यूपी के सीतापुर में टिकट कटने के बाद सेउता विधायक महेंद्र सिंह झीन बाबू ने अपने आवास पर कार्यकर्ताओ की एक बैठक की।जिसमे सपा से निष्कासित व बिसवाँ विधायक रामपाल यादव ने सरकार पर हमला बोला।इस बार रामपाल के निशाने पर थी कन्नौज की सांसद व मुख्यमत्री की पत्नी डिम्पल यादव।रामपाल यादव ने कहा कि डी एम ने अपनी नौकरी दाव पर लगा कर डिम्पल यादव को जिताया।तीन घण्टे बिजली गई।मशीने बदली गई और बटन दबाया गया तब जाकर डिम्पल यादव को जिताया गया।तब ये नवजवान कहा चले गये थे।रामपाल ने मुख्यमत्री पर निशाना साधते हुये कहा कि अखिलेश ने अपने एक बाप का अपमान किया है तो कांग्रेस के दस बापो को सामने लाकर खड़ा कर लिया। REPORTED . MOHD SHARIQ LUCKNOW ZONE HEAD
रामपाल ने काग्रेस पर भी निशाना साधा।कहा कांग्रेस में बेटा कोई नही है सब बाप है।अखिलेश से ज्यादा वहाँ सब बड़े नेता है।वोट भले न हो लेकिन नेताओ की पार्टी हो गई है।रामपाल ने बगावती तेवर दिखाते हुये कहा कि नेता जी ने 38 सीटे मांगी थी।दे देते तो 30 सीटे जरूर जीतते।लेकिन 105 सीटे कांग्रेस को दे दिया।जिसने अपने बाप का दिल दुखाया है कांग्रेस उसका सत्यानाश करने का काम करेगी।रामपाल ने कांग्रेस को अजगर की सज्ञा दी।उनका कहना है की उसमे जो जाता है उसे वह खा जाती है।बेनी प्रसाद वर्मा गए थे उनका क्या हाल हुआ उसी तरह वह अखिलेश को भी निगलने का काम करेगी। ने कहा की
हम दोनों लोग मिलकर इन समाजवादियो की ईट से ईट बजाने का काम करेगे।
हम दोनों लोग मिलकर इन समाजवादियो की ईट से ईट बजाने का काम करेगे।
रामपाल ने सपा प्रत्याशी को मारने की भी खुले मंच से धमकी दी।जिसमे कहा कि एक बनिया आया है उसमे हम अपने आप को सबसे ज्यादा दोषी मानते है।हम आप से वादा करता हूँ की उसको बर्बाद करने का काम भी मै ही करूँगा।झीन बाबू जिस तरह से कहेगे उस तरह से मै उससे निपटने का कम करेगे।झीन कहेगे तो डंडो से मारूँगा,झीन कहेगे तो जूतो से मारूँगा
बाइट-आनन्द भदौरिया(MLC सीतापुर) रामपाल यादव व झीन बाबू के द्वारा पार्टी प्रत्याशी के विरोध को लेकर आनन्द भदौरिया से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि आसमान पर थूकने से कोई फायदा नही उलटा मुँह पर ही गिरेगा।कई लोग ऐसा दुसाहस कर रहे है जनता 11 को जवाब देगी।
No comments:
Post a Comment
Aap tak crime news web channel . Aapka apna channel
Hamare web channel se judne ki liye sampark Kare.
Chief editor Aadil Siddique