Tuesday, 31 January 2017

फ़र्ज़ी है बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ की धन योजना

 फ़र्ज़ी है बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ की धन योजना

रिपोर्ट :- ज़ीशान अहमद खान

 रामपुर में आज और कल से भी अधिक भीड़ देखने को मिली बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के अंतर्गत शहर के मुख्य डाक विभाग में लोगो का जमावड़ा देखने को मिला । जब इस मुद्दे पर हमारे संवाददाता ने मुख्य विकास अधिकरी रामपुर से जानकारी प्राप्त की तो मालूम हुआ कि ऐसी कोई योजना नहीं है । जिस का लाभ लाभर्थी को मिलने जा रहा है । कोई ऐसी अंतिम दिनाक भी नहीं है । जिस के चलते लोगो की भीड़ जमावड़ा बनकर उभर रही है ।

जब अधिकारी ने इस योजना के विषय को लेकर पडला झाड़ लिया तो डाक विभाग ने लाभर्थियों से डाक क्यों जमा की और एवज़ में 40 रूपये की डाक रसीद क्यों दी इस मामले को लेकर लोगो में अच्छा खासा रोष व्याप्त है ।

लाभर्थियों ने वार्ड मेम्बर और ग्राम प्राधन से फार्म को अटेस्ट करा कर डाक विभाग में जमा कर दिए । और जनता इस योजना में आगे बढ़ कर लम्बी कतारों में लगी रही है । इस समय आचार संहिता लागू होने के बाद भी मुर्ख बनी हुईं है ।

चुनाव आयोग के आदेशों को राजनितिक पार्टिया भुनाने में लगी है । आप देख सकते है । किस प्रकार से लोगो की भीड़ भाड़ है । पुलिस का भी प्रबन्ध किया है ।



महिला का पर्स छूटा व्यापारी ने पुलिस चौकी रिठौरा पर किया जमा।

  महिला का पर्स छूटा व्यापारी ने पुलिस चौकी रिठौरा पर किया जमा।
Reported . Faijal Hussain Bureau Chief Bareilly zone





संजय मार्केट में महिला का पर्स छूटा व्यापारी ने पुलिस चौकी रिठौरा पर किया जमा। बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के कस्बे रिठौरा चौकी से दो सौ मीटर के संजय मार्केट में मंगलवार दो बजे कोई महिला खरीदारी करने आई थी धोखे से महिला का बैग मार्केट में ही छूट गया काफी खोजने पर भी जब कोई बैग का वारिश नहीं आया तो व्यापारी राजीव सक्सेना उस्मान मदन कश्यप गुड्डू आदि ने बैग पुलिस चौकी रिठौरा पर प्रभारी बच्चू सिंह को शाम सात बजे सौंप दिया। जिसमें पायल मेकब आदि मटेरियल है। ब्यूरो चीफ फैजल हुसैन ने चौकी इंचार्ज बच्चू सिंह से शाम आठ बजे बात की तो बताया अभी तक कोई भी पर्स लेने नहीं आया है।

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है.


*प्रसव के लि‍ए अस्‍पताल पहुंची नाबालि‍ग*

कहा जिन्‍न ने क‍िया गर्भवती*


मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। पन्ना के जिला अस्पताल में सतना से आयी एक नाबालिग लड़की ने एक बच्ची को जन्म दिया। लड़की का दावा है कि उसे एक जिन्न ने गर्भवती किया था। लड़की कक्षा 10 में पढ़ती है। लड़की के अनुसार उसने अपनी मां को कई बार जिन्न द्वारा शारीरिक संबंध बनाए जाने की बात बतायी लेकिन वो कुछ नहीं कर सकी। अस्पताल ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दे दी है।

जानकारी के मुताबिक लड़की के परिजनों ने तांत्रिकों से मिलकर उसकी झाड़-फूंक करायी है। लड़की के घरवालों का दावा है कि झाड़-फूंक के बाद भी जिन्न ने उसका पीछा नहीं छोड़ा। मामला तब सामने आया जब गर्भवती नाबालिग लड़की देवेन्द्र नगर स्थित अस्पताल में प्रसव के लिए पहुंची। अस्पताल की डॉक्टर को जब लड़की ने जिन्न से गर्भवती होने की बात कही तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया। स्थानीय थाने की एएसआई कंचन सिंह ने अस्पताल जाकर उसका बयान दर्ज किया। बाद में युवती को प्रसव के लिए पन्ना जिला अस्पताल भेज दिया गया।

देवेंद्र नगर सीएचसी के बीएमओ डॉ अभिषेक जैन के अनुसार लड़की अविवाहित है और उसने अस्पताल के ओपीडी में अपने नाम के साथ पिता का नाम दर्ज कराया था। जैन के अनुसार लड़की जब अस्पताल पहुंची तो उसके पेट में नौ माह का गर्भ था। देवेन्द्र नगर  के थाना प्रभारी सीएल अहिरवार के अनुसार इस मामले को आगे की कार्रवाई हेतु सिंहपुर थाना पुलिस को भेजा दिया गया है। अहिरवार के अनुसार डॉक्टर की शिकायत पर महिला उपनिरीक्षक को युवती का बयान दर्ज करने के लिए भेजा गया था।

वहीं स्थानीय लोग लड़की के संग किसी तरह की अनहोनी की आशंका को भी नहीं खारिज कर रहे हैं। कानूनी जानकारों के अनुसार लड़की नाबालिग है इसलिए भारतीय कानून के अनुसार उसकी मर्जी से उसके साथ शारीरिक संबंध बनाना बलात्कार है। केंद्र सरकार ने नाबालिगों के संग होने वाले यौन दुर्व्यहार से निटपने के लिए विशेष पोस्को कानून बनाया है।

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पैतृक गांव नूरपुर में आज तकरीबन 60 वर्षीय दादा विपिन ने घर में अकेली खेल रही डेढ़ वर्षीय अपनी पोती आसवी को बलकटी से छोटे छोटे टुकड़ों में काट कर मौत के घाट उतार दिया

खून के रिश्ते एक बार फिर हुए शर्मसार । खून के रिश्तों का हुआ क़त्ल सगे दादा ने पोती के छोटे - छोटे टुकडे कर उतरा मौत के घाट बचाने आई पड़ोसन को भी बलकटी से काटा दोनों की मौके पर मौत । पड़ोसियों के अनुसार बेटी होने के बाद से परेशान था आरोपी दादा  ।  उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ के गावँ नूरपुर में  सगे दादा विपिन ने अपनी पोती डेढ़ माह की मासूम  आसवी  को बलकटी से छोटे-छोटे टुकड़ों में काट कर  मौत के घाट उतार दिया ।  बचाने आई पडोसी महिला सीमा पर भी आरोपी ने ताबड़ तोड़  वार किये जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई । मोके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले दोनों शवों को पीएम के लिए भेज दिया है । REPORTED. SUNIL GIRI HAPUR 


 पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पैतृक गांव नूरपुर में आज तकरीबन 60  वर्षीय दादा विपिन ने घर में  अकेली खेल रही  डेढ़ वर्षीय अपनी पोती आसवी को बलकटी से छोटे छोटे टुकड़ों में काट कर मौत के घाट उतार दिया । बताया जा रहा है  घटना के समय घर पर कोई नहीं था माही के पिता राहुल नोएडा एक कंपनी में ठेकेदारी करते हैं और पत्नी गीता  किसी काम से घर से  बाहर गई हुई थी जैसे ही महिला वापस घर आई तो अपनी बेटी को छोटे-छोटे टुकड़ों में देख माँ गीता के होश उड़ गए महिला शोर मचाते हुए बाहर भागी भागते हुए इस महिला पर भी आरोपी विपिन ने प्रहार किया वही पड़ोस की एक महिला सीमा जैसे ही घर में आई तो आरोपी  विपिन ने इस महिला पर भी बलकटी से कई प्रहार  कर उसे भी मौत के घाट उतार दिया । 

