Thursday, 30 March 2017

,प्रधानमन्त्री के तरफ से भेजे गये पत्र मुख्य मन्त्री कार्यालय पहुचा लेकिन अभी तक पिड़ित के इलाज की ब्यवस्था नही

प्रधानमन्त्री के तरफ से भेजे गये पत्र मुख्य मन्त्री कार्यालय पहुचा लेकिन अभी तक पिड़ित के इलाज की ब्यवस्था नही

सुलतानपुर कादीपुर हरिशंकर सोनी की रिपोर्ट


आर्थिक तंगी से जूझ रहा गरीब परिवार इलाज की खर्च उठाने  की आस लगाये बैठा रामअवतार का परिवार,  गरीबी से बुरा हाल अपने शुभ चिन्तको द्वारा कहे जाने पर पिड़ित परिवार ने लगाई प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी से इलाज की गुहार ,प्रधानमन्त्री के तरफ से भेजे गये पत्र मुख्य मन्त्री कार्यालय पहुचा लेकिन अभी तक पिड़ित के इलाज की ब्यवस्था नही होने कारण दिन ब,दिन पिड़ित की हालत हो रही खराब आर्थिक तंगी के चलते एक गरीब परिवार महंगी जाचे व,महगी दवा होने के कारण अपना इलाज करवाने मे असमर्थ परिवार जिलाधिकारी से लेकर मुख्य मन्त्री तक लगाया गुहार बताते चले ये मामला खुशामदपुर पोस्ट रूपईपुर थाना अखन्डनगर जनपद सुलतानपुर के स्थाई निवासी रामअवतार पुत्र हरिलाल उम्र पैतालिस साल जो कि गंभीर रोग से पिड़ित है रामअवतार की दोनो किडनी फेल होने के कारण परिवार वालो पर टूटा गमो का पहाड़ रामअवतार मौर्य की चार पुत्री है,रीमा उम्र24,खुश्बु उम्र 22,अन्जनी उम्र 19,गरिमा उम्र 17,व,एक पुत्र अमित जोकि महज बारह वर्ष का पुत्र जोकि प्राथमिक बिद्यालय मे कच्छा तीन का छात्र है कर्ज मे डूबा परिवार कहा से लाये पैसा जिससे उसका इलाज हो सके माली हालत ठीक नही होने के कारण रिश्तेदार भी कतराते नजर आ रहे है,पिड़ित का पोर्टल नम्बर है PMOPG/E/2017/0133604है अगर समय रहते इलाज नही मिला तो पिड़ित परिवार की आशियाना उजड़ते समय नही लगेगा,

Wednesday, 29 March 2017

टी.एम.आई कोच के कर्मचारी के Atm से ठगों ने उड़ाये 25 हजार रुपये।

टी.एम.आई कोच के कर्मचारी के Atm से ठगों ने उड़ाये 25 हजार रुपये।


मसूरी। थाना क्षेत्र के गांव निडोरी निवासी सलीम पुत्र अख्तर के एटीएम से ठगों ने उड़ाये 25 हजार रुपए।गौरतलब है 50 वर्षीय सलीम पुत्र मोहम्मद अख्तर निवासी निडोरी किसी काम से ऑटो में बैठकर गांव से मसूरी आ रहे थे जिस ऑटो में बैठे थे उसी ऑटो में दो तीन युवक और भी बैठे थे पीड़ित सलीम जब ऑटो से मसूरी में उतरे तो उनका पर्स गायब था पर्स में 11सो रुपये नगद, पेन कार्ड,वोटर कार्ड व एच.डी.ऍफ़.सी बैंक का ए.टी.एम कार्ड भी था। पीड़ित सलीम ने बताया की दारुहैडा हरियाणा में टी.एम.आई कोच लिमिटेड में बतौर सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत हू , जब में वापस दूसरा ऑटो पकड़कर गांव जा रहे था तो करीब पन्द्रह मिनट बाद ही मेरे मोबाइ पर मेसेज आया की मसूरी क्षेत्र के ही दो एटीएम मशीन से पहले 24 हजार रुपये दोबारा एक हजार रुपये निकाल लिये गये है मेने थाने में अज्ञात साइबर क्राइम करने वाले लोगो के खिलाफ तहरीर दे दी है ।पुलिस ने बताया की पीड़ित की तहरीर मिल गई है एटीएम से फुटेज मंगाकर आरोपियों की तलास कराई जाएगी जल्द ही मामले को खोल दिया जायेगा।

मसूरी संघर्ष समिति ने एन.जी.टी व जी.डी.ए की मनमानी के खिलाफ की बैठक,

मसूरी संघर्ष समिति ने एन.जी.टी व जी.डी.ए की मनमानी के खिलाफ की बैठक,

बैठक में सेकड़ो की तादाद में ग्रामीणों ने लिया भाग,

मसूरी । ग्राम मसूरी में हाईवे के दोनों ओर ग्रीन बेल्ट बनाने के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने स्थानीय दुकानदारों एवं मकान मालिकों को तत्काल अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी कर दिया है। प्रथम चरण में दिए गए नोटिस के द्वारा बचाओ में अपना पक्ष रखने का अवसर देकर विगत 8 दिसंबर की तिथि निश्चित की गई थी। उसके बाद 11 जनवरी को सुनवाई के बाद संतोषजनक जवाब न मिलने पर ढाई हजार लोगों को अतिक्रमण गिराने का फाइनल नोटिस देकर स्वयं ही स्थानीय अवैध निर्माण को हटाने का निर्देश दे दिया गया है। अन्यथा की स्थिति में जीडीए ने पचास हज़ार रुपये का जुर्माना तथा ढाई हजार रूपए प्रतिदिन अतिरिक्त अर्थदंड लगाने का नोटिस दे दिया। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण इन भू स्वामियों को कोई मुआवजा भी नहीं देगा। जिससे स्थानीय पीड़ित मकान मालिक व दुकानदारों में भय व भारी रोष व्याप्त है।
         उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1973 की धारा 27 के अंतर्गत निर्माण गिराने के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने मसूरी परिक्षेत्र के लगभग ढाई हजार लोगों को नोटिस जारी किए हैं। योजना के अंतर्गत सड़क के दोनों और 60-60 मीटर बने अवैध निर्माण को हटाकर वर्ष 2021 तक ग्रीन बेल्ट महायोजना में पेड़ पौधे लगाए जाएंगे। जिससे प्रदेश का वायु प्रदूषण संतुलित हो सकेगा।
            मसूरी संघर्ष समिति ने क्षेत्र में एक बैठक का आयोजन किया जिसमे सेकड़ो लोगो ने शिरकत कर आगे की रुपरेखा के बारे में विचार विमर्श किया ।बैठक को संबोधित करते हुए मुंशी नजर मोहम्मद ने कहा की मसूरी क्षेत्र आबादी क्षेत्र है एनजीटी व जीडीए का फैसला ग्रामीणों को उजाड़ने का फैसला है और बेरोजगारी इससे बढ़ जायेगी हमे इस फैसले से आपत्ति है अगर ऐसा हुआ तो ग्रामीणो में गुस्सा पनपना लाज़मी है व क्षेत्र का माहोल ख़राब होने का पूरा अंदेशा बन सकता है समिति के सदस्य जिलाधिकारी को एक मांग पत्र देकर अपनी समस्या से अवगत कराएंगे।
              समिति के पदाधिकारी नासिर चौधरी ने जानकारी दी एन.एच.ए.आई दुवारा रोड चौड़ा करने के मामले में भी क्षेत्र के लोगो ने शासन प्रसाशन का पूरा सहयोग किया था यहां तक की अपनी मकान दुकान को खुद अपने ही हाथो तोडा गया था,मगर एक बार फिर एन.जी.टी व जी.डी.ए ने हरित पट्टी का मामला उठाकर ग्रामीणों का इम्तिहान लेने का प्रयास किया है मसूरी संघर्ष समिति के लोग व ग्रामीण केंद्र सरकार,उत्तर प्रदेश सरकार,एन.जी.टी,जी.डी.ए जिलाधिकारी को एक ज्ञापन के दुवारा अपनी से अवगत कराया जायेगा, बैठक हाजी नन्हे की अध्यक्षता में व
संचालन हाजी इमरान के दुवारा हुई
साथ मॆं मनोज गोयल ,जीत सिह ,लाला बिशन ,हरपाल ,डॉक्टर रफीक ,मिर्ज़ा फुरकान ,हाजी जूल्फिकार ,हाजी अहमद हसन ,चौधरी नासिर अली ,हाजी अली हसन ,ज़फरयाब ,मुंशी नज़र मुहम्मद ,हाजी इन्साफ अली ,चौधरी इसरार आदि के अलावा सैंकङो की तादाद में ग्रामीण मौजूद रहे ।

