Monday, 20 March 2017

बिजली के ट्रांसफार्मर की चपेट में आकर मासूम झुलसा, हालत गंभीर

बिजली के ट्रांसफार्मर की चपेट में आकर मासूम झुलसा, हालत गंभीर ।


गाजियाबाद । मसूरी थाना क्षेत्र के गांव निडोरी में एक सात वर्षीय मासूम घर के बाहर खेलते हुए बिजली के ट्रांसफार्मर की चपेट में आकर झुलस गया लोगो दुवारा आनन फ़ानन में पिलखुवा के एक हॉस्पिटल में एडमिट कराया जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है परिजनों ने लगाया बिजली विभाग पर आरोप ।
            गौरतलब है की निडोरी गांव में बस अड्डे पर रहीसुदीन पुत्र वहीद का मकान है और उनके घर के बाहर ही बिजली का ट्रांसफार्मर लगा है रहीसुदीन ने बताया की काफी समय से बिजली विभाग से इसे हटाने की शिकायत पिलखुवा ऑफिस में चुके है पर बिजली विभाग की कान पर जु नही रैगती रविवार को शाम करीब छः सात बजे सात वर्षीय रिहान घर के बाहर खेल रहा था की अचानक उसके हाथ से निचे को झुके बिजली के तार से टकरा गया और उसे बिजली ने जोर का झटका मारकर पकड़ लिया जिससे बस स्टेण्ड पर खड़े लोगो ने सौर मचा दिया और ग्रामीणों की भीड़ ने जैसे तैसे करके उसे बिजली के तार से छुड़ाया मासूम की हालत गंभीर बनी हुई है जिसे ग्रामीणों की सहायता से पिलखुवा के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है ।
ग्राम प्रधान पति रियाजुदीन ने बताया की मजदुर रहीसुदीन के सात वर्षीय पुत्र रिहान को बिजली विभाग की लापरवाही के चलते हालत गंभीर बनी हुई है कई बार पिलखुवा बिजली ऑफिस पर ट्रांसफर बदलवाने की शिकायत करी जा चुकी है पर उनका कहना है की घर के बाहर लगा बिजली का ट्रांसफर हटाने पर उसका जो खर्चा आएगा उसे ग्रामीणों या गृहस्वामी को ही वहन करना पड़ेगा अब एक गरीब मजदुर इतना खर्चा कैसे वहन कर पायेगा जबकि बिजली के ट्रांसफर को घर के बाहर हटाने की जिम्मेदारी बिजली विभाग की बनती है पहले भी इस ट्रांसफर से एक दो लोग बिजली की चपेट मेंआ चुके है पीड़ित अब बिजली विभाग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की बात कर रहा है ।
         इंस्पेक्टर दिनेश सिंह ने बताया की किसी बच्चे के बिजली के ट्रांसफर की चपेट में आने की सुचना मिली है अभी किसी ने तहरीर नही दी है तहरीर मिलने के बाद ही कोई कार्यवाही की जायेगी।

No comments:

Post a Comment

Aap tak crime news web channel . Aapka apna channel
Hamare web channel se judne ki liye sampark Kare.
Chief editor Aadil Siddique