Tuesday, 3 January 2017

'दंगल' में आमिर खान के किरदार से 10 गुना ज्यादा सख्त थे मेरे ताऊ : विनेश फोगाट

'दंगल' में आमिर खान के किरदार से 10 गुना ज्यादा सख्त थे मेरे ताऊ : विनेश फोगा
दंगल को दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है...

नई दिल्ली: ओलिंपियन विनेश फोगाट ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि उनके ताऊ महावीर सिंह फोगाट ‘दंगल’ फिल्म में ‘बापू हानिकारक’ का किरदार निभाने वाले आमिर खान से 10 गुना ज्यादा सख्त थे. यह फिल्म मशहूर कोच और उनकी छात्राओं के जीवन पर आधारित है.

राष्ट्रमंडल खेलों की पदाधिकारी विनेश इससे काफी खुश थीं कि दंगल ने लोगों को महावीर फोगाट और उनकी पहलवान बेटियों और भतीजी के बारे में लोगों की उत्सुकता बढ़ा दी है.

विनेश ने कहा, यह काफी हैरानी भरा है कि दंगल की रिलीज के बाद पूरा फोगाट परिवार काफी लोकप्रिय हो गया है, लेकिन मुझे सबसे ज्यादा हैरानी फिल्म की रिलीज के बाद मीडिया से हुई है.

गीता और बबीता की रिश्ते की बहन विनेश रियो ओलिंपिक के दौरान चोटिल हो गई थीं. उन्होंने कहा, मैं बेंगलुरु में अपने रिहैबिलिटेशन में इतनी व्यस्त हूं कि मैं अभी तक इस फिल्म को नहीं देख पाई हूं. आमिर सर ने मुझसे मुंबई में हुए प्रीमियर में आने का अनुरोध किया था लेकिन रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम के कारण ऐसा नहीं कर सकी. जब महावीर फोगाट की फिल्म में दिखायी गई सख्ती के बारे में पूछा गया तो उन्होंने हसंते हुए कहा, फिल्म में जो दिखाया गया है, वह उससे 10 गुना ज्यादा सख्त थे. निश्चित रूप से भारतीय शिविर के दौरान जो हमें ट्रेनिंग मिली थी, वह उससे काफी अलग थी जो हमें घर पर दी गई थी. ताऊजी के साथ हम सुबह में एक्सरसाइज और ट्रेनिंग करते थे और शाम में मैट ट्रेनिंग होती थी. Contact for join us 8791283536
Aadil Siddique chief editor 

No comments:

Post a Comment

Aap tak crime news web channel . Aapka apna channel
Hamare web channel se judne ki liye sampark Kare.
Chief editor Aadil Siddique