Thursday, 26 January 2017

गणतंत्र दिवश के दिन बंदी के बाद भी छाया रहा नशेबाजों का जलवा Up district fatepur opened wine shop on republic day

गणतंत्र दिवश के दिन बंदी के बाद भी छाया रहा नशेबाजों का जलवा*

*बिंदकी/चौडगरा:* मामला थाना कल्याणपुर क्षेत्र के चौडगरा का है जहाँ गणतंत्र दिवश के दिन सरकारी आदेश की धज्जियाँ तब उड़ती नजर आयीं जब देशी व सरकारी शराब की दुकानों से खुलेआम नशेबाजों को दारु की बिक्री की गयी ।
आपको ज्ञात करा दे की ये दुकाने चौडगरा पुलिस चौकी के चन्द कदमो की दूरी पर स्थिति है । परन्तु फिर भी प्रशासन की कोई हरकत नही दिखी।

ये पहली बार नही हुआ है ऐसा बीते दिनों कई अवसरों पर हुआ है जिसकी जानकारी सीधे थाना प्रभारियों को दी गयी थी परंतु उस समय भी प्रशासन ने कोई कार्यवाही नही की थी।

*सूत्रों के हवाले से मिली खबर...............................*

सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुशार बताया जा रहा है की गड़तंत्र दिवश के दिन दारु बेचने के लिए थाना प्रभारी को भारी भरकम रकम देकर इजाजत ली गयी थी। जिस कारण से ये शराब के ठेको में दारु की बिक्री की गयी।
इससे साफ़ तौर पर प्रतीत होता है की प्रशासन के ऐसे अधिकारी अपने पद का गलत उपयोग करके प्रशासन और देश के संविधान की इज्जत उतारते रहते है फिर इनके ऊपर बैठे आला अधिकारी इन पर कोई कार्यवाही नही करते क्योकि ये अधिकारी भी भ्रस्टता में बराबर लीन होते है।

No comments:

Post a Comment

Aap tak crime news web channel . Aapka apna channel
Hamare web channel se judne ki liye sampark Kare.
Chief editor Aadil Siddique