वीओ - गावँ में दो मर्डर की  खबर आग की तरह फैल गई इकट्ठा लोगों ने पुलिस को सूचना दी और आरोपी को पकड़कर कमरे में बंद कर दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर लिया है । पुलिस अधिकारी मामले में छानबीन की बजाय आरोपी को डिप्रेशन का शिकार बता कर । मामले में खाना पूर्ति कर रहे है । 

वीओ - आपको बता दें तकरीबन ढाई  साल पहले आरोपी विपिन के बेटे राहुल की शादी थाना धौलाना क्षेत्र के गांव हसनपुर निवासी गीता से तकरीबन ढाई साल पहले हुई थी पड़ोसियों का कहना है  बेटी होने के बाद से ही ससुर  विपिन अपनी बहु गीता को ताने देता था जिस कारण आज मौका पाकर आरोपी दादा ने अपनी पोती को मौत के घाट उतार दिया साथ में बचाने आई पड़ोसी सीमा को भी बल कटी से काट कर मौत के घाट उतार दिया ।

पंजाब में वोटरों को बांटे जा रहे हैं मुफ्त शराब के टोकन, चुनाव आयोग के माथे पर पसीना

पंजाब में वोटरों को बांटे जा रहे हैं मुफ्त शराब के टोकन, चुनाव आयोग के माथे पर पसीना

चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा चुनावों में वोट के बदले शराब और ड्रग्स बांटने के लिए पार्टियों ने नया हथकंडा अपनाया है। चुनाव आयोग की ओर से की जा रही कड़ाई को देखते हुए अब राजनीतिक पार्टियों वोटरों को खुद शराब बांटने के बजाय टोकन थमा रही हैं। वोटर टोकन लेकर शराब की दुकान से मनचाही शराब ले रहे हैं। इसकी जानकारी मिलने पर राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त वीके सिंह ने बड़े जिलों में शराब की दुकानों पर नजर रखनी शुरू कर दी है।

शराब की दुकानों पर चुनाव आयोग का पहरा
राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त वीके सिंह ने कहा, 'यह पहली बार है कि चुनाव के समय शराब के लिए टोकन सिस्टम देखा जा रहा है।

हमारे 24 घंटे चलने वाले कॉल सेंटर पर किसी ने फोन करके यह जानकारी दी।' चुनाव आयोग अब शराब की दुकानों पर भी नजर रख रहा है कि क्या ग्राहक टोकन लेकर शराब खरीद रहे हैं? नेताओं ने शराब बांटने के लिए कूपन का इस्तेमाल भले ही नया तरीका लग रहा हो लेकिन चुनाव में वोट खरीदने के लिए शराब के इस्तेमाल की आदत को तोड़ पाना फिलहाल मुश्किल लग रहा है। बीते सप्ताह अधिकारियों ने करीब 10000 बोतल शराब एक कॉटन मिल से जब्त की है जो कि लंबी विधानसभा सीट से ज्यादा दूर नहीं है। इस सीट पर मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह के खिलाफ मुकाबला है।

🇧 🇷 🇪 🇦 🇰 🇮 🇳 🇬लखनऊ गधे का नामांकन करने पहुंचे, फटकार कर लौटाया

🌠 🇧 🇷 🇪 🇦 🇰 🇮 🇳 🇬

गधे का नामांकन करने पहुंचे, फटकार कर लौटाया*

 Reported . Vashisht chubey Lucknow
लखनऊ- नामांकन करने कलेक्ट्रेट पहुंचने वालों में कई ऐसे भी थे जिनका उद्देश्य महज लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचना था। ऐसे ही एक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गधे को प्रत्याशी बनाकर उसका नामांकन करने के लिए सोमवार को कलेक्ट्रेट का रुख किया। बाहर खड़े सुरक्षा कर्मियों और पुलिस अधिकारियों ने फटकार लगाने के साथ उसे वापस भेज दिया।
पार्टी का नाम 'बहुजन विजय पार्टी' और राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरधारी सिंह यादव। गिरधारी सिंह ने 500 रुपये किराए पर एक गधे की व्यवस्था की ओर उसको सजा कर कुछ समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच गए। गधे की पीठ पर लिखा कि 'चुनाव लड़ाए बिना सीएम पद दिलवाओ'।

Monday, 30 January 2017

संसद की संयुक्त बैठक में बोले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी- सरकार गरीबों और वंचितों की सरकार गरीबों के लिए काम कर रही है

संसद से राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अभिभाषण 
संसद की संयुक्त बैठक में बोले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी- सरकार गरीबों और वंचितों की
सरकार गरीबों के लिए काम कर रही है 
रेल बजट और आम बजट पहली बार साथ-साथ
2.2 करोड़ लोगों ने छोड़ी एलपीजी सब्सिडी
26 करोड़ जनधन अकांउट खोले गए
सबका साथ, सबका विकास सरकार का लक्ष्य- राष्ट्रपति
जनशक्ति को सरकार का सलामः राष्ट्रपति
आजाद भारत में पहली बार ऐसा बजट पेश हो रहा है- राष्ट्रपति
जन धन योजना के तहत बैंकिंग सिस्टम से गरीबों को जोड़ा- राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी
संसद की संयुक्त बैठक में बोले राष्ट्रपति- किसानों की पैदावार बढ़ी, उन्हें सही कीमत मिली
 किसानों के लिए सॉयल हेल्थ कार्ड लेकर आएः राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी
 मुद्रा योजना के जरिए लोगों को लोन मिले
कालेधन के खिलाफ लोगों का सहयोग सराहनीयः राष्ट्रपति
उज्ज्वला स्वच्छ योजना से साफ ईंधन का इंतजाम- राष्ट्रपति
11 हजार गांवों में बिजली पहुंचाई गई, स्वच्छ भारत मिशन जन आंदोलन बना : प्रणव मुखर्जी
हर गरीब को बैंकिंग प्रणाली से जोड़ाः राष्ट्रपति
मेरी सरकार ने महिला उद्यमियों का आगे बढ़ाने का काम किया है - प्रणब मुखर्जी
पहली बार 3 महिला लड़ाकू पायलट बनीः राष्ट्रपति
देश में 13 करोड़ लोग सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं से जुड़े, मेरी सरकार ने महिला उद्यमियों को आगे बढ़ाने का काम किया है: राष्ट्रपति
मातृत्व अवकाश 12 हफ्ते से 26 हफ्ते किया
गरीबों के लिए घर-स्वास्थ्य की सुविधा सुनिश्चित की गई
UNI नंबर से कर्मचारियों को फायदा
खेलों में दिव्यागों की उपलब्धियां सराहनीय - राष्ट्रपति
7वें वेतन आयोग से 50 लाख कर्मचारियों को फायद: राष्ट्रपति
6 लाख दिव्यांगों को नौकरी दी गईः राष्ट्रपति
इंद्रधनुष योजना के तहत 55 लाख बच्चों को टीके का लक्ष्य - राष्ट्रपति
पीवी सिन्धु औऱ साक्षी मलिक की सफलता हमारे देश की नारी शक्ति को दर्शाता है: राष्ट्रपति
2022 तक सबको घर देने का लक्ष्य
3 करोड़ गरीब लोग सामाजिक सुरक्षा योजना से जुड़े हैं
सेना में महिलाओं को भी बराबरी का मौकाः राष्ट्रपति
सभी गांव सड़कों से जुड़ेंगेः राष्ट्रपति
2022 तक सबको घर देने का लक्ष्य- राष्ट्रपति
75000 गावों में आप्टिकल फाइबर कनेक्शनः राष्ट्रपति 
सर्जिकल स्ट्राइक से आतंक को मुंहतोड़ जवाब मिला
4 साल में 1 करोड़ युवाओं को कौशल विकास योजना से जोड़ा गया- प्रणब मुखर्जी