Tuesday, 28 March 2017

पुलिस कर्मियो के हुए थोक में तबादले तीन साल से एक ही थाने में जमे बैठे 607 पुलिस कर्मियो का किया तबादला

पुलिस कर्मियो के हुए थोक में तबादले ।

पप्पू खान
------------
गाजियाबाद।
एस.एस.पी दीपक कुमार ने कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिये जनपद में तीन साल से एक ही थाने में जमे बैठे 607 पुलिस कर्मियो का किया तबादला

नेशनल हाइवे बना मौत का सफर मसूरी क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर दो दिन में सड़क दुर्घटना में मौते होने से क्षेत्र मे गमगीन माहोल।

नेशनल हाइवे बना मौत का सफर

मसूरी क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर दो दिन में सड़क दुर्घटना में मौते होने से क्षेत्र मे गमगीन माहोल।

एम जे चौधरी
----------------
गाजियाबाद । मसूरी क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर दो दिन पूर्व शनिवार को दो स्कूटीयो के आपस में जोरदार टक्कर होने पर एक स्कूटी सवार सीसपाल पुत्र रामपाल निवासी भूड़गड़ी की मौक़े पर मोत के बाद सोमवार को दूसरे स्कूटी सवार नदीम पुत्र यासीन निवासी सैना हापुड़ व बीती रात्रि संतराम पुत्र भगत सिंह की बुलट मोटर साइकल से टकराने से मोत से लोग दहसत में है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के भूड़गड़ मोड़ पर शनिवार को रात करीब साढ़े आठ बजे मसूरी से डासना शादी में शरीक होने आ रहे नदीम पुत्र यासीन निवासी सैना सिम्भावली हापुड़ की स्कूटी भूड़गड़ी निवासी सिसपाल पुत्र रामपाल निवासी भूड़गड़ी थाना मसूरी रोग साइड से तेज़ रफ़्तार से आते हुए टकरा गई जिसमे सिसपाल की मोके पर ही मौत हो गई वही स्कूटी सवार दूसरे युवक नदीम पुत्र यासीन की अगले दिन इलाज के दौरान दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में मौत होने के सदमे से क्षेत्र के उभरे भी नही थे की रविवार की रात्रि में एहसान रेस्टोरेंट में गार्ड की जॉब करने वाले संतराम पुत्र भगत सिंह निवासी औरैया को मयूर विहार दिल्ली पुलिस में तैनात सिपाही तेज़ रफ़्तार बुलट बाइक से टक्कर मार दी जिससे उसकी हॉस्पिटल में ले जाते हुए मौत हो गई ।
पुलिस ने बताया की दोनों स्कूटी सवार की मोत व गार्ड की मोत सड़क दुर्घटना में हुई है तीनों मृतको का अलग अलग पंचनामा भरकर बॉडी को पोस्ट मार्टम को भेज दिया था और तीनो ही मामलो में मुकदमा पंजीकृत कर जाँच की जा रही है।

Sunday, 26 March 2017

थाना हाफिजपुर पुलिस द्वारा शातिर लूटेरे गिरफ्तार, कब्जे से चाकू, तमंचा मय कारतूस, अपाचे मोटरसाईकिल तथा लूट गये हजारोें रूपये की नगदी बरामदः-

थाना हाफिजपुर पुलिस द्वारा शातिर लूटेरे गिरफ्तार, कब्जे से चाकू, तमंचा मय कारतूस, अपाचे मोटरसाईकिल तथा लूट गये हजारोें रूपये की नगदी बरामदः-


            श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश एंव निर्देशानुसार जनपद में सक्रिय वाहन लूटेरो/चोरों की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश व क्षेत्राधिकारी पिलखुवा के कुशल पर्यवेक्षण मंेप्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार व स्वाट टीम प्रभारी मय हमराही फोर्स के चैकिंग के दौरान चैकी ब्रजनाथपुर के सामने मुखविर की सूचना पर दिनांक 24.03.2017 को समय करीब 18ः10 बजे दो व्यक्तियों को मय एक सफेद अपाचे मोटरसाईकिल न0 यूपी 16 बीबी 6707 व तमंचा, चाकू तथा लूटी हुई गयी नगदी के साथ गिरफ्तार किया गया।

Saturday, 25 March 2017

- 2011 बैच के आईपीएस अफसर हैं हेमंत कुटियाल ips Hemant kutiyal hapur new sp l

- 2011 बैच के आईपीएस अफसर हैं हेमंत कुटियाल  exclusive only on Aaptak crimenews webchannel

IPS officer Shree Hemant kutiyal hapur new sp
हापुर को युवा कप्तान मिले हैं

अब हापुर की कमान संभालेंगे यह युवा अफसर श्री हेमंत  कुटियाल


शौक था सेना में जाने का, पुलिस में आ गए

वर्ष 2011 बैच के आईपीएस अफसर हेमंत कुटियाल की एसपी के रूप में यह पहली पोस्टिंग है। देहरादून निवासी हेमंत ने पटियाला की इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल ट्रेड में बीटेक किया है। पीसीएस अधिकारी अमित कुटियाल के बेटे हेमंत को सेना में जाने का शौक था। मौका मिलने पर पुलिस सेवा में आ गए।

Friday, 24 March 2017

इंस्पेक्टर बने अतिक्रमण करने वालो के लिये चुलबुल पांडे।

इंस्पेक्टर बने अतिक्रमण करने वालो के लिये चुलबुल पांडे।

गाजियाबाद
मसूरी थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण को हटाने के लिये इंस्पेक्टर दिनेश सिंह यादव ने कसी कमर, अपनी टीम को साथ लेकर मसूरी से धौलाना जाने वाली सड़क से हटवाया अतिक्रमण, मोके पर पहुंचकर एसपी ट्रैफिक ने क्षेत्र का दौरा कर सड़को को कराया अतिक्रमण मुक्त अतिक्रमण करने वाले लोगो में मचा हड़कम्प ,क्षेत्रीय लोगो ने अतिक्रमण हटाने के कार्य को सराहा ।

