Monday, 2 January 2017

2 फुट के इस नेता ने यूपी CM अखिलेश के लिए किया एेसा काम,


रविवार को बुलाए गए अधिवेशन में सीएम अखिलेश को सपा का राष्ट्रीय सचिव बनाने के लिए प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नेता पहुंचे थे। इन नेताओ में से एक बरेली के प्रमोद यादव भी थे, जिन्‍हें पहली नजर में हर कोई बच्‍चा ही समझ बैठता है। इनकी लंबाई सिर्फ 2 फुट है, लेकिन उम्र 44 साल है। जानने वाली खास बात तो ये है प्रमोद ने अखिलेश यादव को पीएम बनाने के लिए आजीवन बह्मचर्य का व्रत ले रखा है।
उन्‍होंने बताया कि पार्टी में 2003 से काम कर रहा हूं। 2012 के चुनाव के पहले जब अखिलेश प्रचार कर रहे थे तब मैं उनसे मिला था। प्रमोद की उम्र 44 साल की है। जब भी उनसे शादी करने के बारे में पूछा जाता है तो वो कहतेह है कि उनकी शादी तो समाजवादी पार्टी से हो गई है। अब किसी लड़ी की के बारे में सोचना तक मेरे लिए पाप है।
सीएम की सादगी और उनके विचार से मैं काफी खुश था। ऐसे में मैंने निर्णय लिया कि ऐसा व्यक्ति तो देश का पीएम होना चाहिए। उन्‍होंने कहा, मैंने सुना था कि बह्मचर्य की शक्ति हो और दृढ़ निश्चय हो तो सब संभव हो सकता है। इसलिए मैंने सीएम अखिलेश को पीएम बनाने के लिए आजीवन बह्मचर्य रखने का व्रत रख लिया।

No comments:

Post a Comment

Aap tak crime news web channel . Aapka apna channel
Hamare web channel se judne ki liye sampark Kare.
Chief editor Aadil Siddique