Friday, 3 March 2017

फ़ाइलो में गुम गरीबो के अरमान .समाज कल्याण विभाग की लापरवाही के चलते भटकते लाभार्थी

फ़ाइलो में गुम गरीबो के अरमान
Reported Neeraj Mishra bureau Chief ---------------------------------------------
समाज कल्याण विभाग की लापरवाही के चलते भटकते लाभार्थी
-------------------------------------------------
चित्रकूट -जिला समाज कल्याण विभाग में पेंशन, छात्रवृति समेत कई दस्तावेजों के दबे होने के कारण हजारों लाभार्थियो के अरमानो मे पानी फ़िरा रहता है l जिस पर समाज कल्याण अधिकारी भी कोई ध्यान नहीं देते हैं l
समाज कल्याण विभाग में समाजवादी पेंशन योजना, बीमारी, शादी अनुदान और छात्रवृति समेत कई दस्तावेज हैं जो दबा दिये जाते हैं
ग्रामीण क्षेत्रों से आये हुये लाभार्थियो से विभाग में मनमाना पैसा वसूला जा रहा है l लाभार्थियो से पैसा लेना आम बात हो गयी है जो लाभार्थी पैसा दे देते हैं उनका काम जल्दी हो जाता है और जो लाभार्थी पैसा देने मे असमर्थ है वह कार्यालय के चक्कर लगाते नजर आते हैं l जिले मे कई ऎसे लाभार्थी हैं जो जीवित हो हैं लेकिन अधिकारियो द्वारा मृतक घोषित कर दिया जाता है l कई लाभार्थियो को कभी खाता संख्या गलत होने का बहाना करके मनमाना पैसा लिया जा रहा है l
सरकार गरीबो की मदद के लिए सैकड़ों योजनाये तो संचालित कर रही है लेकिन विभागीय अधिकारियो की लापरवाही के चलते योजनाये सही ढन्ग से नहीं संचालित हो पा रही हैं l समाज कल्याण विभाग में बैठे अधिकारियो को किसी भी प्रकार डर नहीं है l
जिले के आला अधिकारियों की तरफ़ से कोई ठोस कार्यवाही नहीं किये जाने के कारण समाज कल्याण विभाग अवैध वसूली का अड्डा बनता जा रहा है l


No comments:

Post a Comment

Aap tak crime news web channel . Aapka apna channel
Hamare web channel se judne ki liye sampark Kare.
Chief editor Aadil Siddique