मुख्यमंत्री के आदेशो का थानो में होने लगा पालन थानो में सफाई व्यवस्था दुरुरस्त

मुख्यमंत्री के आदेशो का थानो में होने लगा पालन।

मसूरी । प्रदेश के मुख्यमंत्री के योगी आदित्यनाथ के आदेश सभी थानो में सफाई व्यवस्था दुरुरस्त रखने के फरमान को अमलीजामा पहनाने का कार्य क्षेत्र के थाने में भी देखने को मिला । थाने में सुबह सुबह ही इंस्पेक्टर दिनेश सिंह ने अपने पुलिस कर्मचारियों को साथ लेकर थाना परिसर में सफाई अभियान का हिस्सा बने । इंस्पेक्टर दिनेश सिंह ने बताया की मुख्यमंत्री का सफाई अभियान का आदेश एक अच्छा प्रयास है वेसे हम लोग पहले भी इसी तरह थाने में साफ सफाई रखते थे अब और ज्यादा ध्यान दिया जायेगा हमने पुलिस कर्मियो की टीम के साथ सफाई अभियान चलाकर मुख्यमंत्री व पुलिस कप्तान के आदेश का पूरी तरह निर्वाहन किया।

Wednesday, 22 March 2017

बूचड़खानों को किसी भी कीमत पर नहीं चलने दिया जायेगा . कृषि व् जल संशाधन मंत्री संजीव बालियान ​

बूचड़खानों को किसी भी कीमत पर नहीं चलने दिया जायेगा ----- संजीव बालियान 
Reported Anuj Chaudhary garh hapur 


जनपद हापुड़ की तहसील  गढ़मुक्तेश्वर में स्थित तीर्थनगरी ब्रजघाट में नमामि गंगे के एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि केंद्र के कृषि व् जल संशाधन मंत्री संजीव बालियान  रहे। जिन्होंने गंगा पर सफाई की बात कहते हुए वहां मौजूद सभी लोगो को गंगा को स्वछ रखने की परतिज्ञा भी दिलाई। जिसके बाद उन्होंने गंगा घाट  और शवकर ग्रह पर काम शुरू ने होने पर जनपद के आला अधिकारियों को कड़ी फटकार लगते हुए शीध्र गंगा घाट पर काम शीघ्र कार्य  शुरू करने की कड़ी हिदायत दी। उसके बाद उन्होंने कहा की बिना परमिशन के बूचड़खानों को किसी भी कीमत पर नहीं चलने दिया जायेगा। 

बूचड़खानों को किसी भी कीमत पर नहीं चलने दिया जायेगा .  कृषि व् जल संशाधन मंत्री संजीव बालियान 

मीट फैक्टरी में पीऍफ़ए और ए.डब्यू.बी.आई ने प्रतिबंधित पशुओ की कटान पर पुलिस को साथ लेकर मारा छापा ।

मीट फैक्टरी में पीऍफ़ए और ए.डब्यू.बी.आई ने प्रतिबंधित पशुओ की कटान पर पुलिस को साथ लेकर मारा छापा ।
अन्य मीट फैक्टरी संचालको में मचा हड़कम्प ।
एम जे चौधरी
----------------
मसूरी । क्षेत्र में चल रही करण फ्रोज़न फ़ूड मीट की फैक्टरी में पी.ऍफ़.ए टीम ने अपने आठ दस साथियो के साथ पुलिस व पशु चिकित्सक को साथ लेकर कंपनी में प्रतिबंधित पशुओ व ऊंट कटान की सुचना पर अलग अलग नाम के पैकिट से सेम्पल लेकर जाँच के लिये भेजे,रेड के दौरान देखा गया है फैक्टरी मैनेजर और एनजीओ के लोगो के साथ काफी हॉट टॉक भी देखी गई ।
        गौरतलब है की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व एन.जी.टी के आदेश पर अवेध रुप से चल रहे बूचड़खाने, सलाटर हॉउस व मीट फ्रोज़न कम्पनीज पर कार्यवाही को अमलीजामा पहनाने का कार्य एक बार फिर गाजियाबाद के मसूरी में देखने को मिला, पी ऍफ़ ए दिल्ली टीम के सदस्य

           सौरव गुप्ता ने बताया की फरीदाबाद में चार मार्च को करण फ्रोज़न फ़ूड कंपनी डासना गाजियाबाद के लिये एक गाड़ी प्रतिबंधित पशुओ का माल लादकर ला रहे थी जब पी ऍफ़ ए के लोगो को सुचना मिली तो जब गाड़ी को पुलिस की सहायता से दिल्ली में रोका गया तो गाड़ी में बैठे बदमाशो में हम लोगो को जान से मारने की नियत से हम पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास भी किया जिसकी ऍफ़.आई.आर फरीदाबाद में चार मार्च को दर्ज कराई गई थी,आज जब मसूरी के भूड़ गड़ी स्तिथ फैक्टरी पर रेड कर पांच तरह के मीट के सेम्पल लिये गये जिन्हें डॉक्टरों टीम को देकर लेबोट्रीज भेजा जा रहा है।
      वहीँ दूसरी तरफ पशु चिकित्सक जयंत यादव ने जानकरी दी की मसूरी में स्तिथ करण फ़ूड फ्रोज़न में पी.ऍफ़.ए व ए.डब्लू.बी.आई की टीम की सुचना पर मोके पर पहुँच अलग अलग तरह के पांच मीट के सेम्पल कंटेनर में रख कर जाँच हेतु भेजा जा रहा है,और बताया की प्रथम दृष्टिता देखने पर ऐसा प्रतीत नही हो रहा हो जैसे ये प्रतिबंधित पशुओ का मीट हो बाकी लेबोट्रीज में जाँच के बाद पता चल पायेगा ।
     फैक्टरी मैनेजर सिब्बू कुरैशी ने बताया की करण फ्रोजन फ़ूड में प्रतिबंधित कार्य नही होता हम लोगो के पास लाइसेंस है हमारा सलाटर से माल आता है हमारे यहाँ केवल कोल्ड स्टोरज है, यहाँ कोई भी अनैतिक कार्य नही होता हम माल लेबोट्रीज में चेक कराने को तैयार है, और आगे बताया की जिस तरह का इन लोगो व्यवहार देखने को मिला है या तो ये लोग पुलिस सिक्योरिटी लेने के लिये प्रयासरत है क्योकि हम लोगो ने इनके कहे अनुसार पूरी फैक्टरी दिखा दी थी ।
          एस.एच.ओ दिनेश सिंह  ने जानकारी दी की प्रतिबंधित पशुओ के कटान की पी ऍफ़ ए की सुचना पर इन लोगो को साथ लेकर करण फ्रोजन फ़ूड में रेड कराई गई , मीट के सेम्पल लिये गये है जिन्हें पशु चिकित्सक के दुवारा लेबोट्रीज में जाँच हेतु भेज दिया गया है । पी ऍफ़ ए लोगो की तहरीर पर कार्यवाही की जायेगी।

