उझारी प्राइमरी स्कूल प्रथम मदरसा चौक ग्राम उझारी तहसील हसनपुर
Reported Omparkash Amroha
थाना सेद नगली जिला अमरोहा में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ वह नालसा के दिशा निर्देशों के अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अमरोहा के तत्वधान में विषय मुख्यालय वे तहसील स्तर पर आयोजित लोक अदालत तथा मध्यस्ता की विशेष प्रक्रिया के साथ A D R सेंटर के लाभ और शर्त पर निशुल्क विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता माननीय श्रीमती शिवानी सिंह सिविल जज सीनियर डिवीजन, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने कहा कि एडीआर क्या है विवाद के विश्लेषण करने का वैकल्पिक स्थान जहां वादों को आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित किया जाता है वह स्थान जहां पारिवारिक घरेलू हिंसा तथा छोटे-छोटे वादों विवादों को आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित किया जाता है एडीआर के लाभ और शर्तों के बारे में जनता को बताया गया जहां बिना किसी अधिवक्ता के और बिना किसी कोर्ट फीस के बात करियो के बाद की सुनवाई होती है और श्री अशोक मौर्य ATM तहसील हसनपुर ने अपने विचार रखे उन्होंने कहा कि बालकों के लेगिक शोषण और लैगिक दुरुपयोग जगन नीय अपराध है और उन पर प्रभावी रूप से कार्यवाही करने की आवश्यकता है लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के अंतर्गत ऐसे गंभीर अपराधों के लिए 5 साल से अजीवन कारावास तक की सजा व जुर्माना दोनों का प्रावधान है तथा देवेंद्र सिंह नायब तहसीलदार हसनपुर ने भी अपने विचार रखे उन्होंने कहा कि महिलाओं पर लड़कियों को कॉलेज स्तर पर जिला प्रशासन व पुलिस के सहयोग से उनको अपनी आत्मरक्षा की सुरक्षा के विभिन्न तरीकों को सिखाया जाता है जिससे वह ऐसी किसी समस्या का हिम्मत से सामना कर सके जिससे उनकी आत्मरक्षा को कोई क्षति पहुंचाना चाहता है इन कृपया कल आपको तरीकों से महिलाओं में लड़कियों को स्वयं सक्षम बनाया जाता है और डाक्टर T P सिंह ने भी अपने विचार रखे इस मौके पर नसीम शेख चौधरी बब्बी नौशाद एडवोकेट चमन देशलान डॉक्टर ओम प्रकाश इक्तेदार हुसैन आदि लोग मौजूद रहे
Reported Omparkash Amroha
थाना सेद नगली जिला अमरोहा में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ वह नालसा के दिशा निर्देशों के अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अमरोहा के तत्वधान में विषय मुख्यालय वे तहसील स्तर पर आयोजित लोक अदालत तथा मध्यस्ता की विशेष प्रक्रिया के साथ A D R सेंटर के लाभ और शर्त पर निशुल्क विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता माननीय श्रीमती शिवानी सिंह सिविल जज सीनियर डिवीजन, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने कहा कि एडीआर क्या है विवाद के विश्लेषण करने का वैकल्पिक स्थान जहां वादों को आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित किया जाता है वह स्थान जहां पारिवारिक घरेलू हिंसा तथा छोटे-छोटे वादों विवादों को आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित किया जाता है एडीआर के लाभ और शर्तों के बारे में जनता को बताया गया जहां बिना किसी अधिवक्ता के और बिना किसी कोर्ट फीस के बात करियो के बाद की सुनवाई होती है और श्री अशोक मौर्य ATM तहसील हसनपुर ने अपने विचार रखे उन्होंने कहा कि बालकों के लेगिक शोषण और लैगिक दुरुपयोग जगन नीय अपराध है और उन पर प्रभावी रूप से कार्यवाही करने की आवश्यकता है लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के अंतर्गत ऐसे गंभीर अपराधों के लिए 5 साल से अजीवन कारावास तक की सजा व जुर्माना दोनों का प्रावधान है तथा देवेंद्र सिंह नायब तहसीलदार हसनपुर ने भी अपने विचार रखे उन्होंने कहा कि महिलाओं पर लड़कियों को कॉलेज स्तर पर जिला प्रशासन व पुलिस के सहयोग से उनको अपनी आत्मरक्षा की सुरक्षा के विभिन्न तरीकों को सिखाया जाता है जिससे वह ऐसी किसी समस्या का हिम्मत से सामना कर सके जिससे उनकी आत्मरक्षा को कोई क्षति पहुंचाना चाहता है इन कृपया कल आपको तरीकों से महिलाओं में लड़कियों को स्वयं सक्षम बनाया जाता है और डाक्टर T P सिंह ने भी अपने विचार रखे इस मौके पर नसीम शेख चौधरी बब्बी नौशाद एडवोकेट चमन देशलान डॉक्टर ओम प्रकाश इक्तेदार हुसैन आदि लोग मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment
Aap tak crime news web channel . Aapka apna channel
Hamare web channel se judne ki liye sampark Kare.
Chief editor Aadil Siddique