iलखनऊ । कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी जैसे समान विचारधारा वाले दलों से चुनाव पूर्व गठबंधन की संभावनाओं से इनकार नहीं किया है। कांग्रेस की सीएम पद की वैंâडिडेट शीला दीक्षित ने कहा है कि वह युवा अखिलेश यादव के लिए अपनी दावेदारी छोड़ने को तैयार हैं। इतना ही नहीं, कांग्रेस पार्टी की सीएम पद की उम्मीदवार शीला दीक्षित ने कहा कि अगर समाजवादी पार्टी से गठबंधन हुआ तो वह यूपी में युवा सीएम देखना पसंद करेंगी। गठबंधन होने पर अपनी भूमिका के बारे में पूछे जाने पर शीला ने कहा, ‘समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन की अपुष्ट खबरें हें। यदि ऐसा होता है तो निाqश्चत तौर पर मैं उत्तर प्रदेश में एक युवा मुख्यमंत्री को देखना चाहूंगी। उत्तर प्रदेश समेत ५ राज्यों के लिए चुनाव की तारीखों की घोषणा के तुरंत बाद कांग्रेस ने फासीवादी ताकतों को सत्ता में आने से रोकने के लिए एसपी के साथ अपने गठबंधन के विकल्प खुले रखने के संकेत दिए। कांग्रेस प्रवक्ता शक्ति िंसह गोहिल ने संवाददाताओं को बताया कि पार्टी राज्य में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है क्योंकि गठबंधन पर कोई बातचीत नहीं हुई है और न ही इस पर आज कोई सहमति बन पाई। लेकिन समान विचारधारा वाली र्पािटयों के साथ वह हाथ मिलाने को तैयार हैं।
– सपा में झगड़े से परेशान बच्चे ने खाया जहर
दिल्ली में रहने वाले एक १० साल के बच्चे ने समाजवादी पार्टी में चल रही कलह से परेशान होकर जहर खा लिया। इतना ही नहीं इस बच्चे ने अपना अंगूठा भी काट लिया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर प्रस्तावित बायोपिक में लीड किरदार करने वाला था। उसके परिवार का दावा है कि समाजवादी पार्टी में चल रहे संग्राम की वजह से वह तनाव में था। यह घटना बुधवार शाम साउथ-ईस्ट दिल्ली के जामिया नगर में हुई। १० साल का मुनीर अजहर खान अबुल फजल एनक्लेव में अपने परिवार के साथ रहता है। वह आईसीयू में है। अस्पताल की ओर से पुलिस को खबर दी गई। मुनीर अजहर खान यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का बहुत बड़ा पैâन है। मुख्यमंत्री पर प्रस्तावित बायोपिक दीवाना अखिलेश का में उसका लीड रोल है। इस बायोपिक के छपे पोस्टरों में मुनीर को समाजवादी पार्टी के झंडे के कलर में रंगा हुआ दिखाया गया है।
No comments:
Post a Comment
Aap tak crime news web channel . Aapka apna channel
Hamare web channel se judne ki liye sampark Kare.
Chief editor Aadil Siddique