उ०प्र० शाहजहाँपुर नगर के प्राथमिक विधालयो परिक्षा के नाम पर बच्चों को नकल कराने का मामला सामने आया

 विधालय मे कराई जा रही बच्चो को नकल कार्यबाही के नाम पर बी०एस०ए० की लीपा पोती
Reported Rukhsaar Shahjahanpur up

उ०प्र० शाहजहाँपुर नगर के प्राथमिक विधालयो परिक्षा के नाम पर बच्चों को नकल कराने का मामला सामने आया जहाँ बच्चों को ब्लैक बोर्ड पर लिखकर नकल कराई जा रही थी जिसको मीडिया ने अपने कैमरो मे कैद कर लिया
ब्यू:-शाहजहाँपुर जिले के नगर के प्राथमिक विधालय बाडू जई प्रथम काशीराम कालोनी मे बच्चो को धडिल्ले से नकल कराई जा रही थी जिसमें बच्चे परिक्षा कि कापियाँ अपने घर लेजाकर प्रश्न पत्र को हल करवा रहे है ! जब इस मामले मे प्रधानाचार्या ज्योति गुप्ता से बात कि तो मौके पर ब्लैक बोर्ड को साफ कर दिया गया ! जब बी०एस०ए०मौके पर पहुँचे तो बहाँ का नजारा ही अलग देखने को मिला और बी०एस०ए०ने अध्यापको पर कार्यबाही तो दुर पत्रकारो से ही उनके आई०डी० कार्ड माँगने लगे एैसे में साफ जाहिर होता है ! कही न कही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भी सबालो के घेरे में नज़र आ रहे है ! और पत्रकारो से बात करते कतराने लगे जबकि खबर के दौरान जिला जिलाधिकारी से भी फोन पर बात करने का प्रयास किया लेकिन उनका फोन उठता ही नही है ! आप देखिये इन तस्बीरो मे किस तरह ब्लैक बोर्ड पर लिखा हुआ है ! जबकि देश प्रदेश कि सरकारें शिक्षा के क्षेत्र मे तरह तरह कि योजनायें चला रही है ! बही दुसरी ओर बच्चों को शिक्षा के नाम पर धोखा दिया जा रहा है ! क्या एैसे मे प्रदेश सरकार बच्चों के साथ हो रहे खिलबाँड पर ध्यान देगी
 प्रधानाचार्या ज्योती
बी०एस०ए०देबेन्द्र पाण्डेय
शाहजहॉपुर ब्यूरो रुखसार

Tuesday, 21 March 2017

तहसील स्तर पर आयोजित लोक अदालत तथा मध्यस्ता की विशेष प्रक्रिया के साथ A D R सेंटर

उझारी प्राइमरी स्कूल प्रथम मदरसा चौक ग्राम उझारी तहसील हसनपुर
Reported Omparkash Amroha

थाना सेद नगली जिला अमरोहा में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ वह नालसा के दिशा निर्देशों के अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अमरोहा के तत्वधान में विषय मुख्यालय वे तहसील स्तर पर आयोजित लोक अदालत तथा मध्यस्ता की विशेष प्रक्रिया के साथ A D R सेंटर के लाभ और शर्त पर निशुल्क विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता माननीय श्रीमती शिवानी सिंह सिविल जज सीनियर डिवीजन, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने कहा कि एडीआर क्या है विवाद के विश्लेषण करने का वैकल्पिक स्थान जहां वादों को आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित किया जाता है वह स्थान जहां पारिवारिक घरेलू हिंसा तथा छोटे-छोटे वादों विवादों को आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित किया जाता है एडीआर के लाभ और शर्तों के बारे में जनता को बताया गया जहां बिना किसी अधिवक्ता के और बिना किसी कोर्ट फीस के बात करियो के बाद की सुनवाई होती है और श्री अशोक मौर्य ATM तहसील हसनपुर ने अपने विचार रखे उन्होंने कहा कि बालकों के लेगिक शोषण और लैगिक दुरुपयोग जगन नीय अपराध है और उन पर प्रभावी रूप से कार्यवाही करने की आवश्यकता है लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के अंतर्गत ऐसे गंभीर अपराधों के लिए 5 साल से अजीवन कारावास तक की सजा व जुर्माना दोनों का प्रावधान है तथा देवेंद्र सिंह नायब तहसीलदार हसनपुर ने भी अपने विचार रखे उन्होंने कहा कि महिलाओं पर लड़कियों को कॉलेज स्तर पर जिला प्रशासन व पुलिस के सहयोग से उनको अपनी आत्मरक्षा की सुरक्षा के विभिन्न तरीकों को सिखाया जाता है जिससे वह ऐसी किसी समस्या का हिम्मत से सामना कर सके जिससे उनकी आत्मरक्षा को कोई क्षति पहुंचाना चाहता है इन कृपया कल आपको तरीकों से महिलाओं में लड़कियों को स्वयं सक्षम बनाया जाता है और डाक्टर T P सिंह ने भी अपने विचार रखे इस मौके पर नसीम शेख चौधरी बब्बी नौशाद एडवोकेट चमन देशलान डॉक्टर ओम प्रकाश इक्तेदार हुसैन आदि लोग मौजूद रहे

Monday, 20 March 2017

बिजली के ट्रांसफार्मर की चपेट में आकर मासूम झुलसा, हालत गंभीर

बिजली के ट्रांसफार्मर की चपेट में आकर मासूम झुलसा, हालत गंभीर ।


गाजियाबाद । मसूरी थाना क्षेत्र के गांव निडोरी में एक सात वर्षीय मासूम घर के बाहर खेलते हुए बिजली के ट्रांसफार्मर की चपेट में आकर झुलस गया लोगो दुवारा आनन फ़ानन में पिलखुवा के एक हॉस्पिटल में एडमिट कराया जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है परिजनों ने लगाया बिजली विभाग पर आरोप ।
            गौरतलब है की निडोरी गांव में बस अड्डे पर रहीसुदीन पुत्र वहीद का मकान है और उनके घर के बाहर ही बिजली का ट्रांसफार्मर लगा है रहीसुदीन ने बताया की काफी समय से बिजली विभाग से इसे हटाने की शिकायत पिलखुवा ऑफिस में चुके है पर बिजली विभाग की कान पर जु नही रैगती रविवार को शाम करीब छः सात बजे सात वर्षीय रिहान घर के बाहर खेल रहा था की अचानक उसके हाथ से निचे को झुके बिजली के तार से टकरा गया और उसे बिजली ने जोर का झटका मारकर पकड़ लिया जिससे बस स्टेण्ड पर खड़े लोगो ने सौर मचा दिया और ग्रामीणों की भीड़ ने जैसे तैसे करके उसे बिजली के तार से छुड़ाया मासूम की हालत गंभीर बनी हुई है जिसे ग्रामीणों की सहायता से पिलखुवा के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है ।
ग्राम प्रधान पति रियाजुदीन ने बताया की मजदुर रहीसुदीन के सात वर्षीय पुत्र रिहान को बिजली विभाग की लापरवाही के चलते हालत गंभीर बनी हुई है कई बार पिलखुवा बिजली ऑफिस पर ट्रांसफर बदलवाने की शिकायत करी जा चुकी है पर उनका कहना है की घर के बाहर लगा बिजली का ट्रांसफर हटाने पर उसका जो खर्चा आएगा उसे ग्रामीणों या गृहस्वामी को ही वहन करना पड़ेगा अब एक गरीब मजदुर इतना खर्चा कैसे वहन कर पायेगा जबकि बिजली के ट्रांसफर को घर के बाहर हटाने की जिम्मेदारी बिजली विभाग की बनती है पहले भी इस ट्रांसफर से एक दो लोग बिजली की चपेट मेंआ चुके है पीड़ित अब बिजली विभाग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की बात कर रहा है ।
         इंस्पेक्टर दिनेश सिंह ने बताया की किसी बच्चे के बिजली के ट्रांसफर की चपेट में आने की सुचना मिली है अभी किसी ने तहरीर नही दी है तहरीर मिलने के बाद ही कोई कार्यवाही की जायेगी।

