नेशनल हाइवे बना मौत का सफर
मसूरी क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर दो दिन में सड़क दुर्घटना में मौते होने से क्षेत्र मे गमगीन माहोल।
एम जे चौधरी
----------------
गाजियाबाद । मसूरी क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर दो दिन पूर्व शनिवार को दो स्कूटीयो के आपस में जोरदार टक्कर होने पर एक स्कूटी सवार सीसपाल पुत्र रामपाल निवासी भूड़गड़ी की मौक़े पर मोत के बाद सोमवार को दूसरे स्कूटी सवार नदीम पुत्र यासीन निवासी सैना हापुड़ व बीती रात्रि संतराम पुत्र भगत सिंह की बुलट मोटर साइकल से टकराने से मोत से लोग दहसत में है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के भूड़गड़ मोड़ पर शनिवार को रात करीब साढ़े आठ बजे मसूरी से डासना शादी में शरीक होने आ रहे नदीम पुत्र यासीन निवासी सैना सिम्भावली हापुड़ की स्कूटी भूड़गड़ी निवासी सिसपाल पुत्र रामपाल निवासी भूड़गड़ी थाना मसूरी रोग साइड से तेज़ रफ़्तार से आते हुए टकरा गई जिसमे सिसपाल की मोके पर ही मौत हो गई वही स्कूटी सवार दूसरे युवक नदीम पुत्र यासीन की अगले दिन इलाज के दौरान दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में मौत होने के सदमे से क्षेत्र के उभरे भी नही थे की रविवार की रात्रि में एहसान रेस्टोरेंट में गार्ड की जॉब करने वाले संतराम पुत्र भगत सिंह निवासी औरैया को मयूर विहार दिल्ली पुलिस में तैनात सिपाही तेज़ रफ़्तार बुलट बाइक से टक्कर मार दी जिससे उसकी हॉस्पिटल में ले जाते हुए मौत हो गई ।
पुलिस ने बताया की दोनों स्कूटी सवार की मोत व गार्ड की मोत सड़क दुर्घटना में हुई है तीनों मृतको का अलग अलग पंचनामा भरकर बॉडी को पोस्ट मार्टम को भेज दिया था और तीनो ही मामलो में मुकदमा पंजीकृत कर जाँच की जा रही है।
मसूरी क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर दो दिन में सड़क दुर्घटना में मौते होने से क्षेत्र मे गमगीन माहोल।
एम जे चौधरी
----------------
गाजियाबाद । मसूरी क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर दो दिन पूर्व शनिवार को दो स्कूटीयो के आपस में जोरदार टक्कर होने पर एक स्कूटी सवार सीसपाल पुत्र रामपाल निवासी भूड़गड़ी की मौक़े पर मोत के बाद सोमवार को दूसरे स्कूटी सवार नदीम पुत्र यासीन निवासी सैना हापुड़ व बीती रात्रि संतराम पुत्र भगत सिंह की बुलट मोटर साइकल से टकराने से मोत से लोग दहसत में है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के भूड़गड़ मोड़ पर शनिवार को रात करीब साढ़े आठ बजे मसूरी से डासना शादी में शरीक होने आ रहे नदीम पुत्र यासीन निवासी सैना सिम्भावली हापुड़ की स्कूटी भूड़गड़ी निवासी सिसपाल पुत्र रामपाल निवासी भूड़गड़ी थाना मसूरी रोग साइड से तेज़ रफ़्तार से आते हुए टकरा गई जिसमे सिसपाल की मोके पर ही मौत हो गई वही स्कूटी सवार दूसरे युवक नदीम पुत्र यासीन की अगले दिन इलाज के दौरान दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में मौत होने के सदमे से क्षेत्र के उभरे भी नही थे की रविवार की रात्रि में एहसान रेस्टोरेंट में गार्ड की जॉब करने वाले संतराम पुत्र भगत सिंह निवासी औरैया को मयूर विहार दिल्ली पुलिस में तैनात सिपाही तेज़ रफ़्तार बुलट बाइक से टक्कर मार दी जिससे उसकी हॉस्पिटल में ले जाते हुए मौत हो गई ।
पुलिस ने बताया की दोनों स्कूटी सवार की मोत व गार्ड की मोत सड़क दुर्घटना में हुई है तीनों मृतको का अलग अलग पंचनामा भरकर बॉडी को पोस्ट मार्टम को भेज दिया था और तीनो ही मामलो में मुकदमा पंजीकृत कर जाँच की जा रही है।
No comments:
Post a Comment
Aap tak crime news web channel . Aapka apna channel
Hamare web channel se judne ki liye sampark Kare.
Chief editor Aadil Siddique