लैंटर गिरने से 55 वर्षिय व्यक्ति की मौत दो गंभीर रुप से घायल मेरठ भर्ती सिंम्भावली के हरौडा गांव की घटना



लैंटर गिरने से 55 वर्षिय व्यक्ति की मौत 
दो गंभीर रुप से घायल मेरठ भर्ती
सिंम्भावली के हरौडा गांव की घटना 

रिपोर्टर ठाकुर सत्य नारायण चौहान


उत्तर प्रदेश के जनपद हापुर के क्षेत्र सिंभावली ब्लॉक हरोरा मैं लेंटर की छत गिरने से एक आदमी की मौत हो गई मृतक का नाम जाकिर मिस्त्री था साथ ही साथ दो लोग घायल हुए. ठाकुर कुंवरपाल  के मकान में काम कर रहे थे. बताया जा रहा है कि काफी समय से मकान का काम चल रहा था मकान पुराना होने के कारण उसकी लेंटर  छठ कमजोर हो चुकी थी. दोनों घायलों को हापुर निजी अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ पुलिस ने दो मृत मोर मय फंदा क खेत में मिले

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ पुलिस ने दो मृत मोर मय फंदा क   खेत में मिले
.रिपोर्टर ठाकुर सत्य नारायण चौहान


मोर हिंदुस्तान का राष्ट्रीय पक्षी है . थसिर संजीव कुमार ने मुखबिर की सूचना पर खेतों को चारों तरफ से घेर लिया और राष्ट्रीय पक्षी को मारता हुआ एक शख्स गिरफ्तार किया ग्रामीणों में एक बच्चे ने बयान दिया है कि यह आदमी पहले भी एक मोर मार चुका ह


राष्ट्रीय पक्षी मोर को मारने वाला दरिंदा बहादुरगढ पुलिस ने दो मृत मोर मय फंदा के गिरफ्तार
एस ओ बहादुरगढ संजीव कुमार शुक्ला ने सूचना पर खेत की घेरा बंदी कर किया गिरफ्तार
पुलिश ने मोरों का कराया पोस्ट मार्टम


डाक्टरों की आने जाने का कोई समय नही ह!डाक्टरों के मनमानी के चलते मारीज हो रहे परेशान

डाक्टरों के मनमानी के चलते मारीज हो रहे परेशान


रिपोर्ट -नीरज कुमार गौतम

चित्रकूट - डाक्टरों की मनमानी के चलते मारीज हो रहे परेशान ...
हम बात कर रहे हैं जिलाअस्पताल सोनेपुर(चित्रकूट) की जहाँ पर डाक्टरों की आने जाने का कोई समय नही है! जहाँ तक हमे जानकारी मिली है जिलाअस्पताल का समय 8बजे सुबह से 2बजे तक का समय निर्धारित है ! लेकिन जिला अस्पताल सोनेपुर के डाक्टरो का खुद का समय है  जब इच्छा होती है तब आते हैं ,इच्छा के अनुसार चले जाते है !
जहाँ तक देखा जाता है कुछ डाक्टरो (खासकर लेडी डाक्टर) का आने और जाने का समय निर्धारित है (11 बजे के बाद आना ,1:30 बजे तक चले जाना)
अभी -अभी एक मारीज से जानकारी मिली है कि दवा एवं जाँच के लिये डाक्टर ने बकायदा दुकानदार का नाम लिखकर दिया है ,और मारीज ने बताया है डाक्टर ने कहा है कि आप वहाँ से जाँच कराकर हमारे क्लीनिक पर आना ,वहा पर इलाज होगा !
सरकार बडे बडे दावे कर रही है अस्पतालो मे दवा फ्री मिल रही है ,जाँचे फ्री हो रही है ,लेकिन सरकार की सारी दावें फेल होती नजर आ रही हैं ! यहाँ पर डाक्टरो को सरकारी तनख्वाह पर पूरा नही हो रहा ,मारीजो को परेशान किया जाता है!
बुन्लेखण्ड सूखे की मार झेल रहा है ,यहाँ किसानो को अपना पेट पालना मुश्किल हो रहा है , किसान दर -दर की ठोकरे खा रहा ,बीमार लाचार किसान जिलाअस्पताल ईलाज के लिये आता है ,और डाक्टर (खास कर लेडी डाक्टर) अपना शीकार बनाते हैं !

Sunday, 29 January 2017

अखिलेश और राहुलयात्रा का संदेश भी दूर तक जा रहा है। जो आने वाले समय मे परिणाम को भी प्रभावित करेगा।


लखनऊ

Reported. Vashisht chubey Lucknow

हजरतगंज चौराहे पर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जिस बस पर सवार होकर अखिलेश और राहुल निकले, उसका नाम विजय रथ रखा गया है। उपस्थित लाखों समर्थकों का अभिवादन स्वीकार करते हुये दोनों नेता इस विजय रथ से आगे बढ़े। पूरे रास्ते मे लोग रोड के किनारे खड़े होकर, अपनी – अपनी छतों पर से, कमरों की खिड़कियों मे से झकते हुए लोग इन दोनों नेताओ का हाथ जोड़ कर इस्तेकबाल कर रहे थे। फूल बरसा रहे थे। अपने मोबाइल या कैमरों से इस यादगार पल की फोटो खीच रहे थे। अखिलेश और राहुल रोड की दोनों दिशाओं मे उपस्थित लोगों का हाथ हिला कर


,  हाथ जोड़ कर अभिवादन कर रहे थे। यह विजय रथ धीरे-धीरे अपने गंतव्य की ओर बढ़ते-बढ़ते उस मंजिल पर पहुँच गया, जहां पर दोनों नेताओं की सभा होनी है। इस यात्रा मे शामिल कुछ लोगों से जब मैंने बात की, तो वे बहुत खुध दिखाई दिये। कुछ दिन पहले तक जो एक निराशा का भाव दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के मुंह पर छाया रहता था, आज वह मुस्कराहट मे तब्दील हो गया है। इस यात्रा का संदेश भी दूर तक जा रहा है। जो आने वाले समय मे परिणाम को भी प्रभावित करेगा।

बरेली के आँवला विधान सभा से बसपा प्रत्याशी अगम मौर्य ने किया आचार संहिता का उल्लंघन। सुप्रीम कोर्ट के आदेशो की उड़ाई जा रही धज्जिया,

ब्रेकिंग न्यूज:

 Reported . Faijal Hussain bureau chief bareilly

बरेली के आँवला विधान सभा से बसपा प्रत्याशी अगम मौर्य ने किया आचार संहिता का उल्लंघन। सुप्रीम कोर्ट के आदेशो की उड़ाई जा रही धज्जिया, नहीं है चुनाव आयोग किसी विभाग का डर। आँवला विधान सभा के कई गांव में लगे हैं बसपा प्रत्याशी के बड़े बड़े होर्डिंग व पेन्टिंग। नेताओं की हटधर्मिया से प्रशासन बना अनजान। अगम पूर्व ब्लॉक प्रमुख आसफपुर जिला बदायूँ से निवासी है ये ब्लॉक प्रमुख पैसे के बल पर बने उसी नीति को अपनाते हुए आँवला 126 विधान सभा से चुनाव जीतना चाह रहे है यहाँ तीन वर्षो से दस  पन्द्रह गाड़ियों से प्रचार प्रसार में वोटरो को लुभाने में लगें हैं।

