Tuesday, 7 February 2017

बरेली। दूसरे चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दल को प्रचार जोरों पर है। मंगलवार को आंवला विधानसभा के सपा प्रत्याशी सिद्धराज के लिए बदायूं के सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने रामनगर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और मायावती पर जमकर निशाना साधा

REPORTED . FAIZAL HUSSAIN BAREILLY ZONE HEAD
बरेली। दूसरे चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दल को प्रचार जोरों पर है। मंगलवार को आंवला विधानसभा के सपा प्रत्याशी सिद्धराज के लिए बदायूं के सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने रामनगर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और मायावती पर जमकर निशाना साधा। 


बीजेपी वालों से बचकर रहना
धर्मेंद्र यादव ने कहा कि इन बीजेपी वालों से बचकर रहना क्योंकि ये लोग तो मौका पड़ने पर गणेश जी को दूध भी पिला देते है। उन्होंने चुटकी लेते हुए बीजेपी पर निशाना साधा कहा कि आज कल व्हाट्सअप पर एक मैसेज चल रहा है जिसमें सीता मैया राम जी से पूछती हैं कि आपको हिचकियां क्यों आ रही है तो राम जी कहते हैं कि लगता है उत्तर प्रदेश में चुनाव है। इसलिए बीजेपी वाले याद कर रहे होंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये लोग मंदिर मस्जिद के नाम पर लड़ाने का काम करते हैं। इन्होंने किसी के लिए कुछ नहीं किया। 

मायावती पर तीखे बोल

सपा सांसद ने बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मायावती पत्थर के स्मारक बनवाती हैं। हाथी लगवाती हैं। इसके अलावा कुछ नहीं करती। उन्होंने कहा कि ये पत्थर दिल वाले लोग हैं, इनके पास और कोई काम नहीं है। ​जरूरत पड़ने पर मायावती अपना हाथी बीजेपी के कार्यालय पर बांध आएंगीं। इतना ही नहीं यह राखी तक बांध देती है। आप सभी लोग जानते हैं वो ऐसा कर चुकी है। 

No comments:

Post a Comment

Aap tak crime news web channel . Aapka apna channel
Hamare web channel se judne ki liye sampark Kare.
Chief editor Aadil Siddique