फ़र्ज़ी है बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ की धन योजना
रिपोर्ट :- ज़ीशान अहमद खान
रामपुर में आज और कल से भी अधिक भीड़ देखने को मिली बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के अंतर्गत शहर के मुख्य डाक विभाग में लोगो का जमावड़ा देखने को मिला । जब इस मुद्दे पर हमारे संवाददाता ने मुख्य विकास अधिकरी रामपुर से जानकारी प्राप्त की तो मालूम हुआ कि ऐसी कोई योजना नहीं है । जिस का लाभ लाभर्थी को मिलने जा रहा है । कोई ऐसी अंतिम दिनाक भी नहीं है । जिस के चलते लोगो की भीड़ जमावड़ा बनकर उभर रही है ।
जब अधिकारी ने इस योजना के विषय को लेकर पडला झाड़ लिया तो डाक विभाग ने लाभर्थियों से डाक क्यों जमा की और एवज़ में 40 रूपये की डाक रसीद क्यों दी इस मामले को लेकर लोगो में अच्छा खासा रोष व्याप्त है ।
लाभर्थियों ने वार्ड मेम्बर और ग्राम प्राधन से फार्म को अटेस्ट करा कर डाक विभाग में जमा कर दिए । और जनता इस योजना में आगे बढ़ कर लम्बी कतारों में लगी रही है । इस समय आचार संहिता लागू होने के बाद भी मुर्ख बनी हुईं है ।
चुनाव आयोग के आदेशों को राजनितिक पार्टिया भुनाने में लगी है । आप देख सकते है । किस प्रकार से लोगो की भीड़ भाड़ है । पुलिस का भी प्रबन्ध किया है ।
रिपोर्ट :- ज़ीशान अहमद खान
रामपुर में आज और कल से भी अधिक भीड़ देखने को मिली बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के अंतर्गत शहर के मुख्य डाक विभाग में लोगो का जमावड़ा देखने को मिला । जब इस मुद्दे पर हमारे संवाददाता ने मुख्य विकास अधिकरी रामपुर से जानकारी प्राप्त की तो मालूम हुआ कि ऐसी कोई योजना नहीं है । जिस का लाभ लाभर्थी को मिलने जा रहा है । कोई ऐसी अंतिम दिनाक भी नहीं है । जिस के चलते लोगो की भीड़ जमावड़ा बनकर उभर रही है ।
जब अधिकारी ने इस योजना के विषय को लेकर पडला झाड़ लिया तो डाक विभाग ने लाभर्थियों से डाक क्यों जमा की और एवज़ में 40 रूपये की डाक रसीद क्यों दी इस मामले को लेकर लोगो में अच्छा खासा रोष व्याप्त है ।
लाभर्थियों ने वार्ड मेम्बर और ग्राम प्राधन से फार्म को अटेस्ट करा कर डाक विभाग में जमा कर दिए । और जनता इस योजना में आगे बढ़ कर लम्बी कतारों में लगी रही है । इस समय आचार संहिता लागू होने के बाद भी मुर्ख बनी हुईं है ।
चुनाव आयोग के आदेशों को राजनितिक पार्टिया भुनाने में लगी है । आप देख सकते है । किस प्रकार से लोगो की भीड़ भाड़ है । पुलिस का भी प्रबन्ध किया है ।