Saturday, 28 January 2017

जनपद शामली के कैराना विधान सभा से बसपा प्रतियाशी दिवाकर कश्चप ने किया आचार सहिंता का उलंघन । उड़ाई सुप्रीम कोर्ट के आदेशो की धजिया

ब्रेकिंग न्यूज़:-      
Reported. Aakash Malik shamli
            जनपद शामली के कैराना विधान सभा से बसपा प्रतियाशी दिवाकर कश्चप ने किया आचार सहिंता का उलंघन । उड़ाई सुप्रीम कोर्ट के आदेशो की  धजिया ,धर्म जाति के नाम पर झिंझाना के सम्राट कालोनी में मांगी वोट । नही है किसी विभाग का डर । कैराना विधान सभा के कई गांव में लगे है बसपा प्रतियाशी के बड़े बड़े होर्डिंग । नेताओ की हटधर्मिया से प्रसासन बना अनजान ।  
                          

क्या नया है इस बार वोट डालने जानिए.. ईवीएम में हुआ बड़ा बदलाव

क्या नया है इस बार वोट डालने जानिए.. ईवीएम में हुआ बड़ा बदलाव*


 इस बार जब आप वोट डालने जायेंगे तो ई.वी.एम. के साथ आप को एक और बॉक्स निम्नानुसार रखा मिलेगा । जिसे VVPAT कहते हैं जैसे ही आप अपना वोट डालने के लिए EVM पर अपने प्रत्याशी के सामने वाला बटन
दबायेंगे, तो साथ रखे बॉक्स (VVPAT) की डिस्प्ले विंडो की लाइट जल जाएगी और आपने जिसको वोट दिया है उस प्रत्याशी का नाम, चुनाव चिह्न, क्रम संख्या लिखी हुई एक पर्ची उस में दिखेगी, जो 7 सेकंड्स तक रहेगी जिससे आप जांच लें आप ने किसको वोट दिया है। फिर वो पर्ची उसी बॉक्स (VVPAT)में ही गिर जाएगी मतदाता को नहीं मिलेगी।
    ये जानकारी सभी के साथ शेयर करें जिससे सब जान सकें।
नोट:- वो पर्ची किसी को भी नहीं मिलेगी न ही बाद में दिखाई जाएगी।
धन्यवाद।

भारतीय जनता पार्टी में आज अमित शाह,केशव प्रसाद मौर्या वा अन्य दिग्गज लोग चुनावी घोसड़ा करते हुए*

*भारतीय जनता पार्टी में आज अमित शाह,केशव प्रसाद मौर्या वा अन्य दिग्गज लोग चुनावी घोसड़ा करते हुए*
Reported . Vashisht chubey Lucknow


लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने आज परिर्वतन लाएंगे, कमल खिलाएंगे नारे के साथ उत्‍तर प्रदेश का चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया। गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्‍ठान में पार्टी अध्‍यक्ष अमित शाह ने लोक कल्‍याण संकल्‍प पत्र-2017 के शीर्षक से मेनीफेस्टो जारी करते हुए कहा कि इसे बनाने से पहले प्रदेश की 10 करोड़ जनता से विभिन्‍न माध्‍यमों से संपर्क साधकर उनकी अकांक्षाओं को जानने का प्रयास किया गया है।

श्री शाह ने वादा किया कि प्रदेश से गुंडाराज समाप्‍त कर इसे विकास के रास्‍ते पर ले जाना है। सरकार बनने के बाद इसे देश में सबसे ऊंचा स्‍थान दिलाना भाजपा का संकल्‍प है। यहां चल रहे अवैध के साथ ही यांत्रिक कत्‍लखानों को बंद कराया जाएगा। गरीब परिवार के पशुओं के मुफ्त इलाज की व्‍यवस्‍था होगी।

राम मंदिर के मुद्दे पर बोले कि सुप्रीम कोर्ट में मामला होने के नाते उसका सम्‍मान करते हुए संवैधानिक ढंग से मंदिर बनवाया जाएगा। अपने 35 मिनट के भाषण को मित्रों शब्‍द से शुरू करने वाले अमित शाह ने प्रदेश सरकार के साथ ही बसपा पर भी जमकर निशाना साधा।

उन्‍होंने लोकसभा चुनाव में 73 सांसद देने वाली प्रदेश की जनता को धन्‍यवाद देने के साथ ही कहा कि केन्‍द्र सरकार पहले से कही ज्‍यादा पैसा प्रदेश के विकास के लिए भेज रही है, लेकिन वह पैसा कहां जा रहा है उसका कोई हिसाब नहीं मिल रहा है। अखिलेश यादव को चाहिए कि वह इस बारे में बताएं।

सपा व बसपा ने मिलकर पिछले 15 सालों में प्रदेश को जमकर लूटा है। भाजपा मौका मिलने पर पांच साल में ही प्रदेश की तस्‍वीर बदलने के साथ ही उसके ऊपर लगा बिमारू राज्‍य का टैग भी हटा देगी।

शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि सभी कन्‍याओं को स्‍नातक जबकि छात्रों को 12 वीं तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। प्रदेश भर में दस नए विश्वविद्यालय व हर जिले में एक इंजीनियरिंग या पॉलिटेक्निक कॉलेज खोले जाने का वादा भी किया।

इसके साथ ही भाजपा अध्‍यक्ष ने सपा सरकार की योजना मेट्रो, डॉयल 100 एम्बुलेंस सेवा को अपग्रेड करने की भी बात कही। अपने चुनावी घोषणा पत्र को भाजपा ने विभिन्‍न वर्गों को ख्‍याल रखते हुए कुल नौ भागों में विभाजित किया है।

बीजेपी ने युवाओं को रोजगार, गरीबों को मुफ्त शिक्षा, इलाज, किसानों को बिना ब्‍याज के कर्ज, पुराने कर्ज माफ, कानून व्‍यवस्‍था को दुरूस्‍त करने के लिए पुलिस में डेढ़ लाख रिक्‍त पदों पर भर्ती, भू‍माफियाओं, भ्रष्‍टा‍चारियों व अवैध खनन करने वालों के खिलाफ स्‍पेशल टास्‍क फोर्स गठित करने की बात कही है।

विधानसभा चुनाव में भाजपा का मुकाबला किस पार्टी से है पूछे जाने पर अमित शाह ने दावा किया कि उनकी पार्टी अब मुकाबले से आगे निकलकर सरकार बनाने जा रही है। अमित शाह के वादों में अखिलेश यादव के चुनावी घोषणा पत्र की झलक भी देखने को मिली।

इन सबके अलावा तीन तलाक के मसले पर पार्टी अध्‍यक्ष ने मुस्लिम महिलाओं से राय जानने के बाद सार्थक पहल करने की बात भी कही है। इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्‍यक्ष केशव प्रसाद मौर्या, ओम माथुर, योगी आदित्‍यनाथ, कौशल किशोर, स्‍वामी प्रसाद मौर्या, दिनेश सिंह समेत अन्‍य लोग स्‍टेज पर मौजूद रहे।

निर्दयी माँ ने अपने ही कलेजे के टुकड़े को घर की ही पानी टंकी में तब तक डुबाकर रखा… जब तक उसने

