Thursday, 2 February 2017

आज कैराना पहुचे थे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव..... चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 11 फरवरी को होने वाले चुनाव मे साइकिल के निशान पर मतदान करने की अपील की है

शामली,कैराना मे आज चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया

 REPORTED . AAKASH MALIK SHAMLI
 
......जिसमे आज कैराना पहुचे थे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव..... चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 11 फरवरी को होने वाले चुनाव मे साइकिल के निशान पर मतदान करने की अपील की है...जिसमे शामली की तीनों विधानसभाओ के प्रत्याशी भी मौजूद रहे है....मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सुनने के लिए 30 हजार से भी अधिक कार्येकर्ताओ की भीड़ सभास्थल पर पहुची....
विओ_दरअसल मामला कैराना कोतवाली क्षेत्र का है जहाँ आज मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा बीजेपी कहती है देखनी है सपा-कांग्रेस की हवा चल रही है अखबारों मे भी आ रहे है.... टीवी चैनल पर भी आ रही है.....अगर कोई मेरठ से चल कर कैराना आये तो पता चल जायेगा कैसी हवा है...हम तो साइकिल का हैण्डल छोड कर भी साइकिल चला लेते है लेकिन अब तो साइकिल के हैण्डल पर हाथ कांग्रेस का भी है अब तो जीत हासिल है.....तथा साथ ही केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नोटबंदी से जनता का बुरा हाल है हमारे किसान , मजदूर , ठेली लगाने वाले गरीब जनता लाइनो मे लगे है... कैराना पलायन मुद्दे पर सीएम अखिलेश यादव ने कहा अगर पलायन पर बहेश करनी है... हम भी बीजेपी वालो से पूछना चाहते है की उनकी जबान मे पलायन की परिभाषा क्या है बीजेपी जब भी बोलती है ख़राब बोलती है.....क्या  है पलायन का मुख्य कारण... पलायन हुआ हैं तो शिक्षा के स्तर को लेकर हुआ है , रोजगार के कारण हुआ है....लेकिन इन बीजेपी वालो ने पलायन का मुद्दे बनाकर लोगो के बीच खताश पैदा कर दी है.....समाजवादी पार्टी ने एक गरीब की सहायता की है , एक जरूरत मन्द    की सहायता की ही.....लाइनो मै जो गरीब लोग मरे है सपा सरकार ने उन्हें दो दो लाख रु मुआवजा देने का काम किया है.....पुलिस वालों के लिए 100 डायल सुविधा प्रदान की है...108 एम्बुलेंस सेवा प्रदान करने का काम समाजवादी सरकार ने किया है....मे बीजेपी से पूछना चाहता हु की उन्होने प्रदेश की जनता के लिए क्या किया है....बीजेपी ने कहा था अच्छे दिन आयेगे हम भी पिछले एक वर्ष से देख रहे है लेकिन अच्छे दिन नही आये .....जब चौथा बजट पैस किया गया तो लगा की किसानों का कुछ भला होगा ....लेकिन उसमें भी किसानों व जनता को कुछ नही मिला...बीजेपी ने कहा था खातों मे 15 लाख रु आयेगे लेकिन 15 हजार रु भी नही मिले....कैराना की जनता से मुख्यमंत्री ने प्रतियाशी नाहिद हसन को वोट करने की अपील की है साथ ही कैराना मे डिग्री कॉलेज, बस स्टैंड व स्टेडियम बनाने का वादा किया है...

No comments:

Post a Comment

Aap tak crime news web channel . Aapka apna channel
Hamare web channel se judne ki liye sampark Kare.
Chief editor Aadil Siddique