शहीद की बेटी की देशभक्ति पर दंगल जारी, अब अनुपम खेर-जावेद अख्तर भी विवाद में कूदे_*
*_नई दिल्ली :-_* _शहीद की बेटी को बलात्कार की धमकी देने के मामले में दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. गुरमेहर को धमकाने वालों की पहचान हो रही है. लेकिन देशभक्ति को लेकर दंगल नहीं थम रहा. अब अनुपम खेर और जावेद अख्तर भी इस दंगल में कूद पड़े हैं।_
_अनुपम खेर ने कहा है, ‘’असहिष्णु गैंग वापस आ गया है, चेहरे वहीं हैं नारे बदल गए हैं।_
_सिर्फ अनुपम खेर ही नहीं इस बहस में गीतकार जावेद अख्तर ने भी अपनी बात रखी है. जावेद अख्तर ने गुरमेहर कौर की देशभक्ति पर सवाल उठाने वाली पहलवान बबिता फोगाट और योगेश्वर दत्त का नाम तो नहीं लिया लेकिन निशाने पर वही थे।_
_जावेद अख्तर ने कहा, ”अगर कम पढ़े लिखे खिलाड़ी और पहलवान किसी शहीद की बेटी को ट्रॉल करते हैं तो समझ में आता है, लेकिन कुछ पढ़े-लिखे लोगों को क्या हो गया।_
_जावेद अख्तर की बात सामने आते ही पलटवार भी शुरू हो गया. बबिता ने जवाब दिया कि मैंने जब स्कूल देखा भी नहीं था तबसे भारत माता की जय बोल रही हूं. देशभक्ति किताबों से नहीं आती।_
_अब बारी पहलवान योगेश्वर दत्त की थी, योगेश्वर दत्त ने लिखा कि जावेद अख्तर जी आपने कविता-कहानी की रचना की तो हमने भी कुछ कारनामे कर छोटा ही सही भारत के लिए विश्व पटल पर इतिहास रचा है।_
_जावेद अख्तर को एक जवाब फिल्मकार मधुर भंडारकर की ओर से भी मिला. मधुर भंडारकर ने लिखा कि अभिव्यक्ति की आजादी से अशिक्षा का कोई लेना-देना नहीं है. मैं एक छठी फेल स्टूडेंट हूं, फिर भी कोई मुझे मेरी राय रखने से नहीं रोक सकता।_
_देशभक्ति का सर्टिफिकेट बांटने की ये होड़ इसलिए मची है कि एक शहीद की बेटी ने भारत और पाकिस्तान के बीच शांति की अपील कर दी है. शहीद की ये बेटी है गुरमेहर कौर. वही गुरमेहर कौर जिसने दिल्ली यूनिवर्सिटी में मारपीट की घटना के बाद आरएसएस के छात्र संगठन पर सवाल उठाए थे।_
_गुरमेहर के इसी बयान को लेकर हंगामा मच गया. उसे देशद्रोही करार दिया जाने लगा और फेसबुक पर बलात्कार तक की धमकी दी गई, लेकिन शहीद की बेटी डरी नहीं डटी रही. गुरमेहर हर हमले का जवाब देती रही लेकिन उसका हौसला तब जवाब दे गया जब बड़ी हस्तियां भी इस विवाद में कूद पड़ीं।_
_देशभक्ति का सर्टिफिकेट बांटने के लिए मची इस होड़ के बीच दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज में पढ़ने वाली शहीद की बेटी दिल्ली छोड़कर जा चुकी है. सवाल ये है कि गुरमेहर की गलती क्या थी ? क्या ये गलती थी कि उसने पाकिस्तान के साथ शांति की बात की थी।_
*_कौन हैं गुरमेहर कौर_*
_गुरमेहर कौर करगिल शहीद कैप्टन मनदीप सिंह की बेटी हैं. रामजस कॉलेज में विवाद के बाद गुलमेहर ने फेसबुक पर एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें लिखा था, ‘’मैं दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ती हूं. मैं एबीवीपी से नहीं डरती. मैं अकेली नहीं हूं. भारत का हर छात्र मेरे साथ है.’’_
_गुरमेहर की इसी पोस्ट के बाद से इस मामले ने तूल पकड़ लिया जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर रेप की धमकी दी जाने लगी. इतना ही नहीं गुरमेहर पर हमला बोलने के लिए उनका एक पुराना वीडियो भी सामने लाया गया, जिसमें उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच शांति की अपील की थी. इस वीडियो में उन्होंने कहा था, ‘’मेरे पापा को पाकिस्तान ने नहीं बल्कि युद्ध ने मारा है.’’_
*_क्या है रामजस कॉलेज विवाद_*
_डीयू के रामजस कॉलेज के एक सेमिनार में जेएनयू के छात्र उमर खालिद को बुलाने से जुड़ा है. देशविरोधी नारे लगाने के आरोपी उमर के साथ ही कन्हैया कुमार और अनिर्बान पिछले साल जेल गए थे. एबीवीपी के विरोध के बाद सेमिनार तो रद्द कर दिया गया लेकिन एबीवीपी और वामपंथी छात्र संगठन आमने-सामने आ गए थे. बाद में एबीवीपी ने एक वीडियो जारी कर आरोप लगाया था कि वामपंथी छात्रों ने देश विरोधी नारे लगाए थे।_
No comments:
Post a Comment
Aap tak crime news web channel . Aapka apna channel
Hamare web channel se judne ki liye sampark Kare.
Chief editor Aadil Siddique