  • प्रेमी को भी बताया झूठ, बोला- मेरा पति नही बना पाता मेरे से संबंध
  • प्रेमी को दिया झांसा, बोली- नहीं हुआ बच्चा तो करना पड़ा टेस्ट ट्यूब
  • राजधानी में एक निर्दयी माँ ने ऐसे करतूत को दिया अंजाम कि मानवता रो पड़ी


रायपुर 27 सितम्बर 2017l प्रेम में इंसान किस कदर अंधा हो जाता है… इसका जीता जागता उदाहरण आज राजधानी में देखने को मिला…. जब मां ने पहले तो प्रेमी को टेस्टयूब बेबी बताकर
अपने जाल में फंसाया…. और जब् 4 साल की मासूम हर्षिता आरोपी लक्ष्मी और प्रेमी के बीच परेशानी का सबब बन गई…. तो निर्दयी माँ ने अपने ही कलेजे के टुकड़े को घर की ही पानी टंकी में तब तक डुबाकर रखा… जब तक उसने तड़प तड़प कर अपना दम नहीं तोड़ दिया… दरसल 22-23 जनवरी की दरमियानी रात पुलिस को गुढ़ियारी के एक घर की पानी टंकी में बच्ची के डूबने की सुचना मिली…. जहां बच्ची की मौत के बाद पुलिस ने हत्या की आशंका ज़ाहिर की थी… जिसको लेकर पहले तो पुलिस ने परिजनों से इस मामले में पूछताछ शुरू किया…. लेकिन शक की सुई कभी भी उसकी माँ पर नही गई… जिसके कारण पुलिस इस घटना के तह तक नही पहुच प् रही थी… फिर पुलिस ने 2-3 बार महिला से पूछताछ करने पर महिला के बार बार बयान बदलने पुलिस को शक हुवा…. इस पुरे मामले का खुलासा भी तब हुवा जब पुलिस ने महिला के फोन कॉल्स और मोबाईल चेक किया… जिसमे पुलिस को महिला और उसके प्रेमी के बीच देर रात तक हुई व्हाट्सएप  की जानकारी मिली… तब कही जाकर महिला ने इस पूरी घटना को महिला ने खुद स्वीकार लिया….

पुलिस अधीक्षक चित्रकूट दिनेश पाल सिंह द्वारा*आगामी चुनाव को शान्तिपूर्ण संपन्न कराने के लिये आचार संहिता का पालन करते हुये

*क्राइम ब्रेकिंग ------*

*(चित्रकूट)*

Reported .Neeraj Kumar

_*पुलिस अधीक्षक चित्रकूट दिनेश पाल सिंह  द्वारा*आगामी चुनाव को शान्तिपूर्ण संपन्न कराने के लिये आचार संहिता का पालन करते हुये अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में *चित्रकूट पुलिस द्वारा* 01 अदद तमंचा व 14 अदद जिन्दा कारतूस तथा 20 लीटर नाजायज शराब बरामद की गयी तथा 06 लोगों के खिलाफ गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी। वाहन चैकिंग में 30 वाहनों से 11500/- रु0 समन शुल्क वसूला गया।_
*👉एचसीपी लक्ष्मण सिंह थाना पहाड़ी व उनके हमराही द्वारा* ओरा गाँव से (1) उमेश प्रसाद अवस्थी पुत्र राधेश्याम निवासी ओरा थाना पहाड़ी को 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर तथा 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज  के साथ तथा (2) गंगा प्रसाद पुत्र मूरतलाल अवस्थी निवासी ओरा थाना पहाड़ी को 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया।

*👉थाना मऊ* में राजकमल पाण्डे पुत्र राजकुमार पाण्डे निवासी लमयारी थाना राजापुर को 11 अदद कारतूस 315 बोर नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया जो बुद्धिमान पुत्र विजयपाल यादव की बोलेरो नं0 up 96 a 7877 में सवार था जिसमे वाहन को कागज न दिखा पाने पर धारा 207 mv act में सीज किया गया।

*👉उ0नि0 प्रभात कुमार शुक्ला थाना कोतवाली कर्वी तथा उनके हमराहियों द्वारा* रेलवे पुल भैरोंपागा के पास से (1) कल्लू श्रीवास्तव पुत्र स्व0 मुन्नालाल निवासी कपसेठी तथा (2) रामसुख पुत्र कुन्दन लाल निवासी तरौंहा थाना कोतवाली कर्वी को 10, 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

*👉 अंगद प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना पहाड़ी द्वारा* 06 लोगों के खिलाफ 3 यू0पी0 गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी।

*👉वाहन चैकिंग में समस्त थानों में वाहन चैकिंग की गयी जिसमें 30 वाहनों से 11500/-रु0 समन शुल्क वसूला गया तथा 02 वाहनों के चालान किये गये।.

Friday, 27 January 2017

जाट आरक्षण आंदोलन: हरियाणा में अर्धसैनिक बलों ने मोर्चा संभाला,कई हिस्सों में धारा 144 लागू….

जाट आरक्षण आंदोलन: हरियाणा में अर्धसैनिक बलों ने मोर्चा संभाला,कई हिस्सों में धारा 144 लागू….


नई दिल्ली:जाट समुदाय की चेतावनी के बाद हरियाणा सरकार पूरी तरह से सतर्क हो गई है। 29 जनवरी से आरक्षण के आंदोलन की चेतावनी को देखते हुए अर्धसैनिक बलों ने मोर्चा संभाल लिया है। प्रदेश की सभी सीमाएं सील कर सर्च ऑपरेशन शुरू हो गए हैं। वहीं कई जिलों में धारा-144 भी लागू कर दी गई गई है। अर्धसैनिक बलों की ओर से मोर्चा संभालने के बाद शुक्रवार को कई शहरों में सुरक्षा की दृष्टि से फ्लैग मार्च भी किया गया।

किसी तरह की घटना से बचने के लिए हरियाणा सरकार ने अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात कर दिया है। पिछले वर्ष हुई हिंसा में प्रभावित संवेदनशील जिलों को लेकर सरकार सबसे अधिक सतर्क है। वहीं सरकार ने सिविल तथा पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को उन संवेदनशील गांवों पर भी विशेष नजर रखने के आदेश दिए हैं, जहां से भीड़ जुटने की आशंका है। खुफिया एजेंसियों से भी सरकार पूरी रिपोर्ट ले रही है।

कई शहरों में धारा-144 लागू

गृह विभाग के अधिकारिक सूत्रों के अनुसार, जींद में रैपिड एक्शन फोर्स की दो कंपनियां पहुंच चुकी हैं। जबिक झज्जर में अर्धसैनिक बलों की आठ कंपनियां पहुंची हैं। झज्जर व रोहतक सहित कई शहरों में धारा-144 भी लागू कर दी गई है। संबंधित जिला मजिस्ट्रेट द्वारा शहर के साथ-साथ रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, सरकारी कार्यालयों, नेशनल व स्टेट हाईवे के साथ-साथ प्रमुख संपर्क सड़कों तथा रेलवे ट्रैक आदि के 500 मीटर की दूरी तक धारा-144 लागू की गई है। राज्य सरकार के आदेशों के तीन बाद भी जिला मुख्यालयों पर तैनात अधिकारियों ने दैनिक रिपोर्ट भेजने का काम शुरू नहीं किया है।

