मसूरी संघर्ष समिति ने एन.जी.टी व जी.डी.ए की मनमानी के खिलाफ की बैठक,
बैठक में सेकड़ो की तादाद में ग्रामीणों ने लिया भाग,
मसूरी । ग्राम मसूरी में हाईवे के दोनों ओर ग्रीन बेल्ट बनाने के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने स्थानीय दुकानदारों एवं मकान मालिकों को तत्काल अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी कर दिया है। प्रथम चरण में दिए गए नोटिस के द्वारा बचाओ में अपना पक्ष रखने का अवसर देकर विगत 8 दिसंबर की तिथि निश्चित की गई थी। उसके बाद 11 जनवरी को सुनवाई के बाद संतोषजनक जवाब न मिलने पर ढाई हजार लोगों को अतिक्रमण गिराने का फाइनल नोटिस देकर स्वयं ही स्थानीय अवैध निर्माण को हटाने का निर्देश दे दिया गया है। अन्यथा की स्थिति में जीडीए ने पचास हज़ार रुपये का जुर्माना तथा ढाई हजार रूपए प्रतिदिन अतिरिक्त अर्थदंड लगाने का नोटिस दे दिया। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण इन भू स्वामियों को कोई मुआवजा भी नहीं देगा। जिससे स्थानीय पीड़ित मकान मालिक व दुकानदारों में भय व भारी रोष व्याप्त है।
उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1973 की धारा 27 के अंतर्गत निर्माण गिराने के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने मसूरी परिक्षेत्र के लगभग ढाई हजार लोगों को नोटिस जारी किए हैं। योजना के अंतर्गत सड़क के दोनों और 60-60 मीटर बने अवैध निर्माण को हटाकर वर्ष 2021 तक ग्रीन बेल्ट महायोजना में पेड़ पौधे लगाए जाएंगे। जिससे प्रदेश का वायु प्रदूषण संतुलित हो सकेगा।
मसूरी संघर्ष समिति ने क्षेत्र में एक बैठक का आयोजन किया जिसमे सेकड़ो लोगो ने शिरकत कर आगे की रुपरेखा के बारे में विचार विमर्श किया ।बैठक को संबोधित करते हुए मुंशी नजर मोहम्मद ने कहा की मसूरी क्षेत्र आबादी क्षेत्र है एनजीटी व जीडीए का फैसला ग्रामीणों को उजाड़ने का फैसला है और बेरोजगारी इससे बढ़ जायेगी हमे इस फैसले से आपत्ति है अगर ऐसा हुआ तो ग्रामीणो में गुस्सा पनपना लाज़मी है व क्षेत्र का माहोल ख़राब होने का पूरा अंदेशा बन सकता है समिति के सदस्य जिलाधिकारी को एक मांग पत्र देकर अपनी समस्या से अवगत कराएंगे।
समिति के पदाधिकारी नासिर चौधरी ने जानकारी दी एन.एच.ए.आई दुवारा रोड चौड़ा करने के मामले में भी क्षेत्र के लोगो ने शासन प्रसाशन का पूरा सहयोग किया था यहां तक की अपनी मकान दुकान को खुद अपने ही हाथो तोडा गया था,मगर एक बार फिर एन.जी.टी व जी.डी.ए ने हरित पट्टी का मामला उठाकर ग्रामीणों का इम्तिहान लेने का प्रयास किया है मसूरी संघर्ष समिति के लोग व ग्रामीण केंद्र सरकार,उत्तर प्रदेश सरकार,एन.जी.टी,जी.डी.ए जिलाधिकारी को एक ज्ञापन के दुवारा अपनी से अवगत कराया जायेगा, बैठक हाजी नन्हे की अध्यक्षता में व
संचालन हाजी इमरान के दुवारा हुई
साथ मॆं मनोज गोयल ,जीत सिह ,लाला बिशन ,हरपाल ,डॉक्टर रफीक ,मिर्ज़ा फुरकान ,हाजी जूल्फिकार ,हाजी अहमद हसन ,चौधरी नासिर अली ,हाजी अली हसन ,ज़फरयाब ,मुंशी नज़र मुहम्मद ,हाजी इन्साफ अली ,चौधरी इसरार आदि के अलावा सैंकङो की तादाद में ग्रामीण मौजूद रहे ।
बैठक में सेकड़ो की तादाद में ग्रामीणों ने लिया भाग,