किराना स्टोर में संदिग्ध परिस्तिथि में लगी आग, लाखो का माल जलकर हुआ खाक।

किराना स्टोर में संदिग्ध परिस्तिथि में लगी आग, लाखो का माल जलकर हुआ खाक।

मसूरी। थाना क्षेत्र के गांव ढबारसी में शुक्रवार तड़के करीब चार बजे मुजफ्फर किराना स्टोर में संगदिग्ध परिस्तिथियों में आग लगने से लाखो रुपये का किराना का माल जलकर खाक हो गया पड़ोसियों ने आग पर पाया काबू।

           प्राप्त जानकारी के अनुसार मुजफ्फर किराना स्टोर के मालिक मुजफ्फर हुसैन पुत्र कारी रियासत निवासी ढबारसी ने बताया की रात को करीब दस बजे सही से दुकान बन्द करके गये थे की सुबह पड़ोस में रहने वाली मोसी शमसादी जब सुबह चार बजे भैंस को नयार करने को उठी तो देखा की हमारी दुकान में आग लगी थी हम लोग तुरन्त दुकान पर पहुंचे तो आग ने विकराल रूप ले रखा था आस पड़ोस के लोगो ने किसी तरह आग पर काबू पाया जबतक आग बुझी सब कुछ जलकर राख हो चूका था दुकान में करीब ढाई तीन लाख का माल था जो कुछ नही बचा,आग कैसे लगी कुछ नही पता चल सका है ।पुलिस ने बताया की मोके पर पहुँच कर आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Saturday, 18 March 2017

यूपी में योगी के आने की असली वजह this reason is yogi adityanath in up

यूपी में योगी के आने की असली वजह
Mintu Sharma Lucknow


14 साल के वनवास के बाद जब दोबारा बीजेपी उत्तर प्रदेश की सत्ता में ऐतिहासिक बहुमत के साथ लौटी तो नरेंद्र मोदी ने योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाकर वो दांव चला है, जिसकी धमक 2019 के लोकसभा चुनाव में गूंजनी तय है. 300 से ज्यादा विधायकों की ताकत वाले बीजेपी गठबंधन की सरकार योगी आदित्यनाथ चलाएंगे. वो योगी आदित्यनाथ जिनकी हिंदुत्ववादी छवि ही अब तक रोड़ा बनती रही है. उन्हीं योगी को सीएम पद की कुर्सी मिली है तो इसकी बड़ी वजह योगी की कट्टर हिंदुत्ववादी छवि ही मानी जा रही है.
90 के दशक में बीजेपी को जब स्पष्ट बहुमत मिला था तो कल्याण सिंह जैसे कट्टर हिंदुत्ववादी नेता को मुख्यमंत्री बनाया गया था. अब 2017 में एक बार फिर से बीजेपी 325 सीटें लेकर सरकार बनाने निकलीं तो मोदी-अमित शाह ने हिंदुत्वादी राजनीति के पुरोधा योगी आदित्यनाथ पर भरोसा किया है.

संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि लोगों ने योगी का नाम सुना तो सब हर्ष से स्वीकार किया. कहा जा रहा है कि 2017 में योगी आदित्यनाथ को सीएम बनाने के पीछे सोच हिंदुत्व की चाल और विकास के चेहरे को आगे करने की है. एक ऐसा सियासी घोल जो 2019 में भी बीजेपी को दिल्ली की सत्ता यूपी से दिला सकता है.

योगी आदित्यनाथ का सियासी सफर
सिर्फ 26 साल में सांसद बनने वाले योगी आदित्यनाथ पांच बार से लोकसभा चुनाव जीत रहे हैं. लंबा राजनीतिक अनुभव रखने वाले योगी आदित्यनाथ सीएम पद की रेस में दूसरों से आगे निकले तो इसकी भी एक बड़ी वजह है. उत्तर प्रदेश के चुनावी नतीजों से एक बात गौर करने वाली रही है, वो ये कि जातिगत समीकरणों के मिथक इस बार टूटे हैं. इसीलिए योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री चुनने के पीछे एक वजह ये भी है. ताकि योगी के नाम पर जाति की राजनीति का जाल तोड़कर उसे हिंदू राजनीति के नाम पर बड़ा कैनवास दिया जाए. योगी आदित्यनाथ जिस गोरक्षापीठ से जुड़े हुए हैं. उसका मंत्र ही है जाति-पाँति पूछे नहिं कोई-हरि को भजै सो हरि का होई.

माना जा रहा है कि योगी को सीएम बनाने का सीधा संदेश ये है कि उत्तर प्रदेश में दलित और यादव वोटबैंक पर आधारित राजनीति को हिंदू वोटबैंक के नाम पर तोड़ा जाए. और इसी आधार पर 2019 का चुनाव जीत लिया जाए. इस बात में दम है, ये विरोधियों के बयान से साबित भी होती है. याद करिए उत्तर प्रदेश के चुनाव में जब बिजली, श्मशान, कब्रिस्तान, एंटी रोमियो स्क्व़ॉयड जैसे बयान देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह वोट मांग रहे थे, तब योगी आदित्यनाथ ही इनके बाद इकलौते नेता थे, जो हर सभा में अखिलेश यादव के विकास कार्यों को हिंदू-मुस्लिम के बीच में बंटा हुआ दिखाकर राजनीति कर रहे थे.

