बिजली विभाग की दबंगई,दो दिन से पुरे गांव की बिजली काटी किसान हताश व परेशान ग्रामीणों में जबर जस्ट आक्रोस ।
जब तक गांव वाले 30 प्रतिसत बिल जमा नही करेंगे जब तक नही जोड़ी जायेगी लाइट : अधिशासी अभियंता
अजय कुमार ओझा
Exclusive
मसूरी । उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य मंत्री जहां गांव गांव शहर शहर बिजली देने की बात करते है वही प्रदेश सरकार के नुमाइंदे सरकार की किरकिरी कराने पर तुले है ।
गौरतलब है की ताजा मामला गाजियाबाद के सदर तहसील व मसूरी थाना क्षेत्र के एक गांव निडोरी का है ये गांव किसान बहुल गांव है और ज्यादातर लोग मजदुर किस्म के है जिनका गुजारा रोज का कमाना रोज का खाना है ।
इस गांव में दो दिन से बिजली विभाग की दबंगई और हट मर्जी के चलते पुरे गांव की ही बिजली काट कर किसानो के जख्म पर नमक छिड़कने का काम किया है एक और जहा ओले के साथ बारिस पड़ने से किसानो की फसल बर्बाद हो गई वही दूसरी तरफ बिजली विभाग के आलाधिकारियों की मन मर्जी से पुरे गांव की बिजली काटने से गांव में हाहाकार मचा है । संवाददाता ने मोके पर पहुँच कर जाना किसानो का दुःख किसानो ने बताया की रिजवान ने बताया की दो दिन बिजली नही आने से बहुत परेशानी हो रही है एक तो ओले बरसात ने फसल को काफी नुकशान हुआ है हम अभी बिजली बिल जमा कराने में असमर्थ है ।
ग्राम प्रधानपति रियाजुदीन ने बताया की करीब 48 घण्टे से बिजली ना आने से जब ग्रामीण बिजली ऑफिस गये तो बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता ने दो टूक बोल दिया जब तक बिजली बिल जमा नही होंगे तबतक गांव की बिजली नही जोड़ी जायेगी अब ऐसे में मजदुर,मजबूर किसान जिलाधिकारी, विधुत मंत्री, एसडीएम व मुख्य मंत्री को शिकायती पत्र देने की बात कर रहे है अगर यहाँ भी कोई सुनवाई नही हुई तो किसी बड़ी रणनिति पर विचार कर रहे है ।
अधिशासी अभियंता अजय कुमार ओझा ने बताया की निडोरी गांववासियो पर विधुत विभाग का लगभग 65 लाख रुपये बकाया है और लगभग 365 बिजली कनेक्शन है और बीस प्रतिसत किसान ही बिजली बिल जमा करते है जबतक तीस प्रतिसत लोग बिल जमा नही करेंगे तब तक बिजली नही जोड़ी जायेगी , कई बार लोगो को नोटिस भी दिया कई लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज भी कराया है व गांव में कैम्प भी लगाया गया था पर लोग बिल जमा करने को तैयार नही हुए अब हमारे पास इसके अलावा कोई चारा ही नही बचा था।
वाही कुछ किसानो का कहना है की हमारा बिल कभी लेट जमा नही होता । हमारी गलती क्या है जब हमारी भी बिजली काट दी अब हम किस्से शिकायत करे
एसडीओ नितिन गुप्त ने बताया की गांव के लोगो को कई बार चेतावनी भी
दी पर इनपर कोई असर नही पड़ा अब इसके अलावा कोई चारा नही बचा है ।
बड़ा सवाल दस हजार से अधिक गांव की आबादी जिस तरह से विद्युत विभाग ने दो दिन से पुरे गांव की बिजली काटकर ग्रमीणों को अँधेरे में कर दिया जवाब देही किसकी होगी ।
जब तक गांव वाले 30 प्रतिसत बिल जमा नही करेंगे जब तक नही जोड़ी जायेगी लाइट : अधिशासी अभियंता
अजय कुमार ओझा
Exclusive
मसूरी । उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य मंत्री जहां गांव गांव शहर शहर बिजली देने की बात करते है वही प्रदेश सरकार के नुमाइंदे सरकार की किरकिरी कराने पर तुले है ।
गौरतलब है की ताजा मामला गाजियाबाद के सदर तहसील व मसूरी थाना क्षेत्र के एक गांव निडोरी का है ये गांव किसान बहुल गांव है और ज्यादातर लोग मजदुर किस्म के है जिनका गुजारा रोज का कमाना रोज का खाना है ।
इस गांव में दो दिन से बिजली विभाग की दबंगई और हट मर्जी के चलते पुरे गांव की ही बिजली काट कर किसानो के जख्म पर नमक छिड़कने का काम किया है एक और जहा ओले के साथ बारिस पड़ने से किसानो की फसल बर्बाद हो गई वही दूसरी तरफ बिजली विभाग के आलाधिकारियों की मन मर्जी से पुरे गांव की बिजली काटने से गांव में हाहाकार मचा है । संवाददाता ने मोके पर पहुँच कर जाना किसानो का दुःख किसानो ने बताया की रिजवान ने बताया की दो दिन बिजली नही आने से बहुत परेशानी हो रही है एक तो ओले बरसात ने फसल को काफी नुकशान हुआ है हम अभी बिजली बिल जमा कराने में असमर्थ है ।
ग्राम प्रधानपति रियाजुदीन ने बताया की करीब 48 घण्टे से बिजली ना आने से जब ग्रामीण बिजली ऑफिस गये तो बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता ने दो टूक बोल दिया जब तक बिजली बिल जमा नही होंगे तबतक गांव की बिजली नही जोड़ी जायेगी अब ऐसे में मजदुर,मजबूर किसान जिलाधिकारी, विधुत मंत्री, एसडीएम व मुख्य मंत्री को शिकायती पत्र देने की बात कर रहे है अगर यहाँ भी कोई सुनवाई नही हुई तो किसी बड़ी रणनिति पर विचार कर रहे है ।
अधिशासी अभियंता अजय कुमार ओझा ने बताया की निडोरी गांववासियो पर विधुत विभाग का लगभग 65 लाख रुपये बकाया है और लगभग 365 बिजली कनेक्शन है और बीस प्रतिसत किसान ही बिजली बिल जमा करते है जबतक तीस प्रतिसत लोग बिल जमा नही करेंगे तब तक बिजली नही जोड़ी जायेगी , कई बार लोगो को नोटिस भी दिया कई लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज भी कराया है व गांव में कैम्प भी लगाया गया था पर लोग बिल जमा करने को तैयार नही हुए अब हमारे पास इसके अलावा कोई चारा ही नही बचा था।
वाही कुछ किसानो का कहना है की हमारा बिल कभी लेट जमा नही होता । हमारी गलती क्या है जब हमारी भी बिजली काट दी अब हम किस्से शिकायत करे
एसडीओ नितिन गुप्त ने बताया की गांव के लोगो को कई बार चेतावनी भी
दी पर इनपर कोई असर नही पड़ा अब इसके अलावा कोई चारा नही बचा है ।
बड़ा सवाल दस हजार से अधिक गांव की आबादी जिस तरह से विद्युत विभाग ने दो दिन से पुरे गांव की बिजली काटकर ग्रमीणों को अँधेरे में कर दिया जवाब देही किसकी होगी ।
No comments:
Post a Comment
Aap tak crime news web channel . Aapka apna channel
Hamare web channel se judne ki liye sampark Kare.
Chief editor Aadil Siddique