नगर निगम की लापरवाही के चलते खुले नाले ने ली एक मासूम की जान
ढाई वर्षीय मासूम की खुले नाले में डूबने से हुई मौत ।
गाजियाबाद । घण्टा घर कोतवाली क्षेत्र के गुलज़ार कॉलोनी के खुले नाले में एक ढाई वर्षीय मासूम उजैर पुत्र नोशाद की खुले नाले में गिरकर पानी में डूबने से मौत हो गई ।
गौरतलब है की नये बस अड्डे के पीछे गुलज़ार कॉलोनी में शाम चार बजे से लापता नोसाद के ढाई वर्षीय पुत्र उजैर काफी तलास करने के बाद भी नही मिला।
मृतक उजैर के पिता नोशाद ने बताया की शाम शाम चार बजे घर से लापता था हमे डर था की किसी ने अपहरण तो नही कर लिया हम लोग बच्चे को तलास रहे थे की उजैर की चप्पल खुले नाले के पास पड़ी मिली हमने पुलिस को गुमसुदा होने की इतला पुलिस को दे दी थी रात दस बजे से रात 2:30 तक एस पी सिटी ने मोके पर आकर जेसीबी की चार गाड़ी मंगवाई और नाले का पानी दोनों तरफ से बन्द कराकर कीचड़ हटवाई तब जाकर उजैर को खुले नाले से बाहर निकाला जा सका ।
मौके पर मौजूद प्रत्यदर्शी गुल्लू ने जानकारी दी की यहाँ के नाले नगर निगम ने बनवा तो दिये है पर क्षेत्र का सारा कूड़ा करकट नाले में आता है और नाले फुल रहते है इनकी सफाई भी नही होती अगर नाले ढके होते तो ये हादसा नही होता पहले भी मेरे भाई का बेटा भी नाले के बोरिंग में गिरकर अपनी जान गवा चूका है पर नगर निगम इस तरफ ध्यान नही देता।
पूर्व पार्षद हाजी खलील ने बताया की नाले में पानी और कीचड़ ज्यादा रहती है इन नालो को ढकना चाहिए पिछले साल भी एक मासूम की नाले में गिरने से मोत हो चुकी है कुछ वर्ष पूर्व भी बस अड्डे पर बने मेनहोल में एक बच्चे की मोत और गई थी में नगर निगम अधिकारी और मेयर साहब से अपील करता हु जल्द ही इन नालो को ढकने के इंतज़ाम कराया जाये । नगर निगम अधिकारी से बात की तो बताया की रात 12 बजे हमे सुचना मिली तुरन्त ही चार गाड़ी मोके पर भेजी और बच्चे को बाहर निकलवाया जल्द ही नाले को ढकवाने का कार्य किया जायेगा ।
ढाई वर्षीय मासूम की खुले नाले में डूबने से हुई मौत ।
गाजियाबाद । घण्टा घर कोतवाली क्षेत्र के गुलज़ार कॉलोनी के खुले नाले में एक ढाई वर्षीय मासूम उजैर पुत्र नोशाद की खुले नाले में गिरकर पानी में डूबने से मौत हो गई ।
गौरतलब है की नये बस अड्डे के पीछे गुलज़ार कॉलोनी में शाम चार बजे से लापता नोसाद के ढाई वर्षीय पुत्र उजैर काफी तलास करने के बाद भी नही मिला।
मृतक उजैर के पिता नोशाद ने बताया की शाम शाम चार बजे घर से लापता था हमे डर था की किसी ने अपहरण तो नही कर लिया हम लोग बच्चे को तलास रहे थे की उजैर की चप्पल खुले नाले के पास पड़ी मिली हमने पुलिस को गुमसुदा होने की इतला पुलिस को दे दी थी रात दस बजे से रात 2:30 तक एस पी सिटी ने मोके पर आकर जेसीबी की चार गाड़ी मंगवाई और नाले का पानी दोनों तरफ से बन्द कराकर कीचड़ हटवाई तब जाकर उजैर को खुले नाले से बाहर निकाला जा सका ।
मौके पर मौजूद प्रत्यदर्शी गुल्लू ने जानकारी दी की यहाँ के नाले नगर निगम ने बनवा तो दिये है पर क्षेत्र का सारा कूड़ा करकट नाले में आता है और नाले फुल रहते है इनकी सफाई भी नही होती अगर नाले ढके होते तो ये हादसा नही होता पहले भी मेरे भाई का बेटा भी नाले के बोरिंग में गिरकर अपनी जान गवा चूका है पर नगर निगम इस तरफ ध्यान नही देता।
पूर्व पार्षद हाजी खलील ने बताया की नाले में पानी और कीचड़ ज्यादा रहती है इन नालो को ढकना चाहिए पिछले साल भी एक मासूम की नाले में गिरने से मोत हो चुकी है कुछ वर्ष पूर्व भी बस अड्डे पर बने मेनहोल में एक बच्चे की मोत और गई थी में नगर निगम अधिकारी और मेयर साहब से अपील करता हु जल्द ही इन नालो को ढकने के इंतज़ाम कराया जाये । नगर निगम अधिकारी से बात की तो बताया की रात 12 बजे हमे सुचना मिली तुरन्त ही चार गाड़ी मोके पर भेजी और बच्चे को बाहर निकलवाया जल्द ही नाले को ढकवाने का कार्य किया जायेगा ।
No comments:
Post a Comment
Aap tak crime news web channel . Aapka apna channel
Hamare web channel se judne ki liye sampark Kare.
Chief editor Aadil Siddique