एंटी रेबीज वैक्सीन नही होने से मरीजो को हो रही परेशानी ।
मसूरी । डासना के स्वास्थ्य केंद्र में 25 फरवरी से एंटी रेबीज वैक्सीन न होने से मरीज परेशान , लोगो में आक्रोश।
गौरतलब है की डासना सरकारी हॉस्पिटल में 25 फरवरी से कुत्ते काटने के इंजेक्शन नही होने से क्षेत्र के लोगो को हो रही परेशानी,प्राप्त जानकारी के अनुसार हॉस्पिटल में मौजूद पीड़ित असलम ने बताया की उनके बेटे को कुत्ते ने काट लिया था जिसे लेकर हम डासना के सरकारी हॉस्पिटल पहुंचे तो वहा पर हमे बताया गया की 6 दिन से इंजेक्शन खत्म है दो तीन में आ जायेगे अब हम गाजियाबाद सरकारी हॉस्पिटल में एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवा रहे है ,
एक और पीड़िता असगरी बानो ने बताया की क्षेत्र में बंदरो ने आतंक मचा रखा है मेरे बेटे को बन्दर ने काट लिया था जिसे लेकर में हॉस्पिटल में इंजेक्शन लगवाने जाना पड़ता है पर अब हॉस्पिटल में इंजेक्शन न होने के कारण हम मजदूर लोग बाहर से इंजेक्शन नही खरीद सकते अब हमे व हमारे जैसे गरीब मजबूर लोग सुबह ही आ जाते है की इस आस में की क्या पता आज इंजेक्शन मिल जाये और हमारी मदद हो जाये ।
डासना सरकारी हॉस्पिटल के डॉक्टर के अनुसार 25 फरवरी को इंजेक्शन खत्म हो गये थे हमने लिखकर दे रखे है जल्द ही एंटी रेबीज इंजेक्शन हॉस्पिटल को मिल जायेंगे कभी कभी ऐसा हो जाता है की दवाईया खत्म हो जाती है जिन्हें आने में थोडा वख्त भी लग जाता है ।एंटी रेबीज इंजेक्शन आने के बाद दोबारा इसी तरह से मरीजो को कोई दिक्कत नही आयेगी ।
अब सवाल ये उठता है एंटी रेबीज इंजेक्शन नही लग पाने से मरीजो को सेप्टिक का भी खतरा बना रहता है अगर इस दौरान किसी मरीज के साथ कोई दुर्घटना हो जाये तो इसकी जिम्मेदारी किसकी विभाग की होगी ।
मसूरी । डासना के स्वास्थ्य केंद्र में 25 फरवरी से एंटी रेबीज वैक्सीन न होने से मरीज परेशान , लोगो में आक्रोश।
गौरतलब है की डासना सरकारी हॉस्पिटल में 25 फरवरी से कुत्ते काटने के इंजेक्शन नही होने से क्षेत्र के लोगो को हो रही परेशानी,प्राप्त जानकारी के अनुसार हॉस्पिटल में मौजूद पीड़ित असलम ने बताया की उनके बेटे को कुत्ते ने काट लिया था जिसे लेकर हम डासना के सरकारी हॉस्पिटल पहुंचे तो वहा पर हमे बताया गया की 6 दिन से इंजेक्शन खत्म है दो तीन में आ जायेगे अब हम गाजियाबाद सरकारी हॉस्पिटल में एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवा रहे है ,
एक और पीड़िता असगरी बानो ने बताया की क्षेत्र में बंदरो ने आतंक मचा रखा है मेरे बेटे को बन्दर ने काट लिया था जिसे लेकर में हॉस्पिटल में इंजेक्शन लगवाने जाना पड़ता है पर अब हॉस्पिटल में इंजेक्शन न होने के कारण हम मजदूर लोग बाहर से इंजेक्शन नही खरीद सकते अब हमे व हमारे जैसे गरीब मजबूर लोग सुबह ही आ जाते है की इस आस में की क्या पता आज इंजेक्शन मिल जाये और हमारी मदद हो जाये ।
डासना सरकारी हॉस्पिटल के डॉक्टर के अनुसार 25 फरवरी को इंजेक्शन खत्म हो गये थे हमने लिखकर दे रखे है जल्द ही एंटी रेबीज इंजेक्शन हॉस्पिटल को मिल जायेंगे कभी कभी ऐसा हो जाता है की दवाईया खत्म हो जाती है जिन्हें आने में थोडा वख्त भी लग जाता है ।एंटी रेबीज इंजेक्शन आने के बाद दोबारा इसी तरह से मरीजो को कोई दिक्कत नही आयेगी ।
अब सवाल ये उठता है एंटी रेबीज इंजेक्शन नही लग पाने से मरीजो को सेप्टिक का भी खतरा बना रहता है अगर इस दौरान किसी मरीज के साथ कोई दुर्घटना हो जाये तो इसकी जिम्मेदारी किसकी विभाग की होगी ।
No comments:
Post a Comment
Aap tak crime news web channel . Aapka apna channel
Hamare web channel se judne ki liye sampark Kare.
Chief editor Aadil Siddique