गरीब देश का फकीर प्रधानमंत्री 1.3 लाख रूपये का पेन लिखने के लिए प्रयोग करता है
नई दिल्ली: अबी तक आपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महंगे कपड़े और महंगी मशरूम के साथ काजू की रोटी के बारे में ही खबर पढ़ी होगी। पर शायद आपको यह मालूम नहीं होगा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस पेन का प्रयोग करते हैं। उसकी कीमत इतनी ज्यादा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के पास भी वह पेन नहीं है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पास एक खास पेन रखते हैं। वैसे मोदी जी को पेन कलेक्ट करने का अच्छा खासा शौकीन भी माना जाता है। आमतौर पर आप जहां महज कुछ सौ रूपये की पेन ही प्रयोग करते हैं वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पेन की कीमत लाखो में है।
प्रधानमंत्री जिस कंपनी का पेन प्रयोग करते हे इस कंपनी का नाम मोंटब्लैंनक है। प्रधानमंत्री के मोंटब्लैंक इन पर्टीकुलर पेन की कीमत 1.3 लाख है। प्रधानमंत्री बनने से पहले ही मोदी लंबे समय से फाउंटेन पेन कलेक्ट करते रहे हैं। मोदी की फेवरेट पेन मोंटब्लैंक इन पर्टीकुलर है। भारत में इस पेन की कीमत 1 लाख 30 हजार रुपये है।
नई दिल्ली: अबी तक आपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महंगे कपड़े और महंगी मशरूम के साथ काजू की रोटी के बारे में ही खबर पढ़ी होगी। पर शायद आपको यह मालूम नहीं होगा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस पेन का प्रयोग करते हैं। उसकी कीमत इतनी ज्यादा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के पास भी वह पेन नहीं है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पास एक खास पेन रखते हैं। वैसे मोदी जी को पेन कलेक्ट करने का अच्छा खासा शौकीन भी माना जाता है। आमतौर पर आप जहां महज कुछ सौ रूपये की पेन ही प्रयोग करते हैं वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पेन की कीमत लाखो में है।
प्रधानमंत्री जिस कंपनी का पेन प्रयोग करते हे इस कंपनी का नाम मोंटब्लैंनक है। प्रधानमंत्री के मोंटब्लैंक इन पर्टीकुलर पेन की कीमत 1.3 लाख है। प्रधानमंत्री बनने से पहले ही मोदी लंबे समय से फाउंटेन पेन कलेक्ट करते रहे हैं। मोदी की फेवरेट पेन मोंटब्लैंक इन पर्टीकुलर है। भारत में इस पेन की कीमत 1 लाख 30 हजार रुपये है।
No comments:
Post a Comment
Aap tak crime news web channel . Aapka apna channel
Hamare web channel se judne ki liye sampark Kare.
Chief editor Aadil Siddique