मसूरी । ग्राम मसूरी में हाईवे के दोनों ओर ग्रीन बेल्ट बनाने के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने स्थानीय दुकानदारों एवं मकान मालिकों को तत्काल अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी कर दिया है। प्रथम चरण में दिए गए नोटिस के द्वारा बचाओ में अपना पक्ष रखने का अवसर देकर विगत 8 दिसंबर की तिथि निश्चित की गई थी। उसके बाद 11 जनवरी को सुनवाई के बाद संतोषजनक जवाब न मिलने पर ढाई हजार लोगों को अतिक्रमण गिराने का फाइनल नोटिस देकर स्वयं ही स्थानीय अवैध निर्माण को हटाने का निर्देश दे दिया गया है। अन्यथा की स्थिति में जीडीए ने पचास हज़ार रुपये का जुर्माना तथा ढाई हजार रूपए प्रतिदिन अतिरिक्त अर्थदंड लगाने का नोटिस दे दिया। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण इन भू स्वामियों को कोई मुआवजा भी नहीं देगा। जिससे स्थानीय पीड़ित मकान मालिक व दुकानदारों में भय व भारी रोष व्याप्त है।
उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1973 की धारा 27 के अंतर्गत निर्माण गिराने के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने मसूरी परिक्षेत्र के लगभग ढाई हजार लोगों को नोटिस जारी किए हैं। योजना के अंतर्गत सड़क के दोनों और 60-60 मीटर बने अवैध निर्माण को हटाकर वर्ष 2021 तक ग्रीन बेल्ट महायोजना में पेड़ पौधे लगाए जाएंगे। जिससे प्रदेश का वायु प्रदूषण संतुलित हो सकेगा।
मसूरी संघर्ष समिति ने क्षेत्र में एक बैठक का आयोजन किया जिसमे सेकड़ो लोगो ने शिरकत कर आगे की रुपरेखा के बारे में विचार विमर्श किया ।बैठक को संबोधित करते हुए मुंशी नजर मोहम्मद ने कहा की मसूरी क्षेत्र आबादी क्षेत्र है एनजीटी व जीडीए का फैसला ग्रामीणों को उजाड़ने का फैसला है और बेरोजगारी इससे बढ़ जायेगी हमे इस फैसले से आपत्ति है अगर ऐसा हुआ तो ग्रामीणो में गुस्सा पनपना लाज़मी है व क्षेत्र का माहोल ख़राब होने का पूरा अंदेशा बन सकता है समिति के सदस्य जिलाधिकारी को एक मांग पत्र देकर अपनी समस्या से अवगत कराएंगे।
समिति के पदाधिकारी नासिर चौधरी ने जानकारी दी एन.एच.ए.आई दुवारा रोड चौड़ा करने के मामले में भी क्षेत्र के लोगो ने शासन प्रसाशन का पूरा सहयोग किया था यहां तक की अपनी मकान दुकान को खुद अपने ही हाथो तोडा गया था,मगर एक बार फिर एन.जी.टी व जी.डी.ए ने हरित पट्टी का मामला उठाकर ग्रामीणों का इम्तिहान लेने का प्रयास किया है मसूरी संघर्ष समिति के लोग व ग्रामीण केंद्र सरकार,उत्तर प्रदेश सरकार,एन.जी.टी,जी.डी.ए जिलाधिकारी को एक ज्ञापन के दुवारा अपनी से अवगत कराया जायेगा, बैठक हाजी नन्हे की अध्यक्षता में व
संचालन हाजी इमरान के दुवारा हुई
साथ मॆं मनोज गोयल ,जीत सिह ,लाला बिशन ,हरपाल ,डॉक्टर रफीक ,मिर्ज़ा फुरकान ,हाजी जूल्फिकार ,हाजी अहमद हसन ,चौधरी नासिर अली ,हाजी अली हसन ,ज़फरयाब ,मुंशी नज़र मुहम्मद ,हाजी इन्साफ अली ,चौधरी इसरार आदि के अलावा सैंकङो की तादाद में ग्रामीण मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment
Aap tak crime news web channel . Aapka apna channel
Hamare web channel se judne ki liye sampark Kare.
Chief editor Aadil Siddique