिकित्सक को साथ लेकर कंपनी में प्रतिबंधित पशुओ व ऊंट कटान की सुचना पर अलग अलग नाम के पैकिट से सेम्पल लेकर जाँच के लिये भेजे,रेड के दौरान देखा गया है फैक्टरी मैनेजर और एनजीओ के लोगो के साथ काफी हॉट टॉक भी देखी गई ।
        गौरतलब है की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व एन.जी.टी के आदेश पर अवेध रुप से चल रहे बूचड़खाने, सलाटर हॉउस व मीट फ्रोज़न कम्पनीज पर कार्यवाही को अमलीजामा पहनाने का कार्य एक बार फिर गाजियाबाद के मसूरी में देखने को मिला, पी ऍफ़ ए दिल्ली टीम के सदस्य

           सौरव गुप्ता ने बताया की फरीदाबाद में चार मार्च को करण फ्रोज़न फ़ूड कंपनी डासना गाजियाबाद के लिये एक गाड़ी प्रतिबंधित पशुओ का माल लादकर ला रहे थी जब पी ऍफ़ ए के लोगो को सुचना मिली तो जब गाड़ी को पुलिस की सहायता से दिल्ली में रोका गया तो गाड़ी में बैठे बदमाशो में हम लोगो को जान से मारने की नियत से हम पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास भी किया जिसकी ऍफ़.आई.आर फरीदाबाद में चार मार्च को दर्ज कराई गई थी,आज जब मसूरी के भूड़ गड़ी स्तिथ फैक्टरी पर रेड कर पांच तरह के मीट के सेम्पल लिये गये जिन्हें डॉक्टरों टीम को देकर लेबोट्रीज भेजा जा रहा है।
      वहीँ दूसरी तरफ पशु चिकित्सक जयंत यादव ने जानकरी दी की मसूरी में स्तिथ करण फ़ूड फ्रोज़न में पी.ऍफ़.ए व ए.डब्लू.बी.आई की टीम की सुचना पर मोके पर पहुँच अलग अलग तरह के पांच मीट के सेम्पल कंटेनर में रख कर जाँच हेतु भेजा जा रहा है,और बताया की प्रथम दृष्टिता देखने पर ऐसा प्रतीत नही हो रहा हो जैसे ये प्रतिबंधित पशुओ का मीट हो बाकी लेबोट्रीज में जाँच के बाद पता चल पायेगा ।
     फैक्टरी मैनेजर सिब्बू कुरैशी ने बताया की करण फ्रोजन फ़ूड में प्रतिबंधित कार्य नही होता हम लोगो के पास लाइसेंस है हमारा सलाटर से माल आता है हमारे यहाँ केवल कोल्ड स्टोरज है, यहाँ कोई भी अनैतिक कार्य नही होता हम माल लेबोट्रीज में चेक कराने को तैयार है, और आगे बताया की जिस तरह का इन लोगो व्यवहार देखने को मिला है या तो ये लोग पुलिस सिक्योरिटी लेने के लिये प्रयासरत है क्योकि हम लोगो ने इनके कहे अनुसार पूरी फैक्टरी दिखा दी थी ।
          एस.एच.ओ दिनेश सिंह  ने जानकारी दी की प्रतिबंधित पशुओ के कटान की पी ऍफ़ ए की सुचना पर इन लोगो को साथ लेकर करण फ्रोजन फ़ूड में रेड कराई गई , मीट के सेम्पल लिये गये है जिन्हें पशु चिकित्सक के दुवारा लेबोट्रीज में जाँच हेतु भेज दिया गया है । पी ऍफ़ ए लोगो की तहरीर पर कार्यवाही की जायेगी।

No comments:

Post a Comment

Aap tak crime news web channel . Aapka apna channel
Hamare web channel se judne ki liye sampark Kare.
Chief editor Aadil Siddique