उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के एसएसवी डिग्री कॉलेज में एलएलबी के फिफ्थ सेमिस्टर का पर्चा कोड k5001 लीक हो गया ।
Slug - Paper Leaked 23-01-2017
Exclusive
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के एसएसवी डिग्री कॉलेज में एलएलबी के फिफ्थ सेमिस्टर का पर्चा कोड k5001 लीक हो गया । आज शाम की पाली में होना था ये पर्चा । सीसीएस यूनिवर्सटी मेरठ ने पेपर को आनन फानन के रद्द कर जाँच दल को एसएसवी कॉलेज में जाँच के लिए भेज दिया है । जाँच अधिकारियों ने पेपर सील कर जाँच शुरू कर दी है ।
आपको बता दें हापुड़ के SSV डिग्री कॉलेज में आज सुबह की पाली में BA LLB , BBA , BCA के फर्स्ट सेमेस्टर के कोड 103 पेपर थे । बताया जा रहा है कुछ बच्चों के हाथ में शाम को होने वाले LLB 5th सेमेस्टर कोड के 5001 के पर्चे देख हड़कंप मच गया जिसके बाद मामले की जानकारी
CCS यूनिवर्सिटी मेरठ को दी गई ccs यूनिवर्सिटी ने इस पेपर को तत्काल रद्द कर जाँच दल ssv डिग्री कालिंग भेज दिया है वहीं डिग्री कॉलेज की प्राचार्य शशी वशिष्ट ने इतनी बड़ी घटना को गलती से होना बताया । वहीं सुबह कॉलेज ने पर्चा खोलने में 3 As 2 विजिटर मौजूद थे उसके बावजूद भी शाम की पाली का पर्चा सुबह की पाली में कैसे खोला गया ये एक बड़ा सवाल बना हुआ है ।
No comments:
Post a Comment
Aap tak crime news web channel . Aapka apna channel
Hamare web channel se judne ki liye sampark Kare.
Chief editor Aadil Siddique