जिला अमरोहा क्षेत्र के ग्राम tarara में रात करीब 10:00 बजे ग्रह कलेश के चलते राखी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
Reported. Omparkash Bureau Chief
राखी का पति दुकान पर चीनी लेने गया था जब उसने घर आकर देखा तो राखी फांसी पर लटकी हुई थी और उसके हाथ पैर फूल गए और उस ने शोर मचाया तब पड़ोस के लोग आ गए और उसे फांसी से उतारा तब तक उसकी मृत्यु हो गई थी राखी की शादी ग्राम त रा रा के पवन पुत्र वीर सिंह से 2 वर्ष पूर्व हुई थी राखी को एक महीने का बेटा है राखी के पति ने अपनी ससुराल को फोन करके बताया की राखी की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई है तभी राखी के चाचा ने 100 नंबर पर कॉल करके बताया की हमारी बेटी को मार दिया गया है और आप जाकर वहां देखें तुरंत 100 नंबर की गाड़ी तरारा पहुंचे और और सब को रुकवा दिया अपने कब्जे में ले लिया थाना सेंदनंगली ऐसो अरविंद मोहन शर्मा वह सीओ हसनपुर मौके पर पहुंच गए और उन्होंने सबको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतक के चाचा की तहरीर पर पुलिस ने मृतक के ससुर व पति को गिरफ्तार कर लिया
Reported. Omparkash Bureau Chief
No comments:
Post a Comment
Aap tak crime news web channel . Aapka apna channel
Hamare web channel se judne ki liye sampark Kare.
Chief editor Aadil Siddique