Tuesday, 7 March 2017

,एक तरफा प्यार में एक आशिक ने पहले एक युवती को गोली मारकर मौत के घाट उतारा फिर खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया

एम जे चौधरी

 गाजियाबाद । जनपद में एक ऐसा मामला सामने आया की आप भी सुनकर हैरान हो जायेंगे ,एक तरफा प्यार में एक आशिक ने पहले एक युवती को गोली मारकर मौत के घाट उतारा फिर खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया ये दिल दहलाने वाली घटना गाजियाबाद के विजय नगर इलाके की है ।

अस्पताल में बिखरा हुआ ये खून यहाँ हुई दिल दहला देने वाली वारदात को खुद ही बयां कर रहा है। विजयनगर के प्रताप विहार स्थित  एक निजी अस्पताल में सरेशाम एक युवक बॉबी हाथ में तमंचा लिए घुसा और अस्पताल में मौजूद ज्योति नामक युवती के सीने पर गोली चला दी । इससे पहले की वहाँ मौजूद लोग कुछ समझ पाते आरोपी बॉबी ने खुद को भी गोली मार ली। आपको बता दे की एक निजी अस्पताल में काम करने वाली युवती की एक सिर फिरे आशिक ने हॉस्पिटल में ही गोली मारकर हत्या कर दी और खुद को भी गोली मार कर सुसाइड कर लिया जिसमे युवती की मौके पर ही मौत हो गयी, आरोपी लड़के की इलाज के दौरान हॉस्पिटल में मौत हो गयी। प्रत्यक्षदर्शीयो ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। वहीँ मृतक ज्योति के परिजनों का कहना है की आरोपी बॉबी उन्ही की गली का रहने वाला है । बॉबी ने क्यों इस वारदात को अंजाम दिया उन्हें भी नहीं पता वारदात के समय बॉबी के साथ 2 युवक और थे जोकि गोली चलने के बाद मौके से फरार हो गए।

वहीँ अस्पताल में हुई इस घटना से पुलिस भी तुरंत हरकत में आ गई और मौके पर पहुँच ज्योति के शव को पोस्टमार्टम भेज घायल बॉबी को अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ उसकी मौत हो ।गयी।बॉबी ने इस घटना को क्यों अंजाम दिया इसका जवाब हालांकि अभी खुद पुलिस के पास भी नहीं है,पुलिस अभी घटना के असल कारणों की जांच करने की बात कह रही है।

दिन दहाड़े इस घटना से क्षेत्र में पुलिस की पोल तो खोलकर रख ही दी ,कही न कही हॉस्पिटल पर भी प्रश्नचिन्ह लगता है क्योकि एक युवक तमंचा लेकर हॉस्पिटल में घुस जाता है और हॉस्पिटल के सीसीटीवी कैमरे भी खराब नजर आ रहे है । हालांकि पुलिस और परिजन अभी भी हत्या और आत्महत्या की वजह से अंजान होने की बात कर रहे हैं मगर जिस तरह बॉबी ने हत्या के बाद आत्हत्या कर ली उससे पूरा मामला कही ना कही प्रेम प्रसंग या एक तरफ़ा प्यार का लग रहा है।हत्या और आत्महत्या के पीछे की असल वजह तो अब पुलिस की जांच के बाद ही पता चल पायेगी।

No comments:

Post a Comment

Aap tak crime news web channel . Aapka apna channel
Hamare web channel se judne ki liye sampark Kare.
Chief editor Aadil Siddique