विधालय मे कराई जा रही बच्चो को नकल कार्यबाही के नाम पर बी०एस०ए० की लीपा पोती
Reported Rukhsaar Shahjahanpur up
उ०प्र० शाहजहाँपुर नगर के प्राथमिक विधालयो परिक्षा के नाम पर बच्चों को नकल कराने का मामला सामने आया जहाँ बच्चों को ब्लैक बोर्ड पर लिखकर नकल कराई जा रही थी जिसको मीडिया ने अपने कैमरो मे कैद कर लिया
ब्यू:-शाहजहाँपुर जिले के नगर के प्राथमिक विधालय बाडू जई प्रथम काशीराम कालोनी मे बच्चो को धडिल्ले से नकल कराई जा रही थी जिसमें बच्चे परिक्षा कि कापियाँ अपने घर लेजाकर प्रश्न पत्र को हल करवा रहे है ! जब इस मामले मे प्रधानाचार्या ज्योति गुप्ता से बात कि तो मौके पर ब्लैक बोर्ड को साफ कर दिया गया ! जब बी०एस०ए०मौके पर पहुँचे तो बहाँ का नजारा ही अलग देखने को मिला और बी०एस०ए०ने अध्यापको पर कार्यबाही तो दुर पत्रकारो से ही उनके आई०डी० कार्ड माँगने लगे एैसे में साफ जाहिर होता है ! कही न कही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भी सबालो के घेरे में नज़र आ रहे है ! और पत्रकारो से बात करते कतराने लगे जबकि खबर के दौरान जिला जिलाधिकारी से भी फोन पर बात करने का प्रयास किया लेकिन उनका फोन उठता ही नही है ! आप देखिये इन तस्बीरो मे किस तरह ब्लैक बोर्ड पर लिखा हुआ है ! जबकि देश प्रदेश कि सरकारें शिक्षा के क्षेत्र मे तरह तरह कि योजनायें चला रही है ! बही दुसरी ओर बच्चों को शिक्षा के नाम पर धोखा दिया जा रहा है ! क्या एैसे मे प्रदेश सरकार बच्चों के साथ हो रहे खिलबाँड पर ध्यान देगी
प्रधानाचार्या ज्योती
बी०एस०ए०देबेन्द्र पाण्डेय
शाहजहॉपुर ब्यूरो रुखसार
Reported Rukhsaar Shahjahanpur up
ब्यू:-शाहजहाँपुर जिले के नगर के प्राथमिक विधालय बाडू जई प्रथम काशीराम कालोनी मे बच्चो को धडिल्ले से नकल कराई जा रही थी जिसमें बच्चे परिक्षा कि कापियाँ अपने घर लेजाकर प्रश्न पत्र को हल करवा रहे है ! जब इस मामले मे प्रधानाचार्या ज्योति गुप्ता से बात कि तो मौके पर ब्लैक बोर्ड को साफ कर दिया गया ! जब बी०एस०ए०मौके पर पहुँचे तो बहाँ का नजारा ही अलग देखने को मिला और बी०एस०ए०ने अध्यापको पर कार्यबाही तो दुर पत्रकारो से ही उनके आई०डी० कार्ड माँगने लगे एैसे में साफ जाहिर होता है ! कही न कही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भी सबालो के घेरे में नज़र आ रहे है ! और पत्रकारो से बात करते कतराने लगे जबकि खबर के दौरान जिला जिलाधिकारी से भी फोन पर बात करने का प्रयास किया लेकिन उनका फोन उठता ही नही है ! आप देखिये इन तस्बीरो मे किस तरह ब्लैक बोर्ड पर लिखा हुआ है ! जबकि देश प्रदेश कि सरकारें शिक्षा के क्षेत्र मे तरह तरह कि योजनायें चला रही है ! बही दुसरी ओर बच्चों को शिक्षा के नाम पर धोखा दिया जा रहा है ! क्या एैसे मे प्रदेश सरकार बच्चों के साथ हो रहे खिलबाँड पर ध्यान देगी
प्रधानाचार्या ज्योती
बी०एस०ए०देबेन्द्र पाण्डेय
शाहजहॉपुर ब्यूरो रुखसार
No comments:
Post a Comment
Aap tak crime news web channel . Aapka apna channel
Hamare web channel se judne ki liye sampark Kare.
Chief editor Aadil Siddique