कोतवाली क्षेत्र में पुलिस की नाक के नीचे होता है जुआ
● सुबह 11 बजे होता है शुरू और चलता है देर रात तक
शाहजहांपुर ब्यूरो चीफ
मो०राशिद इदरीसी
● कोतवाली क्षेत्र में पुलिस की नाक के नीचे होता है जुआ
● सुबह 11 बजे होता है शुरू और चलता है देर रात तक
●गर्रा शमशान के वर्कशाप के पीछे होते लाखो के वारे न्यारे ■ शाहजहापुर थाना कोतवाली वैसे तो हमेशा अबैध कार्यो के लिए चर्चित रहता है लेकिन इस समय गर्रा शमशान के पास हो रहा एक जुआ चर्चा का केंद्र बना हुआ है बरेली मोड चौकी अब तक काफी शुर्खिया बटोर चुकि है जिसमे जुआँ ही नही खनन स्मैक व कच्ची शाराब के कारोबारी रोज शाम चौकियों सलामी देने आते है ! और क्षेत्र के लोगो कि माने तो शाम होते ही व्यवसाय होता है ! शुरू खास कर वहा पर थाना कोतवाली की दो चौकियों के पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगी रहती है जिस कारण पुलिस ना मालूम हो ऐसा असम्भव प्रतीत होता है क्षेत्र का व्यक्ति इस जुए के वारे में जानता है तो पुलिस को क्यों नही मालूम यह बात कोतवाली पुलिस की कार्यशैली पर सबलिया निशान लगाती है ।
आज इस जुए को करीब से देखने का अवसर मिला तो पता चला की शहर सहित आस पास के ग्रामीण भी यहाँ आकर अपनी किस्मत आज़माते है और यह भी अनुमान लगाया गया कि इस जुए में प्रतिदिन 15 से 20लाख रुपये का खेल होता है मौके से कुछ फोटो भी लिए जो समाचार के साथ डाल रहा हु इसके बारे में जब जानकारी जुटाई तो पता चला की इस जुए का संचालन अब्दुल्लागंज थाना कोतवाली का भाई जी और इसी थाना क्षेत्र के मोहल्ला बड़ी बिसरात का रहने वाला लाला रामलाल कर रहा है और जुआरियो से उनका कहना है कि यहाँ कोई नही आयेगा इसका चढ़ावा प्रतिदिन चढ़ा दिया जाता है । अब देखना है वह चढ़ावा कहा जाता है ।
● सुबह 11 बजे होता है शुरू और चलता है देर रात तक
शाहजहांपुर ब्यूरो चीफ
मो०राशिद इदरीसी
● कोतवाली क्षेत्र में पुलिस की नाक के नीचे होता है जुआ
● सुबह 11 बजे होता है शुरू और चलता है देर रात तक
●गर्रा शमशान के वर्कशाप के पीछे होते लाखो के वारे न्यारे ■ शाहजहापुर थाना कोतवाली वैसे तो हमेशा अबैध कार्यो के लिए चर्चित रहता है लेकिन इस समय गर्रा शमशान के पास हो रहा एक जुआ चर्चा का केंद्र बना हुआ है बरेली मोड चौकी अब तक काफी शुर्खिया बटोर चुकि है जिसमे जुआँ ही नही खनन स्मैक व कच्ची शाराब के कारोबारी रोज शाम चौकियों सलामी देने आते है ! और क्षेत्र के लोगो कि माने तो शाम होते ही व्यवसाय होता है ! शुरू खास कर वहा पर थाना कोतवाली की दो चौकियों के पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगी रहती है जिस कारण पुलिस ना मालूम हो ऐसा असम्भव प्रतीत होता है क्षेत्र का व्यक्ति इस जुए के वारे में जानता है तो पुलिस को क्यों नही मालूम यह बात कोतवाली पुलिस की कार्यशैली पर सबलिया निशान लगाती है ।
आज इस जुए को करीब से देखने का अवसर मिला तो पता चला की शहर सहित आस पास के ग्रामीण भी यहाँ आकर अपनी किस्मत आज़माते है और यह भी अनुमान लगाया गया कि इस जुए में प्रतिदिन 15 से 20लाख रुपये का खेल होता है मौके से कुछ फोटो भी लिए जो समाचार के साथ डाल रहा हु इसके बारे में जब जानकारी जुटाई तो पता चला की इस जुए का संचालन अब्दुल्लागंज थाना कोतवाली का भाई जी और इसी थाना क्षेत्र के मोहल्ला बड़ी बिसरात का रहने वाला लाला रामलाल कर रहा है और जुआरियो से उनका कहना है कि यहाँ कोई नही आयेगा इसका चढ़ावा प्रतिदिन चढ़ा दिया जाता है । अब देखना है वह चढ़ावा कहा जाता है ।
No comments:
Post a Comment
Aap tak crime news web channel . Aapka apna channel
Hamare web channel se judne ki liye sampark Kare.
Chief editor Aadil Siddique