Friday, 20 January 2017

जैन मंदिर में लड़कियां जींस पहनकर प्रवेश नहीं कर सकेंगी!

जैन मंदिर में लड़कियां जींस पहनकर प्रवेश नहीं कर सकेंगी!


भोपाल- मध्य प्रदेश के सागर जिले में 650 वर्ष पुराने जैन मंदिर में अब श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड लागू होगा। लड़कियों को जींस पहनकर मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। श्रद्धालुओं को मंदिर में सफेद और पीले कपड़े पहनकर आने के लिए कहा गया है।
जिले के काकागंज में स्थित आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड जारी किया है। सदियों पुराने इस मंदिर में अब लड़कियां जींस पहनकर प्रवेश नहीं कर सकेंगी। उन्हें सलवार-कुर्ती या साड़ी पहनकर ही मंदिर में आना होगा। समिति की तरफ से ड्रेस का रंग भी तय किया गया है। श्रद्धालुओं को सफेद या पीले रंग के वस्त्र पहनकर आने की गुजारिश की गई है।
समिति की तरफ से मंदिर के बाहर बोर्ड लगाकर नए ड्रेस कोड के बारे में जानकारी दी गई है।
इस बोर्ड में लिखा है, 'वर्तमान में जैन अल्पसंख्यक हैं। श्वेत व पीले वस्त्रधारी व्यक्ति अलग से समझ में आएगा कि ये व्यक्ति जैन है एवं देव दर्शन को जा रहा है। अन्य लोग आपको प्रशंसा की दृष्टि से देखेंगे।
मंदिर समिति के अध्यक्ष सुनील जैन ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि मंदिर में श्रद्धालु शुद्ध वस्त्र पहनकर प्रवेश करें इसलिए ड्रेस कोड रखा गया है। अध्यक्ष जैन ने कहा कि किसी को आदेश नहीं दिया, बल्कि आग्रह किया है।

No comments:

Post a Comment

Aap tak crime news web channel . Aapka apna channel
Hamare web channel se judne ki liye sampark Kare.
Chief editor Aadil Siddique