Saturday, 31 December 2016

लखनऊ-पीएम मोदी आज लखनऊ में रैली से करेंगे चुनावी आगाज,रमाबाई अंबेडकर मैदान में रैली को संबोधित करेंगे पीएम



⏺लखनऊ-पीएम मोदी आज लखनऊ में रैली से करेंगे चुनावी आगाज,रमाबाई अंबेडकर मैदान में रैली को संबोधित करेंगे पीएम,गृहमंत्री राजनाथ सिंह,कलराज मिश्र रैली में होंगे शामिल,BJP अध्यक्ष अमित शाह,राष्ट्रीय पदाधिकारी भी रहेंगे मौजूद,यूपी के सभी केंद्रीय मंत्री पीएम की रैली में रहेंगे मौजूद,लखनऊ में आज की रैली में बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन,रैली में BJP आईटी सेल के 250 कार्यकर्ता होंगे सक्रिय,फेसबुक,ट्वीटर पर भी PM मोदी की रैली की होगी ट्रेंडिंग,बीजेपी बूथ कमेटियों के सदस्यों को रैली में बुलाया गया,15 लाख लोगों के रैली में पहुंचने का बीजेपी का दावा



⏺लखनऊ-पीएम मोदी के लिए अभेद्य किले में तब्दील रमाबाई रैली स्थल,एयरपोर्ट से रैली स्थल तक 24 मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगी,मंच पर एडीएम स्तर के दो अफसरों की लगी ड्यूटी,रैली स्थल पर 10 आईपीएस अफसरों की लगी ड्यूटी,48 डिप्टी एसपी और 30 एडिशनल अफसरों की तैनाती,15 कम्पनी सीपीएमएफ और 11 कम्पनी पीएसी लगाई गई,2000 सिविल पुलिस के जवान पीएम सिक्योरिटी में लगे

No comments:

Post a Comment

Aap tak crime news web channel . Aapka apna channel
Hamare web channel se judne ki liye sampark Kare.
Chief editor Aadil Siddique