यूपी में ऐसे फिट किए बीजेपी ने जातीय समीकरण
लेकिन बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ को आगे करके जहां हिंदुत्व का संदेश और विकास का रास्ता अपनाया है. वहीं दो डिप्टी सीएम चुनते हुए, जातियों की राजनीति बैलेंस भी करनी चाही है. जिसके बाद कुल मिलाकर अब उत्तर प्रदेश से दिल्ली की राजनीति कुछ ऐसे साधी जाएगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- विकास का चेहरामुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ- हिंदुत्व का चेहराउप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य- पिछड़े वर्ग का चेहराउप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा- ब्राह्मण चेहराबीजेपी ने मंत्रियों के पदों को लेकर जो जातीय समीकरण बिछाए हैं, माना जा रहा है कि 2017 का यही फॉर्मूला 2019 में लोकसभा चुनावों में बीजेपी की जीत का रास्ता खोल सकता है


Friday, 17 March 2017

गाजियाबाद नगर निगम की लापरवाही के चलते खुले नाले ने ली एक मासूम की जान

नगर निगम की लापरवाही के चलते खुले नाले ने ली एक मासूम की जान

ढाई वर्षीय मासूम की खुले नाले में डूबने से हुई मौत ।

गाजियाबाद । घण्टा घर कोतवाली क्षेत्र के गुलज़ार कॉलोनी के खुले नाले में एक ढाई वर्षीय मासूम उजैर पुत्र नोशाद की खुले नाले में गिरकर पानी में डूबने से मौत हो गई ।
गौरतलब है की नये बस अड्डे के पीछे गुलज़ार कॉलोनी में शाम चार बजे से लापता नोसाद के ढाई वर्षीय पुत्र उजैर काफी तलास करने के बाद भी नही मिला।
मृतक उजैर के पिता नोशाद ने बताया की शाम शाम चार बजे घर से लापता था हमे डर था की किसी ने अपहरण तो नही कर लिया हम लोग बच्चे को तलास रहे थे की उजैर की चप्पल खुले नाले के पास पड़ी मिली हमने पुलिस को गुमसुदा होने की इतला पुलिस को दे दी थी रात दस बजे  से रात 2:30 तक एस पी सिटी ने मोके पर आकर जेसीबी की चार गाड़ी मंगवाई और नाले का पानी दोनों तरफ से बन्द कराकर कीचड़ हटवाई तब जाकर उजैर को खुले नाले से बाहर निकाला जा सका ।
मौके पर मौजूद प्रत्यदर्शी गुल्लू ने जानकारी दी की यहाँ के नाले नगर निगम ने बनवा तो दिये है पर क्षेत्र का सारा कूड़ा करकट नाले में आता है और नाले फुल रहते है इनकी सफाई भी नही होती अगर नाले ढके होते तो ये हादसा नही होता पहले भी मेरे भाई का बेटा भी नाले के बोरिंग में गिरकर अपनी जान गवा चूका है पर नगर निगम इस तरफ ध्यान नही देता।
पूर्व पार्षद हाजी खलील ने बताया की नाले में पानी और कीचड़ ज्यादा रहती है इन नालो को ढकना चाहिए पिछले साल भी एक मासूम की नाले में गिरने से मोत हो चुकी है कुछ वर्ष पूर्व भी बस अड्डे पर बने मेनहोल में एक बच्चे की मोत और गई थी में नगर निगम अधिकारी और मेयर साहब से अपील करता हु जल्द ही इन नालो को ढकने के इंतज़ाम कराया जाये । नगर निगम अधिकारी से बात की तो बताया की रात 12 बजे हमे सुचना मिली तुरन्त ही चार गाड़ी मोके पर भेजी और बच्चे को बाहर निकलवाया जल्द ही नाले को ढकवाने का कार्य किया जायेगा ।

Monday, 13 March 2017

बड़े डॉक्टर और मशीनें हुई फेल मां के पेट के अंदर मरा हुआ बच्चा जिंदा पैदा हुआ mira

 बड़े डॉक्टर और मशीनें हुई फेल मां के पेट के अंदर मरा हुआ बच्चा जिंदा पैदा हुआ


जिस बच्चे को मां के पेट के अंदर डॉक्टर और उनकी आधुनिकरण मशीनों ने मरा हुआ घोषित कर दिया पर कुदरत को कुछ और ही मंजूर था कुदरत का करिश्मा हुआ और वह मरा हुआ बच्चा बड़े ऑपरेशन के बाद जिंदा पैदा हुआ यह देख कर के डॉक्टर और बच्चे के परिजन हैरान रह गए पर कुदरत के आगे किसकी चलती है कुदरत जो चाहे कर सकती है आज के दौर में हम लोग कितने भी आधुनिकरण मशीनों का उपयोग कर रहे हैं

 इस बच्चे को लेकर तजुर्बा अलग अलग रहा है किसी के तजुर्बे ने इस बच्चे को टेढ़ा कहा कि बच्चा मां के पेट के अंदर टेढ़ा है अल्ट्रासाउंड के अंदर तेरा दिखाया गया है तो किसी डॉक्टर ने बाद में बच्चे को मरा हुआ कहा लेकिन कुदरत को अपना करिश्मा दिखाना था इसलिए सारे डॉक्टर और उनकी जो मशीनें थी वह सब फेल हुई

 आज यह बात बिल्कुल सिध हो गई कि कुदरत के आगे किसी की नहीं चलती इंसान और इंसान द्वारा बनाई गई सभी मशीनें फेल होती नजर आ गई
इस बच्चे का जन्म हुआ मां और बच्चा दोनों ही सुरक्षित है

Sunday, 12 March 2017

खबर का असर

खबर का असर update

गाजियाबाद
थाना क्षेत्र के गांव निडोरी में 48 घण्टे से बिजली विभाग की हिटलर शाही के चलते ग्रामीणों के बिजली बिल जमा न करने के चलते पुरे गांव की लाइट काटने पर
दैनिक भास्कर
अमर उजाला
आप तक क्राइम  न्यूज़ वेब चैनल
आक्रोश फॉर मीडिया
पर खबर लगने के बाद बिजली विभाग को आई शर्म गांव की बिजली जोड़ी ग्रामीणों में ख़ुशी की लहर ग्रामीणों ने मीडिया को कहा धन्यवाद ।

Saturday, 11 March 2017

आखिर क्यों जलती है होली . happy holi to all of you my dear friends

आखिर क्यों जलती है होली

हिरण्य  कशछप नामक एक अधर्मी दैत्य था जो भगवान विष्णु  से बढ़ी घृणा करता था। हिरण्य कश्च्छ्प का पुत्र  प्रह्लाद था जो भगवान विष्णु का अनन्य भक्त था इस लिए उसे भक्त  प्रह्लाद भी कहते थे।
हिरण्य काश्चप ने अपने पुत्र को हर तरह से विष्णु भक्ति से  से रोकना चाहा पर वो उसमे विफल हुआ।

अंततः उसने हांर कर अपनी बहन होलिका जिसे की वरदान था कि वो अग्नि में बैठ जाए या अग्नि स्नान कर ले तो भी वो अग्नि हिरण्याक्ष की बहन होलिका का कुछ भी अनिष्ठ नही कर सकती थी
कुछ विद्वानों का मानना है कि उसके पास ऐसी चुनर थी की जिसे वो पहन कर वो अगर अग्नि में जाती तो भी वो जलती नही थी।

अपने भाई के आदेश पर होलिका ने भक्त प्रह्लाद को गोद में बिठा कर अग्नि में प्रवेश किया।
पर  जिस वरदान के घमण्ड में  होलिका चूर थी उसीने उसके प्राण हरे थे। प्रह्लाद जो विष्णु का अनन्य भक्त  था वो बच गया और जिसे अग्नि स्नानं का वरदान था घमण्ड में चूर वो होलिका अग्नि में जल गई।

आज के दौर में हजारों हिरण्यकश्यप पैदा हो गए है। प्रहलाद कहीं भी नजर नहीं आता। लोग परमेश्वर को छोड़कर व्यक्ति पूजा में लगे हैं। संत, नेता, और अभिनेताओं की मूर्ति बनाकर उन्हें पूजा जा रहा है।

