- प्रेमी को भी बताया झूठ, बोला- मेरा पति नही बना पाता मेरे से संबंध
- प्रेमी को दिया झांसा, बोली- नहीं हुआ बच्चा तो करना पड़ा टेस्ट ट्यूब
- राजधानी में एक निर्दयी माँ ने ऐसे करतूत को दिया अंजाम कि मानवता रो पड़ी
रायपुर 27 सितम्बर 2017l प्रेम में इंसान किस कदर अंधा हो जाता है… इसका जीता जागता उदाहरण आज राजधानी में देखने को मिला…. जब मां ने पहले तो प्रेमी को टेस्टयूब बेबी बताकर
अपने जाल में फंसाया…. और जब् 4 साल की मासूम हर्षिता आरोपी लक्ष्मी और प्रेमी के बीच परेशानी का सबब बन गई…. तो निर्दयी माँ ने अपने ही कलेजे के टुकड़े को घर की ही पानी टंकी में तब तक डुबाकर रखा… जब तक उसने तड़प तड़प कर अपना दम नहीं तोड़ दिया… दरसल 22-23 जनवरी की दरमियानी रात पुलिस को गुढ़ियारी के एक घर की पानी टंकी में बच्ची के डूबने की सुचना मिली…. जहां बच्ची की मौत के बाद पुलिस ने हत्या की आशंका ज़ाहिर की थी… जिसको लेकर पहले तो पुलिस ने परिजनों से इस मामले में पूछताछ शुरू किया…. लेकिन शक की सुई कभी भी उसकी माँ पर नही गई… जिसके कारण पुलिस इस घटना के तह तक नही पहुच प् रही थी… फिर पुलिस ने 2-3 बार महिला से पूछताछ करने पर महिला के बार बार बयान बदलने पुलिस को शक हुवा…. इस पुरे मामले का खुलासा भी तब हुवा जब पुलिस ने महिला के फोन कॉल्स और मोबाईल चेक किया… जिसमे पुलिस को महिला और उसके प्रेमी के बीच देर रात तक हुई व्हाट्सएप की जानकारी मिली… तब कही जाकर महिला ने इस पूरी घटना को महिला ने खुद स्वीकार लिया….
No comments:
Post a Comment
Aap tak crime news web channel . Aapka apna channel
Hamare web channel se judne ki liye sampark Kare.
Chief editor Aadil Siddique