Tuesday, 21 February 2017

शासनादेश के नियमों का खुला उलंघन करता खनिज अधिकारी

शासनादेश के नियमों का खुला उलंघन करता खनिज अधिकारी

REPORTED . NEERAJ KUMAR BUREAU CHIEF CHITRKOOT

------------------------------------------
चित्रकूट -जिले से खनिज अधिकारी शैलेन्द्र सिंह का तबादला हो गया था लेकिन कुछ राजनैतिक दलालो के चलते फ़िर अपना तबादला जिले में करवा लिया था और फ़िर भ्रष्टाचार में डूब गया है l

खनिज अधिकारी के काले कारनामें के कुछ बिन्दु -
1-खनिज भन्डारण अकबर पुर -ये भन्डारण शशि शेखर मिश्रा के नाम बना है जिसमें खनिज का एक भी स्टाक नहीं है l लेकिन खनिज अधिकारी ने राजस्व को नुकसान पहुंचाते हुए इस भन्डारण के नाम से mm 11निर्गत कर दिये और प्रतिदिन सैकड़ों गाडिया अवैध माल लादकर जाती हैं और इसके एवज में खनिज अधिकारी को मोटी रकम दी जाती है l
2-बिहारा ग्राम पंचायत मे बालू के नाम से भन्डारण बना है लेकिन वहाँ पर बालू का स्टाक ही नहीं है l करारी घाट से चोरी की बालू लोड करके बिहारा भन्डारण के नाम से प्रपत्र सी जारी होता है जो खनिज अधिकारी शैलेन्द्र सिंह की दूसरी काली कमाई का आधार है l
3-खनिज अधिकारी के कार्यालय में कार्यरत प्राइवेट कर्मचारियों द्वारा गुन्डा टैक्स की वसूली करवाना काली कमाई का तीसरा आधार है l
4-खनिज अधिकारी के कार्यालय से गायब हुए रवन्ने का खुलासा न हो पाना l जिसकी जानकारी जन सूचना अधिकार अधिनियम के तहत मान्गी गयी थी लेकिन सूचना उपलब्ध नहीं कराई गयी l
5-खनिज विभाग से जारी noc में जातिवादी झलक क्यों सामने आई
पत्थर खदानो की चन्द्रामारा में noc में मिलीभगत l
6-खनिज अधिकारी कार्यालय में कार्यरत कमप्यूटर आपरेटर मात्र 3500रुपये मानदेय पाने वाला कैसे बना लाखों का मालिक l
7-माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार ट्रान्सफ़र कर दिये जाने के बाद भी खनिज अधिकारी छह माह में जिले में क्यों तैनाती करायी जबकि तीन साल तक जिले में आने का कोई प्राविधान नहीं है l
8-खनिज पट्टा धारको की मनमानी के चलते शासनादेश का उल्लंघन करते हुए मजदूरो को बिना पन्जीकरण के काम करवाना और खनिज पट्टा धारको की खदानो पर हो रही मौतो का जिम्मेदार कौन है और कब तक मजदूरो की मौत का सिलसिला जारी रहेगा l
  खनिज अधिकारी की लापरवाही के चलते शासनादेश का खुला उलंघन करते हुए बिहारा और अकबरपुर का भन्डारण चालू है अगर खनिज अधिकारी कार्यावाही का ढिन्ढोरा पीटते है तो अकबरपुर और बिहारा के भन्डारण में हो रहे भ्रष्टाचार को खत्म करने की कोशिश करे l खनिज अधिकारी के कार्यालय में तैनात कमप्यूटर आपरेटर को हटाकर उसकी अवैध सम्पति की जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही शुरू करवाये l खनिज अधिकारी अगर भ्रष्टाचार में लिप्त नही है तो मान्गी गयी जनसूचना का जवाब दे


      

No comments:

Post a Comment

Aap tak crime news web channel . Aapka apna channel
Hamare web channel se judne ki liye sampark Kare.
Chief editor Aadil Siddique