इंसान को इस होली दहन के साथ साथ अपने पाप अपराध  अधर्म अमानवीय कार्य अनेतिक कार्य इन सभी का भी दहन करना चाहिए तब जाके एक सफल होलिका दहन इस कलयुग में दिखाई देगा।

बसपा प्रत्याशी ने लहराया जीत का परचम मसूरी/धौलाना

बसपा प्रत्याशी ने लहराया जीत का परचम
Mj Chaudhary

मसूरी/धौलाना
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ की धौलाना विधान सीट पर भाजपा,सपा व बसपा की साख दाव पर लगी थी मगर जीत की बाज़ी लगी बसपा प्रत्याशी असलम चौधरी के हाथ । धौलाना विधान सभा में ग्यारह प्रत्याशीयो ने अपना भाग्य आज़माया टोटल वोटिंग हुई
253521 जिसमे
भाजपा-रमेश चंद तोमर
84908
बसपा-असलम चौधरी
88595
सपा-धर्मेश तोमर
71666
लोकदल-नागेंदर तोमर
3303 मुकेश कुमार-2026 राजेश-335 ललित मोहन-379 वीरेंदर-383 शाहिद-367 सुरेश-249 कुलदीप-414 नोटा-1279
बसपा के प्रत्याशी असलम चौधरी ने अपने निकटम प्रतिदन्ध्दि भाजपा के प्रत्याशी रमेश चंद तोमर 3587 वोट से हराकर जीत का परचम लहराया इस बार देखा गया की लोगो ने नोटा को भी करीब 13 सौ वोट डालकर नेताओ को आईना दिखाने का भी काम किया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सताईस राउंड चले इस कड़े मुकाबले में भाजपा और बसपा प्रत्याशियो की जबर जस्त मुकाबला देखने को भी मिला पच्चीस राउंड तक भाजपा के प्रत्याशी ने अपने निकटम प्रत्याशी बसपा के असलम चौधरी को पीछे ही रखा 26वे राउंड   में जाकर बसपा प्रत्याशी ने 13 हजार की लीड उतारी व दो हजार की बढ़त ली लास्ट 27वे राउंड में बसपा प्रत्याशी ने अपने निकटम प्रतिदनधि भाजपा के रमेश चन्द तोमर को तीन हजार पांच सौ सत्तासी वोट से हराकर जीत हासिल की ।
जीत के बाद संवाद दाता को नव नियुक्त विधायक असलम चौधरी ने बताया ये मेरी जीत नही पुरे विधान सभा वासियो को जीत है और कहा की जाति धर्म से ऊपर उठकर काम किया जायेगा सबको साथ लेकर विधान सभा में विकास कराया जायेगा ।

शिवपाल का अखिलेश पर वार, यह घमंड की है हार

शिवपाल का अखिलेश पर वार, यह घमंड की है हार

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम आते-आते बीजेपी प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ती दिख रही है. उधर समाजवादी पार्टी में हार को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है.

चुनाव के दौरान पूरी तरह से किनारे कर दिए गए सपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने सीएम अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि यह घमंड की हार है.



शिवपाल सिंह यादव ने सीएम अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि यह घमंड की हार है.

शिवपाल ने इस हार को समाजवादी पार्टी की हार मानने से इंकार किया. उन्होंने कहा कि न तो यह समाजवादियों की हार है, न ही यह समाजवादी पार्टी की हार है. यह घमंड की हार है.

गौरतलब है कि चुनाव परिणाम आने से पहले ही समाजवादी खेमे में अखिलेश गुट पर हमले होने शुरू हो गए हैं. इसकी शुरुआत मुलायम की दूसरी पत्नी साधना यादव ने की.

उन्होंने कहा था कि किसी को भरोसा नहीं था कि अखिलेश बागी हो जाएगा. जिस तरह से ​मुलायम सिंह यादव और शिवपाल सिंह यादव का अपमान किया गया, वह नहीं होना चाहिए था. उन्होंने कहा था कि मुझ पर कई झूठे आरोप लगाए गए, जो अब मैं बर्दाश्त नहीं करूंगी.

Friday, 10 March 2017

बिजली विभाग की दबंगई,दो दिन से पुरे गांव की बिजली काटी किसान हताश व परेशान ग्रामीणों में जबर जस्ट आक्रोस

बिजली विभाग की दबंगई,दो दिन से पुरे गांव की बिजली काटी किसान हताश व परेशान ग्रामीणों में जबर जस्ट आक्रोस ।

जब तक गांव वाले 30 प्रतिसत बिल जमा नही करेंगे जब तक नही जोड़ी जायेगी लाइट : अधिशासी अभियंता
अजय कुमार ओझा


Exclusive

मसूरी । उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य मंत्री जहां गांव गांव शहर शहर बिजली देने की बात करते है वही प्रदेश सरकार के नुमाइंदे सरकार की किरकिरी कराने पर तुले है ।
      गौरतलब है की ताजा मामला गाजियाबाद के सदर तहसील व मसूरी थाना क्षेत्र के एक गांव निडोरी का है ये गांव किसान बहुल गांव है और ज्यादातर लोग मजदुर किस्म के है जिनका गुजारा रोज का कमाना रोज का खाना है ।

                 इस गांव में दो दिन से बिजली विभाग की दबंगई और हट मर्जी के चलते पुरे गांव की ही बिजली काट कर  किसानो के जख्म पर नमक छिड़कने का काम किया है एक और जहा ओले के साथ बारिस पड़ने से किसानो की फसल बर्बाद हो गई वही दूसरी तरफ बिजली विभाग के आलाधिकारियों की मन मर्जी से पुरे गांव की बिजली काटने से गांव में हाहाकार मचा है । संवाददाता ने मोके पर पहुँच कर जाना किसानो का दुःख किसानो ने बताया की रिजवान ने बताया की दो दिन बिजली नही आने से बहुत परेशानी हो रही है एक तो ओले बरसात ने फसल को काफी नुकशान हुआ है हम अभी बिजली बिल जमा कराने में असमर्थ है ।
          ग्राम प्रधानपति रियाजुदीन ने बताया की करीब 48 घण्टे से बिजली ना आने से जब ग्रामीण बिजली ऑफिस गये तो बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता ने दो टूक बोल दिया जब तक बिजली बिल जमा नही होंगे तबतक गांव की बिजली नही जोड़ी जायेगी अब ऐसे में मजदुर,मजबूर किसान जिलाधिकारी, विधुत मंत्री, एसडीएम व मुख्य मंत्री को शिकायती पत्र देने की बात कर रहे है अगर यहाँ भी कोई सुनवाई नही हुई तो किसी बड़ी रणनिति पर विचार कर रहे है ।
          अधिशासी अभियंता अजय कुमार ओझा ने बताया की निडोरी गांववासियो पर विधुत विभाग का लगभग 65 लाख रुपये बकाया है और लगभग 365 बिजली कनेक्शन है और बीस प्रतिसत किसान ही बिजली बिल जमा करते है जबतक तीस प्रतिसत लोग बिल जमा नही करेंगे तब तक बिजली नही जोड़ी जायेगी , कई बार लोगो को नोटिस भी दिया कई लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज भी कराया है व गांव में कैम्प भी लगाया गया था पर लोग बिल जमा करने को तैयार नही हुए अब हमारे पास इसके अलावा कोई चारा ही नही बचा था।
वाही कुछ किसानो का कहना है की हमारा बिल कभी लेट जमा नही होता । हमारी गलती क्या है जब हमारी भी बिजली काट दी अब हम किस्से शिकायत करे
           एसडीओ नितिन गुप्त ने बताया की गांव के लोगो को कई बार चेतावनी भी
दी पर इनपर कोई असर नही पड़ा अब इसके अलावा कोई चारा नही बचा है ।
बड़ा सवाल दस हजार से अधिक गांव की आबादी जिस तरह से विद्युत विभाग ने दो दिन से पुरे गांव की बिजली काटकर ग्रमीणों को अँधेरे में कर दिया जवाब देही किसकी होगी ।

