सुल्तानपुर:अखिलेश की प्रचार मुहिम शुरू,नोटबंदी को बताया अभिशाप
सुल्तानपुर। अखिलेश यादव ने अपना चुनाव प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। अखिलेश ने पहली चुनावी रैली सुल्तानपुर में की। अखिलेश ने कहा कि नेताजी ने समाजवादी पार्टी का जो घोषणा पत्र दिया, उसको हमने ईमानदारी से लागू किया। साथ ही अखिलेश ने कहा कि हमने यूपी के गांव गांव में एम्बुलेंस सेवा दी, जो कि पांच साल पहले नहीं थी। अखिलेश ने कहा कि हमने 55 लाख महिलाओं को पेंशन दी और अब 1 करोड लोगों को पेंशन देंगे।
हम 1 करोड लोगों को एक हजार भत्ता हर माह देंगे।
अखिलेश ने कहा कि किसी भी सरकार ने किसानों को इतना मुआवजा नहीं दिया होगा जितना समाजवादी पार्टी ने। समाजवादी पार्टी ने किसानों को 4 गुना मुआवजा दिया। साथ ही अखिलेश ने कहा कि हम किसानों के लिए मंडी और बेरोजगार नौजवानों के लिए रोजगार का इतंजाम करेंगे। अखिलेश ने कहा कि पहले पुलिसभर्ती में नौजवानों को 10 किमी दौडना पडता था। बिना तैयारी के कई युवकों की तो जान चली जाती थी।
अखिलेश ने कहा कि हमने पुलिसभर्ती को आसान बनाया और इस दौड को 4 किमी की कराई। अखिलेश का कहना है कि हमने ऐसी व्यवस्था की है कि अब आप 100 नंबर डायल कर पुलिस की भी शिकायत कर सकते हैं। अखिलेश ने कहा कि हम महिलाओं को प्रेशर कुकर देंगे। अखिलेश ने कहा कि समाजवादी स्मार्टफोन आम लोगों को सरकार से जोडेगा।
अखिलेश ने कहा कि समाजवादी स्मार्टफोन के लिए 1.40 करोड रजिस्ट्रेशन हुए। अखिलेश ने कहा कि हम आने वाले समय में शहरों और गांवों में 24 घंटे बिजली देंगे। अखिलेश ने कहा कि कांग्रेस के साथ आने से हम 300 सीटें जीतेंगे। लोगों को साइकिल पर भरोसा है।
मोदी सरकार पर निशाना:
रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश ने बीजेपी पर निशाना साधा। अखिलेश ने कहा कि एक पार्टी ने कहा कि अच्छे दिन आएंगे लेकिन तीन साल में अच्छेे दिन कहां है। जनता के अच्छे दिनों के नारे पर विश्वास किया। लेकिन अच्छे दिन आए क्या? अखिलेश ने कहा कि दिल्ली में लोगों के हाथों में झाडू पकडा दी। अखिलेश ने कहा कि बजट आने वाला है और यह पार्टी बजट में समाजवादी के अच्छेे कामों की नकल करने की कोशिश करेगी।
नोटबंदी को लेकर साधा निशाना:
अखिलेश ने रैली में नोटबंदी का भी मुद्दा उठाया। अखिलेश ने कहा कि नोटबंदी से कई लोगों की मौत हो गई। अखिलेश ने कहा कि ईमानदारी के पैसे को कालाधन बता दिया। अखिलेश ने कहा कि कोई पैसा काला नहीं होता, काला होता है लेन देन का तरीका। अखिलेश ने कहा कि नोटबंदी से किसानों को काफी तकलीफ हुई। नोटबंदी से कारोबार ठप्प हो गया। अखिलेश ने कहा कि केन्द्र सरकार ने तीन बजट में कुछ नहीं दिया।
सुल्तानपुर। अखिलेश यादव ने अपना चुनाव प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। अखिलेश ने पहली चुनावी रैली सुल्तानपुर में की। अखिलेश ने कहा कि नेताजी ने समाजवादी पार्टी का जो घोषणा पत्र दिया, उसको हमने ईमानदारी से लागू किया। साथ ही अखिलेश ने कहा कि हमने यूपी के गांव गांव में एम्बुलेंस सेवा दी, जो कि पांच साल पहले नहीं थी। अखिलेश ने कहा कि हमने 55 लाख महिलाओं को पेंशन दी और अब 1 करोड लोगों को पेंशन देंगे।
हम 1 करोड लोगों को एक हजार भत्ता हर माह देंगे।
अखिलेश ने कहा कि किसी भी सरकार ने किसानों को इतना मुआवजा नहीं दिया होगा जितना समाजवादी पार्टी ने। समाजवादी पार्टी ने किसानों को 4 गुना मुआवजा दिया। साथ ही अखिलेश ने कहा कि हम किसानों के लिए मंडी और बेरोजगार नौजवानों के लिए रोजगार का इतंजाम करेंगे। अखिलेश ने कहा कि पहले पुलिसभर्ती में नौजवानों को 10 किमी दौडना पडता था। बिना तैयारी के कई युवकों की तो जान चली जाती थी।
अखिलेश ने कहा कि हमने पुलिसभर्ती को आसान बनाया और इस दौड को 4 किमी की कराई। अखिलेश का कहना है कि हमने ऐसी व्यवस्था की है कि अब आप 100 नंबर डायल कर पुलिस की भी शिकायत कर सकते हैं। अखिलेश ने कहा कि हम महिलाओं को प्रेशर कुकर देंगे। अखिलेश ने कहा कि समाजवादी स्मार्टफोन आम लोगों को सरकार से जोडेगा।
अखिलेश ने कहा कि समाजवादी स्मार्टफोन के लिए 1.40 करोड रजिस्ट्रेशन हुए। अखिलेश ने कहा कि हम आने वाले समय में शहरों और गांवों में 24 घंटे बिजली देंगे। अखिलेश ने कहा कि कांग्रेस के साथ आने से हम 300 सीटें जीतेंगे। लोगों को साइकिल पर भरोसा है।
मोदी सरकार पर निशाना:
रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश ने बीजेपी पर निशाना साधा। अखिलेश ने कहा कि एक पार्टी ने कहा कि अच्छे दिन आएंगे लेकिन तीन साल में अच्छेे दिन कहां है। जनता के अच्छे दिनों के नारे पर विश्वास किया। लेकिन अच्छे दिन आए क्या? अखिलेश ने कहा कि दिल्ली में लोगों के हाथों में झाडू पकडा दी। अखिलेश ने कहा कि बजट आने वाला है और यह पार्टी बजट में समाजवादी के अच्छेे कामों की नकल करने की कोशिश करेगी।
नोटबंदी को लेकर साधा निशाना:
अखिलेश ने रैली में नोटबंदी का भी मुद्दा उठाया। अखिलेश ने कहा कि नोटबंदी से कई लोगों की मौत हो गई। अखिलेश ने कहा कि ईमानदारी के पैसे को कालाधन बता दिया। अखिलेश ने कहा कि कोई पैसा काला नहीं होता, काला होता है लेन देन का तरीका। अखिलेश ने कहा कि नोटबंदी से किसानों को काफी तकलीफ हुई। नोटबंदी से कारोबार ठप्प हो गया। अखिलेश ने कहा कि केन्द्र सरकार ने तीन बजट में कुछ नहीं दिया।
No comments:
Post a Comment
Aap tak crime news web channel . Aapka apna channel
Hamare web channel se judne ki liye sampark Kare.
Chief editor Aadil Siddique