पिछले साल फरवरी में हुए जाट आंदोलन के दौरान हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को हरियाणा सरकार 15 दिन में नौकरी देगी। साथ ही जेलों में बंद युवाओं को आम माफी की मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा। जाट आरक्षण की आड़ में किसी ने नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया तो राज्य सरकार ऐसे असामाजिक लोगों से सख्ती से पेश आएगी। हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा है कि जाट आंदोलन को लेकर अब जनता में उत्सुकता नहीं है, क्योंकि अब यह मामला पंजाब एंव हरियाणा उच्च न्यायालय में विचाराधीन है।

जाट आरक्षण को लेकर कुछ संगठन विरोध कर रहे हैं तो कुछ वहीं कुछ इसके समर्थन में उतर आए हैं। जहां कई जाट संगठन अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष यशपाल मलिक के नेतृत्व में 29 जनवरी से शुरू आंदोलन का विरोध कर रहे हैं। कई खापों ने महापंचायत कर मलिक का विरोध किया है। वहीं रोहतक में शुक्रवार शाम 43 खापों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई। इसमें जाट नेता यशपाल मलिक को समर्थन देने का फैसला किया गया।

हरियाणा सरकार ने राज्य में 7,000 होमगार्डों की तैनाती के अलावा केंद्र से अर्द्धसैनिक बलों की 55 कंपनियों की मांग की है। पिछले साल इसी तरह के आंदोलन में 30 लोगों की मौत हो गई थी और व्यापक तोड़फोड़ की घटनाएं हुई थीं। इस हिंसा में रोहतक और सोनीपत एवं क्षज्जर सहित इसके कुछ पड़ोसी जिले बुरी तरह प्रभावित हुए थे।

31 मार्च के बाद यह होगा रिलायंस जियो का टैरिफ प्लान!

31 मार्च के बाद यह होगा रिलायंस जियो का टैरिफ प्लान!

रिलायंस जियो 31 मार्च के बाद नया टैरिफ प्लान लांच करने जा रही है, जो कि 30 जून तक वैध रहेगा। इस प्लान के मुताबिक, कॉलिंग के लिए किसी प्रकार का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। जियो उपभोक्ताओं को केवल नेट का प्रयोग करने के लिए 100 रुपये का शुल्क देना होगा, जो 3 महीने के लिए वैध होगा।

रिलायंस इन्फोकॉम की टेलिकॉम सर्विस जियो का सब्सक्राइबर बेस 7.24 करोड़ हो गया है। फ्री कॉलिंग और डाटा सर्विस की बदौलत कंपनी से कई सारे नए ग्राहक जुड़ रहे हैं। पिछले महीने एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि मार्च के अंत तक रिलायंस जियो के पास 10 करोड़ ग्राहक होंगे।

हालांकि, यह भी कहा गया कि जैसे ही कंपनी अपनी सेवाओं के लिए पैसे लेना शुरू करेगी, ग्राहकों की संख्या कम भी होगी।

अभी कंपनी की डाटा और वॉयस कॉल सहित सारी सेवाएं मार्च 2017 तक मुफ्त हैं।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने सितंबर 2016 में अपनी मोबाइल सर्विस लांच की थी। तब कंपनी ने 31 दिसंबर तक फ्री कॉलिंग और डाटा सर्विस देने का ऐलान किया था। इसके बाद कंपनी ने 2017 के लिए हैप्पी न्यू ईयर प्लान लांच किया था जिसमें कॉलिंग अनलिमिटेड है, पर फ्री डाटा की लिमिट को प्रतिदिन के लिए 1 जीबी कर दिया था।

रिलायंस इन्फोकॉम की टेलिकॉम सर्विस जियो का सब्सक्राइबर बेस 7.24 करोड़ हो गया है। फ्री कॉलिंग और डाटा सर्विस की बदौलत कंपनी से कई सारे नए ग्राहक जुड़ रहे हैं। पिछले महीने एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि मार्च के अंत तक रिलायंस जियो के पास 10 करोड़ ग्राहक होंगे।

हालांकि, यह भी कहा गया कि जैसे ही कंपनी अपनी सेवाओं के लिए पैसे लेना शुरू करेगी, ग्राहकों की संख्या कम भी होगी। अभी कंपनी की डाटा और वॉयस कॉल सहित सारी सेवाएं मार्च 2017 तक मुफ्त हैं।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने सितंबर 2016 में अपनी मोबाइल सर्विस लांच की थी। तब कंपनी ने 31 दिसंबर तक फ्री कॉलिंग और डाटा सर्विस देने का ऐलान किया था। इसके बाद कंपनी ने 2017 के लिए हैप्पी न्यू ईयर प्लान लांच किया था जिसमें कॉलिंग अनलिमिटेड है, पर फ्री डाटा की लिमिट को प्रतिदिन के लिए 1 जीबी कर दिया था।

जियो ने बयान जारी करके कहा कि अभी भी उसके नेटवर्क से एयरटेल पर की जाने वाली कॉल पर कॉल ड्रॉप की समस्या आ रही है। अभी भी यह 175 प्रति हजार पर है जो कि बहुत ज्यादा है। अन्य नेटवर्क पर की जाने वाली कॉल ड्रॉप दर काफी कम है। ट्राई के नियमों के मुताबिक कॉल ड्रॉप पांच से अधिक नहीं होनी चाहिए।

रिलायंस जियो बहुत जल्द फोन मार्केट में भी कड़ी चुनौती देने वाली है। रिलायंस बहुत जल्द मार्केट में बेदह सस्ते 4G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। इन स्मार्टफोन्स में 4G VoLTE फीचर होगा यानि इनसे मोबाइल डाटा का इस्तेमाल कर आप ऑडियो कॉल कर पाएंगे।

Thursday, 26 January 2017

गणतंत्र दिवश के दिन बंदी के बाद भी छाया रहा नशेबाजों का जलवा Up district fatepur opened wine shop on republic day

गणतंत्र दिवश के दिन बंदी के बाद भी छाया रहा नशेबाजों का जलवा*

*बिंदकी/चौडगरा:* मामला थाना कल्याणपुर क्षेत्र के चौडगरा का है जहाँ गणतंत्र दिवश के दिन सरकारी आदेश की धज्जियाँ तब उड़ती नजर आयीं जब देशी व सरकारी शराब की दुकानों से खुलेआम नशेबाजों को दारु की बिक्री की गयी ।
आपको ज्ञात करा दे की ये दुकाने चौडगरा पुलिस चौकी के चन्द कदमो की दूरी पर स्थिति है । परन्तु फिर भी प्रशासन की कोई हरकत नही दिखी।

ये पहली बार नही हुआ है ऐसा बीते दिनों कई अवसरों पर हुआ है जिसकी जानकारी सीधे थाना प्रभारियों को दी गयी थी परंतु उस समय भी प्रशासन ने कोई कार्यवाही नही की थी।

*सूत्रों के हवाले से मिली खबर...............................*

सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुशार बताया जा रहा है की गड़तंत्र दिवश के दिन दारु बेचने के लिए थाना प्रभारी को भारी भरकम रकम देकर इजाजत ली गयी थी। जिस कारण से ये शराब के ठेको में दारु की बिक्री की गयी।
इससे साफ़ तौर पर प्रतीत होता है की प्रशासन के ऐसे अधिकारी अपने पद का गलत उपयोग करके प्रशासन और देश के संविधान की इज्जत उतारते रहते है फिर इनके ऊपर बैठे आला अधिकारी इन पर कोई कार्यवाही नही करते क्योकि ये अधिकारी भी भ्रस्टता में बराबर लीन होते है।