Thursday, 9 March 2017

ग्रह कलेश के चलते राखी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

जिला अमरोहा क्षेत्र के ग्राम tarara में रात करीब 10:00 बजे ग्रह कलेश के चलते राखी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
Reported. Omparkash Bureau Chief

 राखी का पति दुकान पर चीनी लेने गया था जब उसने घर आकर देखा तो राखी फांसी पर लटकी हुई थी और उसके हाथ पैर फूल गए और उस ने शोर मचाया तब पड़ोस के लोग आ गए और उसे फांसी से उतारा तब तक उसकी मृत्यु हो गई थी राखी की शादी ग्राम त रा रा के पवन पुत्र वीर सिंह से 2 वर्ष पूर्व हुई थी राखी को एक महीने का बेटा है राखी के पति ने अपनी ससुराल को फोन करके बताया की राखी की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई है तभी राखी के चाचा ने 100 नंबर पर कॉल करके बताया की हमारी बेटी को मार दिया गया है और आप जाकर वहां देखें तुरंत 100 नंबर की गाड़ी तरारा पहुंचे और और सब को रुकवा दिया अपने कब्जे में ले लिया थाना सेंदनंगली ऐसो अरविंद मोहन शर्मा वह सीओ हसनपुर मौके पर पहुंच गए और उन्होंने सबको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतक के चाचा की तहरीर पर पुलिस ने मृतक के ससुर व पति को गिरफ्तार कर लिया

Wednesday, 8 March 2017

Happy international women's day अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आप सभी सम्मानित साथियों का हार्दिक अभिनन्दन है

Happy international women's day


*अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आप सभी सम्मानित साथियों का हार्दिक अभिनन्दन है।*


वैसे तो सब देशों में महिला दिवस की अलग अलग तिथियाँ हैं लेकिन महिलाओं को रविवार 8 मार्च 1914 को पूरे विश्व में मतदान करने का अधिकार प्राप्त हुआ था, इसलिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पूरे विश्व में 8 मार्च को महिला दिवस मनाया जाता है।

_महिला सम्मान और नारी शक्ति विचारधारा ही आज हमारी मानसिकता में बदलाव ला सकती है।_

*मैं भारतीय हूँ, और मुझे गर्व है कि मेरे देश में रानी लक्ष्मी बाई और बेग़म हज़रत महल जैसी क्रांतिकारी महिलाओं ने जन्म लिया और अपना नाम हमारे देश के इतिहास के पन्नों में दर्ज किया।*

आज में आपको अवगत कराना चाहूँगा हमारे देश की कुछ ऐसी बेटियों से, जिन्होंने प्रथम महिलाओं का दर्जा प्राप्त किया और जिनकी कुरबानियों ने हमारे दिल में नारी को बराबरी का हक़ देने पर झकझोर दिया।

*1- मदर टेरेसा*
आपका जीवन निर्धनों और बेसहारा लोगों की मदद करने में समर्पित होने के कारण, आपको भारत में प्रथम "नोबेल पुरस्कार" के नवाज़ा गया।
1997 को आपकी मृत्यु हो गई

*2- सुचेता कृपलानी-*
आपने सत्या गृह आंदोलन में बापूजी का काफी सहयोग दिया, और आपको देश की प्रथम "महिला मुख्यमंत्री" बनाया गया और मुझे गर्व है कि मेरे उत्तर प्रदेश से ही भारत को प्रथम महिला मुख्यमंत्री मिली।
1974 को आपका देहांत हो गया।

*3- इन्द्रा गांधी-*
आप देश की प्रथम "महिला प्रधानमंत्री" थी।
31 अक्टूबर 1984 को आपकी हत्या करदी गई थी।

*4- कल्पना चावला*
आपने "अंतरिक्ष पर सबसे पहली भारतीय महिला" का खिताब अपने नाम किया आपकी यात्रा के अंत में 1 फरवरी 2003 को विमान शतिग्रस्त होने के कारण, आपकी मृत्यु हो गई।

*5- सरोजिनी नायडू*
आप भारत की प्रथम "महिला राज्यपाल" नियुक्त की गई।
13 साल की उम्र में ही आपने जीवन की सबसे पहली कविता लिखी।
1949 को आपका देहांत हो गया।

*6- नीरजा भनोट*
आपके जज़्बे की जितनी तारीफ की जाये कम है। 5 सितम्बर 1985 को कराची में एयर इंडिया का विमान हाईजेक करलिया गया 15 घण्टों तक  गिरफ्त रहने के बाद, आपने बड़े साहस से सैंकड़ो यात्रियों को बचाया, और अपनी जान की देकर अपने फ़र्ज़ को पहले समझा। आप चाहती तो इमरजेंसी गेट खोलकर सबसे पहले भाग सकती थी, लेकिन आपने अपने से ज़यादा यात्रियों को अहमियत दी। आप मात्र 23 वर्ष की थी
आपको हमारा सलाम।।

*7- किरण बेदी*
आपको देश की प्रथम "महिला आई. पी. एस." का खिताब मिला, आप अब भी अपना जीवन समाजसेवा में व्यतीत कर रही हैं।

*8- डॉ रीता फारिया*
आपको देश की "प्रथम मिस वर्ल्ड" से सम्मानित किया  गया।

*9- बछेंद्री पाल*
आपने सबसे पहले एवरेस्ट की कंपाने वाली सर्दी को मात देते हुए अपनी हिम्मत नहीं हारी, और आपको "एवरेस्ट" पर  विश्व की पांचवी महिला और भारत की पहली महिला से सम्मानित किया गया।

*10-प्रतिभा पाटिल*
देश की आज़ादी के साठ वर्ष बाद 25 जुलाई, 2007 को श्रीमती प्रतिभा पाटिल ने राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण की और देश की प्रथम महिला बनने का गौरव भी प्राप्त कर लिया।

*11- सुष्मिता सेन*
आपको भारत की "प्रथम मिस यूनिवर्स" के खिताब से सम्मानित किया गया।

*12- सुनीता विलियम्स*
आपके नाम अंतरिक्ष में सबसे ज़्यादा समय व्यतीत करने का गौरव है, कोई भारतीय महिला 194 दिन और 18 घण्टों तक अंतरिक्ष में नहीं रही।