*क्राइम ब्रेकिंग ------*
*(चित्रकूट)*
Reported .Neeraj Kumar
_*पुलिस अधीक्षक चित्रकूट दिनेश पाल सिंह द्वारा*आगामी चुनाव को शान्तिपूर्ण संपन्न कराने के लिये आचार संहिता का पालन करते हुये अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में *चित्रकूट पुलिस द्वारा* 01 अदद तमंचा व 14 अदद जिन्दा कारतूस तथा 20 लीटर नाजायज शराब बरामद की गयी तथा 06 लोगों के खिलाफ गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी। वाहन चैकिंग में 30 वाहनों से 11500/- रु0 समन शुल्क वसूला गया।_
*👉एचसीपी लक्ष्मण सिंह थाना पहाड़ी व उनके हमराही द्वारा* ओरा गाँव से (1) उमेश प्रसाद अवस्थी पुत्र राधेश्याम निवासी ओरा थाना पहाड़ी को 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर तथा 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज के साथ तथा (2) गंगा प्रसाद पुत्र मूरतलाल अवस्थी निवासी ओरा थाना पहाड़ी को 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया।
*👉थाना मऊ* में राजकमल पाण्डे पुत्र राजकुमार पाण्डे निवासी लमयारी थाना राजापुर को 11 अदद कारतूस 315 बोर नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया जो बुद्धिमान पुत्र विजयपाल यादव की बोलेरो नं0 up 96 a 7877 में सवार था जिसमे वाहन को कागज न दिखा पाने पर धारा 207 mv act में सीज किया गया।
*👉उ0नि0 प्रभात कुमार शुक्ला थाना कोतवाली कर्वी तथा उनके हमराहियों द्वारा* रेलवे पुल भैरोंपागा के पास से (1) कल्लू श्रीवास्तव पुत्र स्व0 मुन्नालाल निवासी कपसेठी तथा (2) रामसुख पुत्र कुन्दन लाल निवासी तरौंहा थाना कोतवाली कर्वी को 10, 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
*👉 अंगद प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना पहाड़ी द्वारा* 06 लोगों के खिलाफ 3 यू0पी0 गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी।
*👉वाहन चैकिंग में समस्त थानों में वाहन चैकिंग की गयी जिसमें 30 वाहनों से 11500/-रु0 समन शुल्क वसूला गया तथा 02 वाहनों के चालान किये गये।.
*(चित्रकूट)*
Reported .Neeraj Kumar
_*पुलिस अधीक्षक चित्रकूट दिनेश पाल सिंह द्वारा*आगामी चुनाव को शान्तिपूर्ण संपन्न कराने के लिये आचार संहिता का पालन करते हुये अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में *चित्रकूट पुलिस द्वारा* 01 अदद तमंचा व 14 अदद जिन्दा कारतूस तथा 20 लीटर नाजायज शराब बरामद की गयी तथा 06 लोगों के खिलाफ गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी। वाहन चैकिंग में 30 वाहनों से 11500/- रु0 समन शुल्क वसूला गया।_
*👉एचसीपी लक्ष्मण सिंह थाना पहाड़ी व उनके हमराही द्वारा* ओरा गाँव से (1) उमेश प्रसाद अवस्थी पुत्र राधेश्याम निवासी ओरा थाना पहाड़ी को 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर तथा 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज के साथ तथा (2) गंगा प्रसाद पुत्र मूरतलाल अवस्थी निवासी ओरा थाना पहाड़ी को 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया।
*👉थाना मऊ* में राजकमल पाण्डे पुत्र राजकुमार पाण्डे निवासी लमयारी थाना राजापुर को 11 अदद कारतूस 315 बोर नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया जो बुद्धिमान पुत्र विजयपाल यादव की बोलेरो नं0 up 96 a 7877 में सवार था जिसमे वाहन को कागज न दिखा पाने पर धारा 207 mv act में सीज किया गया।
*👉उ0नि0 प्रभात कुमार शुक्ला थाना कोतवाली कर्वी तथा उनके हमराहियों द्वारा* रेलवे पुल भैरोंपागा के पास से (1) कल्लू श्रीवास्तव पुत्र स्व0 मुन्नालाल निवासी कपसेठी तथा (2) रामसुख पुत्र कुन्दन लाल निवासी तरौंहा थाना कोतवाली कर्वी को 10, 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
*👉 अंगद प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना पहाड़ी द्वारा* 06 लोगों के खिलाफ 3 यू0पी0 गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी।
*👉वाहन चैकिंग में समस्त थानों में वाहन चैकिंग की गयी जिसमें 30 वाहनों से 11500/-रु0 समन शुल्क वसूला गया तथा 02 वाहनों के चालान किये गये।.
No comments:
Post a Comment
Aap tak crime news web channel . Aapka apna channel
Hamare web channel se judne ki liye sampark Kare.
Chief editor Aadil Siddique