शिवसेना ने दिया 60 सीटों का प्रस्ताव, BJP बोली- ये है अपमान

शिवसेना ने दिया 60 सीटों का प्रस्ताव, BJP बोली- ये है अपमान

मुंबई- भाजपा और शिवसेना के बीच बृहन्मुंबई महानगरपालिका चुनावों के लिए सीट बंटवारे पर गतिरोध जारी है। शिवसेना ने 60 सीटें देने का प्रस्ताव रखा है, जिसे भाजपा ने अपना अपमान बताया है। हालांकि अभी गठबंधन का रास्ता बंद नहीं हुआ है लेकिन दोनों दल एक दूसरे पर हमले बोल रहे हैं।
शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, "भाजपा को 60 सीट का प्रस्ताव उनकी राजनीतिक ताकत से ज्‍यादा है। फिर भी उद्धव ठाकरे ने उदारता दिखाई और उन्हें हक से ज्यादा दिया है।" भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस पर शिवसेना के अपमानजनक रुख गहरी नाराजगी जताई है। मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार ने बताया, "हमें 60 सीट देने का शिवसेना का दुस्साहस भाजपा का अपमान है।
हमने हमारी आपत्ति जाहिर कर दी है।"
शेलार ने कहा कि शिवसेना के साथ गठबंधन पर आखिरी फैसला सीएम और राज्‍य भाजपा अध्यक्ष रावसाहेब दानवे को लेना है। इसी बीच, फड़णवीस ने विधायकों, सांसदों के साथ चुनावों की तैयारी के लिए बैठक बुलाई। इसमें रणनीति पर चर्चा की गई। शेलार ने इस बारे में बताया, "बैठक में चुनाव घोषणा पत्र पर बात हुई। मुंबई के लोगों की उम्‍मीदों को ध्यान में रखते हुए घोषणा पत्र में बीएमसी में किए गए कामों और एजेंडे की पारदर्शिता को पर्याप्त जगह दी जाएगी।" भाजपा ने साफ कर दिया कि वह सीएम फड़णवीस और पीएम नरेंद्र मोदी के पारदर्शिता पर दिए जा रहे जोर पर कोई समझौता नहीं करेगी।
यह शिवसेना के साथ गठबंधन की प्राथमिक शर्त है। माना जा रहा है कि भाजपा के घोषणा पत्र में सड़कों में भ्रष्‍टाचार जैसे मामले उठाए जा सकते हैं।
भाजपा को 60 सीटें देने के प्रस्‍ताव के बाद उद्धव ठाकरे ने इशारा किया कि सीट समझौते को किसी समयसीमा में नहीं रखा जा सकता। गठबंधन पर आखिरी फैसला प्रस्ताव को देखे जाने के बाद ही लिया जाएगा। भाजपा नेताओं के अनुसार, उनकी पार्टी शिवसेना से गठबंधन की इच्छुक है। इसके लिए सेना को भाजपा की चुनावी विकास और पारदर्शिता की शर्त को ध्यान में रखना होगा। शिवसेना के सूत्रों के अनुसार उद्धव गठबंधन को धर्मसंकट में हैं।
एक तरफ वे भाजपा से साझेदारी चाहते हैं लेकिन दूसरी ओर डरते हैं कि ज्‍यादा सीटें देने पर पार्टी के अंदर विद्रोह हो जाएगा। शिवसेना ने पिछले चुनावों में 227 में से 135 सीटों पर चुनाव लड़ा था। इस बार भाजपा का कहना है कि वह 117-120 सीट पर ही लड़े। सूत्रों के अनुसार ठाकरे इस समय किसी तरह की बागी गतिविधियां सहन नहीं कर सकते। पार्टी के एक वरिष्‍ठ नेता ने कहा, "हमें भाजपा को 85-97 सीटें ऑफर करनी चाहिए थी।"

ATM कार्ड हाथ में आते ही हो जाता है आपका 10 लाख का बीमा, ऐसे करें क्लेम :*

ATM कार्ड हाथ में आते ही हो जाता है आपका 10 लाख का बीमा, ऐसे करें क्लेम :*


सभी सरकारी और गैर-सरकारी बैंक एटीएम कार्ड होल्डर्स को एक्सीडेंटल हॉस्पिटलाइजेश कवर और एक्सीडेंटल डेथ कवर कार्ड के साथ देते हैं। जिसकी रेंज 50 हजार से 10 लाख रुपए तक होती है।
एटीएम ने हमारी बैंकिंग लाइफ को काफी आसान बना दिया है। अब एटीएम कार्ड होने से न तो पैसे के लिए हमें चक्कर लगाने पड़ते और न शॉपिंग पर जाने के लिए भारी भरकम रकम साथ में ले जाने की जरुरत होती है। लेकिन क्या आपको पता है कि एटीएम कार्ड सिर्फ कैश निकालने या बिल पेमेंट करने के लिए नहीं होता है, बल्कि इसके और भी कई फायदे हैं। एटीएम कार्ड होल्डर को बैंकिंग के लिए अलावा कई सुविधाएं मिलती है, जिनके बारे में हमें जानकारी नहीं होती है। इन्हीं में से एक है इंश्योरेंस (बीमा)। एटीएम कार्ड मिलते ही कस्टमर्स का बीमा हो जाता है। अगर आपके पास किसी भी सरकारी और गैर सरकारी बैंक का एटीएम कार्ड तो आप यह मान सकते हैं कि आपका उस बैंक में दुर्घटना बीमा हो चुका है।
10 लाख तक का होता है बीमा
सभी सरकारी और गैर-सरकारी बैंक एटीएम कार्ड होल्डर्स को एक्सीडेंटल हॉस्पिटलाइजेश कवर और एक्सीडेंटल डेथ कवर कार्ड के साथ देते हैं। जिसकी रेंज 50 हजार से 10 लाख रुपए तक होती है। इस सुविधा का लाभ हर एक ग्राहक को मिलता है, लेकिन न तो हमें इस बात का पता होता है और न ही बैंक की ओर से इस बात की जानकारी दी जाती है। हालांकि इस सुविधा का लाभ लेने की कुछ शर्त है। आपको इंश्योरेंस की राशि तब ही मिल सकती है जब आपका अकाउंट ऑपरेशन हो। अकाउंड इनऑपरेटिव होने पर आपको इस सुविधा का लाभ नहीं मिलता है।

*कैसे करें इंश्योरेंस क्लेम?*
एटीएम कार्ड के जरिए बीमा होने की जानकारी नहीं होने के कारण क्लेम को लेकर भी लोगों के पास कम ही जानकारी होती है। इंश्योरेंस का क्लेम करने के लिए हादसा होने बाद तुरंत इस बात की जानकारी पुलिस को दें और हर चीज को सही से सामने रखे। अगर अस्पताल जाने की नौबत आती है तो आपको मेडिकल रिपोर्ट्स जमा करनी होती है। किसी कारणवश अगर हादसे के बाद मौत हो जाती है तो इन चीजों को जमा करना होता है- पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, पुलिस पंचनामा, डेथ सर्टिफिकेट और वैध ड्राइविंग लाइसेंस। साथ ही बैंक को बताना होता है कि कार्ड होल्डर ने पिछले 60 दिन के अंदर ट्रांजेक्शन किया था।

