बसपा प्रत्याशी ने लहराया जीत का परचम
मसूरी/धौलाना
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ की धौलाना विधान सीट पर भाजपा,सपा व बसपा की साख दाव पर लगी थी मगर जीत की बाज़ी लगी बसपा प्रत्याशी असलम चौधरी के हाथ । धौलाना विधान सभा में ग्यारह प्रत्याशीयो ने अपना भाग्य आज़माया टोटल वोटिंग हुई
253521 जिसमे
भाजपा-रमेश चंद तोमर
84908
बसपा-असलम चौधरी
88595
सपा-धर्मेश तोमर
71666
लोकदल-नागेंदर तोमर
3303 मुकेश कुमार-2026 राजेश-335 ललित मोहन-379 वीरेंदर-383 शाहिद-367 सुरेश-249 कुलदीप-414 नोटा-1279
बसपा के प्रत्याशी असलम चौधरी ने अपने निकटम प्रतिदन्ध्दि भाजपा के प्रत्याशी रमेश चंद तोमर 3587 वोट से हराकर जीत का परचम लहराया इस बार देखा गया की लोगो ने नोटा को भी करीब 13 सौ वोट डालकर नेताओ को आईना दिखाने का भी काम किया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सताईस राउंड चले इस कड़े मुकाबले में भाजपा और बसपा प्रत्याशियो की जबर जस्त मुकाबला देखने को भी मिला पच्चीस राउंड तक भाजपा के प्रत्याशी ने अपने निकटम प्रत्याशी बसपा के असलम चौधरी को पीछे ही रखा 26वे राउंड में जाकर बसपा प्रत्याशी ने 13 हजार की लीड उतारी व दो हजार की बढ़त ली लास्ट 27वे राउंड में बसपा प्रत्याशी ने अपने निकटम प्रतिदनधि भाजपा के रमेश चन्द तोमर को तीन हजार पांच सौ सत्तासी वोट से हराकर जीत हासिल की ।
जीत के बाद संवाद दाता को नव नियुक्त विधायक असलम चौधरी ने बताया ये मेरी जीत नही पुरे विधान सभा वासियो को जीत है और कहा की जाति धर्म से ऊपर उठकर काम किया जायेगा सबको साथ लेकर विधान सभा में विकास कराया जायेगा ।
Mj Chaudhary
मसूरी/धौलाना
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ की धौलाना विधान सीट पर भाजपा,सपा व बसपा की साख दाव पर लगी थी मगर जीत की बाज़ी लगी बसपा प्रत्याशी असलम चौधरी के हाथ । धौलाना विधान सभा में ग्यारह प्रत्याशीयो ने अपना भाग्य आज़माया टोटल वोटिंग हुई
253521 जिसमे
भाजपा-रमेश चंद तोमर
84908
बसपा-असलम चौधरी
88595
सपा-धर्मेश तोमर
71666
लोकदल-नागेंदर तोमर
3303 मुकेश कुमार-2026 राजेश-335 ललित मोहन-379 वीरेंदर-383 शाहिद-367 सुरेश-249 कुलदीप-414 नोटा-1279
बसपा के प्रत्याशी असलम चौधरी ने अपने निकटम प्रतिदन्ध्दि भाजपा के प्रत्याशी रमेश चंद तोमर 3587 वोट से हराकर जीत का परचम लहराया इस बार देखा गया की लोगो ने नोटा को भी करीब 13 सौ वोट डालकर नेताओ को आईना दिखाने का भी काम किया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सताईस राउंड चले इस कड़े मुकाबले में भाजपा और बसपा प्रत्याशियो की जबर जस्त मुकाबला देखने को भी मिला पच्चीस राउंड तक भाजपा के प्रत्याशी ने अपने निकटम प्रत्याशी बसपा के असलम चौधरी को पीछे ही रखा 26वे राउंड में जाकर बसपा प्रत्याशी ने 13 हजार की लीड उतारी व दो हजार की बढ़त ली लास्ट 27वे राउंड में बसपा प्रत्याशी ने अपने निकटम प्रतिदनधि भाजपा के रमेश चन्द तोमर को तीन हजार पांच सौ सत्तासी वोट से हराकर जीत हासिल की ।
जीत के बाद संवाद दाता को नव नियुक्त विधायक असलम चौधरी ने बताया ये मेरी जीत नही पुरे विधान सभा वासियो को जीत है और कहा की जाति धर्म से ऊपर उठकर काम किया जायेगा सबको साथ लेकर विधान सभा में विकास कराया जायेगा ।
No comments:
Post a Comment
Aap tak crime news web channel . Aapka apna channel
Hamare web channel se judne ki liye sampark Kare.
Chief editor Aadil Siddique