Sunday, 19 February 2017

आयशा पब्लिक स्कूल ने मनाया वार्षिक उत्सव मसूरी

आयशा पब्लिक स्कूल ने मनाया वार्षिक उत्सव

एम जे चौधरी

मसूरी । नेशनल हाईवे 24 स्थित आयशा पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने सामूहिक गान, नृत्य, लघु नाटिका एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।  इस अवसर पर 12 फरवरी को स्कूल में आयोजित सामान्य ज्ञान की प्रतियोगिता में टोपर्स रहे छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थाना प्रभारी मसूरी दिनेश सिंह यादव ने छात्रों को पुरस्कार व आशीर्वचन दिये।
  आयशा पब्लिक स्कूल, मसूरी के वार्षिक उत्सव में छात्राओं ने नृत्य एवं गायन के छात्रों ने दर्शकों का मन मोह लिया। भाषण प्रतियोगिता में छात्रों ने शिक्षा एवं देश प्रेम पर अपने विचार रखे। मुख्य अतिथि थाना प्रभारी दिनेश सिंह यादव ने छात्रों से शिक्षा के प्रति जागृत रहते हुए अनुशासन तथा अच्छे किरदार का भी ध्यान रखने को कहा। थाना प्रभारी ने अभिभावकों से भी अपील करते हुए कहा कि बच्चों को समय पर स्कूल भेज कर होम वर्क कराना तथा उनकी हर एक्टिविटी पर ध्यान रखना अभिभावकों का ही दायित्व है।

वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में 12 फरवरी को आयोजित सामान्य ज्ञान की आयशा टैलेंट सर्च परीक्षा के टॉपर्स ज़ोया राजपूत, सोहेल व आमिर को लैपटॉप , साइकिल तथा मैडम देकर पुरस्कृत किया गया। जबकि बी टीम के मुकेश यादव, नाज़िया तथा तबस्सुम को भी लैपटॉप, टैबलेट तथा साइकिल तथा प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। अन्य टॉप टेन छात्रों को भी सांत्वना पुरस्कार दिए गए। स्कूल के डायरेक्टर शमशुद्दीन चौधरी ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर एड. इलियास, डा. प्रर्णय स्वर्णकार, शकील अहमद, पुष्पा, डॉ. नाजिम,मो. नस्सर चौधरी, सुरेंद्र कुमार वर्मा, डॉ. राशिद, दौस मोहम्मद, मौलाना अबु- बकर ,दानिश चौधरी ,अकरम चौधरी व युवा समाज सेवी असलम चौधरी आदि भी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Aap tak crime news web channel . Aapka apna channel
Hamare web channel se judne ki liye sampark Kare.
Chief editor Aadil Siddique