बन जाईए हमारे social media journalist |

सूचना क्रांति के मौजूदा दौर में ख़बरें बहुत आसानी से हमारे आस-पास पहुँच रही हैं| आप अपने गली-मोहल्ले और गाँव-टोला की कोई भी खबर पलक झपकते ही देश के किसी भी कोने तक पहुंचा सकते हैं| सोशल मीडिया इस कार्य में अहम भूमिका निभा रही है| विज्ञापनदाताओं के भारी दबाव के बावजूद बड़े अखबार भी अब स्थानीय ख़बरों से आँखें नहीं चुरा पा रहे हैं| What's up number 8791283536 .
Aaptak crimenews email I'd aaptakcrimenewswebchannel@gmail.com  
अपने तमाम सूचना माध्यमों ( वेबसाइट, वाट्सऐप, फेसबुक, ट्वीटर, ऑनलाइन प्रमोशन) से जमीनी पत्रकारिका कर रही है| अगर आप कोई भी खबर, तस्वीर या ऑडियो-विजुअल रिकार्डेड क्लिप हम तक पहुँचाना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए वाट्सऐप नम्बर पर भेज कर बन जाईए हमारे social media journalist |

Aaptak crimenews webchannel के किसी वाट्सऐप ग्रुप में खबर भेजने से पहले इन बातों का रखें ध्यान :
♦ किसी भी काल्पनिक घटना या अफवाह की खबर न भेजें|

♦ राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने वाली सूचना पोस्ट न करें|

♦ एक दिन से ज्यादा पुरानी खबर / सूचना / रिपोर्ट पोस्ट न करें|

♦ किसी अखबार या वेबसाइट में पहले से प्रकाशित खबर की तस्वीर, विडियो या लिंक पोस्ट न करें|

♦ किसी भी खबर की अधिकतम 2 चयनित तस्वीर या विडियो ही भेजें|

♦ अश्लीलता, नग्नता, नशाखोरी, हिंसा, दंगा, असहिष्णुता या उन्माद वाले पोस्ट न करें|

♦ Aaptak crimenews webchannel के किसी वाट्सऐप ग्रुप में शायरी, चुटकुले, शुभप्रभात-शुभरात्री जैसे सन्देश पोस्ट न करें|

♦ Aaptak crimenews webchannel के सभी वाट्सऐप ग्रुप सिर्फ खबर लेने और खबर देने के लिए बनाए गए हैं, इसका ख्याल रखें|

♦ Aaptak crimenews webchannel के किसी वाट्सऐप ग्रुप में बहस, प्रवचन या नैतिक-धार्मिक ज्ञान बाँटने वाले पोस्ट कतई न करे|

♦ Aaptak crimenews webchannel के किसी वाट्सऐप ग्रुप में नियमों का उलंघन करने वाले दोस्तों को अस्थायी तौर पर समूह में भागीदारी से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा| 3 अस्थायी प्रतिबन्धों के बावजूद अगर कोई मित्र लगातार समूह के नियम तोड़ता है तो उसे स्थायी तौर पर ग्रुप से रिमूव (निष्कासित) कर दिया जाएगा|

 Aaptak crimenews webchannel को अन्य माध्यमों से खबर भेजने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें :

Wednesday, 25 January 2017

गणतन्त्र दिवस (भारत) history and story only on Aaptakcrimenewswebchannel

सन् 1929 के दिसंबर में लाहौर में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन पंडितजवाहरलाल नेहरू की अध्यक्षता में हुआ जिसमें प्रस्ताव पारित कर इस बात की घोषणा की गई कि यदि अंग्रेज सरकार 26 जनवरी1930 तक भारत को स्वायत्तयोपनिवेश(डोमीनियन) का पद नहीं प्रदान करेगी, जिसके तहत भारत ब्रिटिश साम्राज्य में ही स्वशासित एकाई बन जाता, तो भारत अपने को पूर्णतः स्वतंत्र घोषित कर देगा। 26 जनवरी 1930 तक जब अंग्रेज सरकार ने कुछ नहीं किया तब कांग्रेस ने उस दिन भारत की पूर्ण स्वतंत्रता के निश्चय की घोषणा की और अपना सक्रिय आंदोलन आरंभ किया। उस दिन से 1947 में स्वतंत्रता प्राप्त होने तक 26 जनवरी स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता रहा। इसके पश्चात स्वतंत्रता प्राप्ति के वास्तविक दिन 15 अगस्त को भारत के स्वतंत्रता दिवस के रूप में स्वीकार किया गया। भारत के आज़ाद हो जाने के बाद संविधान सभा की घोषणा हुई और इसने अपना कार्य 9 दिसम्बर 1946 से आरम्भ कर दिया। संविधान सभा के सदस्य भारत के राज्यों की सभाओं के निर्वाचित सदस्यों के द्वारा चुने गए थे। डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर,जवाहरलाल नेहरू, डॉ राजेन्द्र प्रसाद, सरदारवल्लभ भाई पटेल, मौलाना अबुल कलाम आजाद आदि इस सभा के प्रमुख सदस्य थे। संविधान निर्माण में कुल 22 समितीयां थी जिसमें मसौदा समिती सबसे प्रमुख एवं महत्त्वपूर्ण समिती थी और इस समिती का कार्य संपूर्ण ‘संविधान लिखना’ या ‘निर्माण करना’ था। मसौदा समिती के अध्यक्ष डॉ० बाबासाहेब आंबेडकर थे। मसौदा समिती और विशेष रुप से डॉ. आंबेडकर ने 2 वर्ष, 11 माह, 18 दिन में भारतीय संविधान निर्माण किया और संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को 26 नवम्बर 1949 को भारत का संविधान सुपूर्द किया, इसलिए 26 नवम्बरदिवस को भारत में संविधान दिवस के रुप में प्रति वर्ष मनाया जाता है। संविधान सभा ने संविधान निर्माण के समय कुल 114 दिन बैठक की। इसकी बैठकों में प्रेस और जनता को भाग लेने की स्वतन्त्रता थी। अनेक सुधारों और बदलावों के बाद सभा के 308 सदस्यों ने 24 जनवरी 1950 को संविधान की दो हस्तलिखित कॉपियों पर हस्ताक्षर किये। इसके दो दिन बाद 26 जनवरी को यह देश भर में लागू हो गया। 26 जनवरी का महत्व बनाए रखने के लिए इसी दिन संविधान निर्मात्री सभा(कांस्टीट्यूएंट असेंबली) द्वारा स्वीकृत संविधान में भारत के गणतंत्र स्वरूप को मान्यता प्रदान की गई।
गणतन्त्र दिवस (भारत)




गणतन्त्र दिवस
2004 में राजपथ पर परेड करते मद्रास रेजीमेंट के सैनिक।मनाने वाले भारतप्रकारराष्ट्रीय अवकाशशुरु26 जनवरीउत्सवपरेड, विद्यालयों में मिठाइयों का वितरण एवम् सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि।अवधि1 दिनआवृत्ति (फ्रीक्वेंसी)वार्षिकनियतिकरण (शेड्यूलिंग)उसी दिन प्रत्येक वर्ष

गणतन्त्र दिवस भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है जो प्रति वर्ष 26 जनवरी को मनाया जाता है। इसी दिन सन् 1950 को भारत सरकार अधिनियम (एक्ट) (1935) को हटा भारत का संविधान लागू किया गया था।[1] एक स्वतंत्रगणराज्य बनने और देश में कानून का राज स्थापित करने के लिए संविधान को 26 नवम्बर 1949 को भारतीय संविधान सभा द्वारा अपनाया गया और 26 जनवरी 1950 को इसे एक लोकतांत्रिक सरकार प्रणाली के साथ लागू किया गया था। 26 जनवरी को इसलिए चुना गया था क्योंकि 1930 में इसी दिनभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आई० एन० सी०) ने भारत को पूर्ण स्वराज घोषित किया था। यह भारत के तीन राष्ट्रीय अवकाशों में से एक है, अन्य दो स्‍वतंत्रता दिवस और गांधी जयंती हैं।