Wednesday, 22 March 2017

बूचड़खानों को किसी भी कीमत पर नहीं चलने दिया जायेगा . कृषि व् जल संशाधन मंत्री संजीव बालियान ​

बूचड़खानों को किसी भी कीमत पर नहीं चलने दिया जायेगा ----- संजीव बालियान 
Reported Anuj Chaudhary garh hapur 


जनपद हापुड़ की तहसील  गढ़मुक्तेश्वर में स्थित तीर्थनगरी ब्रजघाट में नमामि गंगे के एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि केंद्र के कृषि व् जल संशाधन मंत्री संजीव बालियान  रहे। जिन्होंने गंगा पर सफाई की बात कहते हुए वहां मौजूद सभी लोगो को गंगा को स्वछ रखने की परतिज्ञा भी दिलाई। जिसके बाद उन्होंने गंगा घाट  और शवकर ग्रह पर काम शुरू ने होने पर जनपद के आला अधिकारियों को कड़ी फटकार लगते हुए शीध्र गंगा घाट पर काम शीघ्र कार्य  शुरू करने की कड़ी हिदायत दी। उसके बाद उन्होंने कहा की बिना परमिशन के बूचड़खानों को किसी भी कीमत पर नहीं चलने दिया जायेगा। 

बूचड़खानों को किसी भी कीमत पर नहीं चलने दिया जायेगा .  कृषि व् जल संशाधन मंत्री संजीव बालियान 

No comments:

Post a Comment

Aap tak crime news web channel . Aapka apna channel
Hamare web channel se judne ki liye sampark Kare.
Chief editor Aadil Siddique