Tuesday, 21 February 2017

गंग नहर कट पर लग जाता है जाम । एनएचएआई को बना देना चाहिए कोई यूटर्न :

गंग नहर कट पर लग जाता है जाम ।
एनएचएआई को बना देना चाहिए कोई यूटर्न : डॉक्टर यामीन

मसूरी । क्षेत्र के गंग नहर पुल पर आये दिन लग जाता है जाम।प्राप्त जानकारी के अनुसार मसूरी के गंग नहर पर एक कट होने के चलते लग जाता है जाम गुलावठी,धौलाना, देहरा, खिचरा व पिपलेडा को  जाने वाले लोग इसी कट से गुजरते है और इसी कट से छोटे व बड़े वाहन भी जाते है गाजियाबाद से आने वाले वाहन जब इस कट से यु टर्न लेते है तो ऐसा जाम लग जाता है की पुलिस को कड़ी मसक्कत के बाद इस जाम को खुलवाना पड़ता है ।इस कट पर जाम लगने से कभी कभी नोकरी पेसा करने वाले लोग घण्टो जाम में जूझना पड़ता है लोगो की सहूलियत के लिए पुलिस ने एक पीसीआर गाड़ी भी वहा खड़ी कर दी पर बड़े वाहन कट से गुजरने पर जाम लगना लाज़मी हो ही जाता है ।
  स्थानीय निवासी व मुस्लिम वेलफेयर ऐस्सोसियन के अध्यक्ष डॉक्टर यामीन चौधरी ने बताया की इस कट की वजह से यहाँ भयंकर जाम लगने के कारण आने जाने में भी बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है कभी कभी देखा गया है हम लोग जब एनएच 24 से अपने घर पहुँचने में भी घण्टो जाम में खड़े रहते है जबकि रोड से हमारे आवास की दुरी 200 मीटर की है प्रशासन से एक शिकायत ये भी है जल्द इस समस्या का समाधान करा जाये।
    स्थानीय दुकानदार व समाज सेवी मोहम्मद इमरान ने बताया जब से मसूरी से गुलावठी जाने वाला रास्ते को बन्द किया गया है कुछ हद तक जाम से मुक्ति तो मिल गई पर अब कट पर भारी वाहन के यूटर्न से लम्बा जाम लग जाता है ये जाम की समस्या अक्सर शाम को 5 बजे के करीब ज्यादा होती है इस कट पर अगर एन.एच.ए.आई कोई यूटर्न जैसा कोई इंतज़ाम कर दे तो इस समस्या का समाधान निकल सकता है । एनएच 24 पर हॉस्पिटल संचालक नासिर अली ने बताया की मसूरी से, गुलावठी, धौलाना, खिचरा, पिपलेडा व एन.टी.पी.सी को जाने वाला ये एक मात्र रास्ता है दुसरा रास्ता पिलखुवा व हापुड़ से है अब ये रास्ता छोटा और सीधा होने के चलते इस सड़क से लोगो का आवागमन अधिक होता है बड़े वाहन जैसे ट्रक, बस, ट्रेक्टर, मिनी ट्रक जब यूटर्न लेते है तो जाम लग ही जाता है पुलिस पूरी मुस्तैदी से जाम खुलवा देती है पर ये समस्या का कोई हल नही इसका जल्द हल निकलना चाहिए। स्थानीय दुकानदार मुदस्सिर अली व नफीस मलिक ने जानकारी दी की एक बड़ी समस्या तो ऑटो के आड़े तीरछे खड़े करके सवारी भरने को लेकर ज्यादा होती है अगर इन लोगो से मना किया जाता हैतो ये लोग बदतमीज़ी पर उतारू हो जाते है जबकि एक पुलिस की गाड़ी यही खड़ी रहती है दूसरी समस्या कट से बहुत होती है जिससे दुकानदारी पर भी फर्क पड़ता है ।

No comments:

Post a Comment

Aap tak crime news web channel . Aapka apna channel
Hamare web channel se judne ki liye sampark Kare.
Chief editor Aadil Siddique