Monday, 30 January 2017

संसद की संयुक्त बैठक में बोले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी- सरकार गरीबों और वंचितों की सरकार गरीबों के लिए काम कर रही है

संसद से राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अभिभाषण 
संसद की संयुक्त बैठक में बोले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी- सरकार गरीबों और वंचितों की
सरकार गरीबों के लिए काम कर रही है 
रेल बजट और आम बजट पहली बार साथ-साथ
2.2 करोड़ लोगों ने छोड़ी एलपीजी सब्सिडी
26 करोड़ जनधन अकांउट खोले गए
सबका साथ, सबका विकास सरकार का लक्ष्य- राष्ट्रपति
जनशक्ति को सरकार का सलामः राष्ट्रपति
आजाद भारत में पहली बार ऐसा बजट पेश हो रहा है- राष्ट्रपति
जन धन योजना के तहत बैंकिंग सिस्टम से गरीबों को जोड़ा- राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी
संसद की संयुक्त बैठक में बोले राष्ट्रपति- किसानों की पैदावार बढ़ी, उन्हें सही कीमत मिली
 किसानों के लिए सॉयल हेल्थ कार्ड लेकर आएः राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी
 मुद्रा योजना के जरिए लोगों को लोन मिले
कालेधन के खिलाफ लोगों का सहयोग सराहनीयः राष्ट्रपति
उज्ज्वला स्वच्छ योजना से साफ ईंधन का इंतजाम- राष्ट्रपति
11 हजार गांवों में बिजली पहुंचाई गई, स्वच्छ भारत मिशन जन आंदोलन बना : प्रणव मुखर्जी
हर गरीब को बैंकिंग प्रणाली से जोड़ाः राष्ट्रपति
मेरी सरकार ने महिला उद्यमियों का आगे बढ़ाने का काम किया है - प्रणब मुखर्जी
पहली बार 3 महिला लड़ाकू पायलट बनीः राष्ट्रपति
देश में 13 करोड़ लोग सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं से जुड़े, मेरी सरकार ने महिला उद्यमियों को आगे बढ़ाने का काम किया है: राष्ट्रपति
मातृत्व अवकाश 12 हफ्ते से 26 हफ्ते किया
गरीबों के लिए घर-स्वास्थ्य की सुविधा सुनिश्चित की गई
UNI नंबर से कर्मचारियों को फायदा
खेलों में दिव्यागों की उपलब्धियां सराहनीय - राष्ट्रपति
7वें वेतन आयोग से 50 लाख कर्मचारियों को फायद: राष्ट्रपति
6 लाख दिव्यांगों को नौकरी दी गईः राष्ट्रपति
इंद्रधनुष योजना के तहत 55 लाख बच्चों को टीके का लक्ष्य - राष्ट्रपति
पीवी सिन्धु औऱ साक्षी मलिक की सफलता हमारे देश की नारी शक्ति को दर्शाता है: राष्ट्रपति
2022 तक सबको घर देने का लक्ष्य
3 करोड़ गरीब लोग सामाजिक सुरक्षा योजना से जुड़े हैं
सेना में महिलाओं को भी बराबरी का मौकाः राष्ट्रपति
सभी गांव सड़कों से जुड़ेंगेः राष्ट्रपति
2022 तक सबको घर देने का लक्ष्य- राष्ट्रपति
75000 गावों में आप्टिकल फाइबर कनेक्शनः राष्ट्रपति 
सर्जिकल स्ट्राइक से आतंक को मुंहतोड़ जवाब मिला
4 साल में 1 करोड़ युवाओं को कौशल विकास योजना से जोड़ा गया- प्रणब मुखर्जी

No comments:

Post a Comment

Aap tak crime news web channel . Aapka apna channel
Hamare web channel se judne ki liye sampark Kare.
Chief editor Aadil Siddique