Friday, 17 February 2017

बेटे के इलाज के लिए पैसे मांगने पर महिला को कार में खींचा, चारों ने की रातभर दरिंदगी Up Meerut

 बेटे के इलाज के लिए पैसे मांगने पर महिला को कार में खींचा, चारों ने की रातभर दरिंदगी

उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ में बेटे की इलाज के लिए एक महिला भीख मांग रही थी.तभी 4 दरिंदों ने महिला को गाड़ी में खींच लिया और उसके साथ रात भर दरिंदगी की.

हवस में अंधे चार युवकों ने सड़क पर भीख मांगती महिला के साथ दरिंदगी कर दी। महिला अपने बीमार बेटे के इलाज के लिए रुपये इकट्ठे करने के लिए भीख मांग रही थी। बेेगमपुल से महिला को कार सवार चारों युवक उठाकर ले गए। आरोपियों ने चलती कार में रातभर महिला के साथ गैंगरेप किया। हैवानियत की शिकार महिला बेहोश हो गई, तो आरोपी उसे हाईवे पर फेंककर फरार हो गए। सीमा विवाद को लेकर दो थानों की पुलिस उलझती रही। मामला एसएसपी तक पहुंचा तो कंकरखेड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई।
पल्लवपुरम थानाक्षेत्र में महिला और उसका परिवार रहता है। पति फल बेचता है। महिला का बेटा कई दिनों से बीमार है, जिसके इलाज में काफी पैसा खर्च हो गया। परिवार एक-एक पैसे के लिए मोहताज हो गया। बच्चों का पेट पालने और इलाज के लिए रुपये जुटाने के लिए महिला कुछ दिन से भीख मांगने लगी। बुधवार रात आठ बजे महिला कैंट इलाके में भीख मांगकर लौट रही थी। वह बेगमपुल पर टेंपो के इंतजार में खड़ी थी। आरोप है कि कार में सवार चार युवक आए और उसको जबरन उठाकर ले गए।
महिला के शोर मचाने पर भी उसकी मदद के लिए कोई आगे नहीं आया। आरोपी कंकरखेड़ा और परतापुर हाईवे पर रातभर कार घुमाते रहे और महिला से दुष्कर्म करते रहे। बेहोशी की हालत में महिला बृहस्पतिवार सुबह करीब 6:15 बजे कंकरखेड़ा हाईवे पर मिली। होश आने उसने अपने पति को फोन किया और सारी बात बताई। पति वहां पहुंचा और उसे लेकर कंकरखेड़ा थाने गया। पुलिस ने मामला सदर थाने का बताकर दंपति को वहां से चलता कर दिया। दंपति सदर थाने पहुंचा तो, वहां भी सुनवाई नहीं हुई।
कप्तान की फटकार पर जागी पुलिस
महिला के पति ने कप्तान के सीयूजी नंबर पर कॉल कर मामले की जानकारी दी। कप्तान ने इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा प्रशांत कपिल को जमकर फटकार लगाई। तब जाकर पुलिस की नींद टूटी। पुलिस ने महिला और उसके पति को थाने बुलाकर चारों अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया। महिला का मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई।✍✍
हवस में अंधे चार युवकों ने सड़क पर भीख मांगती महिला के साथ दरिंदगी कर दी। महिला अपने बीमार बेटे के इलाज के लिए रुपये इकट्ठे करने के लिए भीख मांग रही थी। बेेगमपुल से महिला को कार सवार चारों युवक उठाकर ले गए। आरोपियों ने चलती कार में रातभर महिला के साथ गैंगरेप किया। हैवानियत की शिकार महिला बेहोश हो गई, तो आरोपी उसे हाईवे पर फेंककर फरार हो गए। सीमा विवाद को लेकर दो थानों की पुलिस उलझती रही। मामला एसएसपी तक पहुंचा तो कंकरखेड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई।
पल्लवपुरम थानाक्षेत्र में महिला और उसका परिवार रहता है। पति फल बेचता है। महिला का बेटा कई दिनों से बीमार है, जिसके इलाज में काफी पैसा खर्च हो गया। परिवार एक-एक पैसे के लिए मोहताज हो गया। बच्चों का पेट पालने और इलाज के लिए रुपये जुटाने के लिए महिला कुछ दिन से भीख मांगने लगी। बुधवार रात आठ बजे महिला कैंट इलाके में भीख मांगकर लौट रही थी। वह बेगमपुल पर टेंपो के इंतजार में खड़ी थी। आरोप है कि कार में सवार चार युवक आए और उसको जबरन उठाकर ले गए।
महिला के शोर मचाने पर भी उसकी मदद के लिए कोई आगे नहीं आया। आरोपी कंकरखेड़ा और परतापुर हाईवे पर रातभर कार घुमाते रहे और महिला से दुष्कर्म करते रहे। बेहोशी की हालत में महिला बृहस्पतिवार सुबह करीब 6:15 बजे कंकरखेड़ा हाईवे पर मिली। होश आने उसने अपने पति को फोन किया और सारी बात बताई। पति वहां पहुंचा और उसे लेकर कंकरखेड़ा थाने गया। पुलिस ने मामला सदर थाने का बताकर दंपति को वहां से चलता कर दिया। दंपति सदर थाने पहुंचा तो, वहां भी सुनवाई नहीं हुई।
कप्तान की फटकार पर जागी पुलिस
महिला के पति ने कप्तान के सीयूजी नंबर पर कॉल कर मामले की जानकारी दी। कप्तान ने इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा प्रशांत कपिल को जमकर फटकार लगाई। तब जाकर पुलिस की नींद टूटी। पुलिस ने महिला और उसके पति को थाने बुलाकर चारों अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया। महिला का मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई

No comments:

Post a Comment

Aap tak crime news web channel . Aapka apna channel
Hamare web channel se judne ki liye sampark Kare.
Chief editor Aadil Siddique