*जज्बे_को_सलाम :*
Reported . Neeraj Kumar chitrkoot
सबसे बड़ा परिवर्तन इस पाठा क्षेत्र में आगामी 23 फरवरी को दिखेगा जब ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग अपने घरों से निकलकर 'वोट' डालने जायेंगे । इस बार चुनाव आयोग ने 'मतदाता जागरूकता अभियान' जिस तेजी और मजबूती के साथ पूरे प्रदेश में चलाया है उसका सीधा असर समूचे चित्रकूट जिले में भी स्पष्ट तौर पर दिख रहा है । *इस अभियान का सबसे ऐतिहासिक प्रभाव पाठा क्षेत्र में देखने को मिल रहा है जहाँ लोग आने वाली 23 तारीख को होने वाले मतदान के लिए सबसे ज्यादा उत्साहित हैं ।* इसके लिये यहाँ का जिला प्रशासन विशेष रूप से धन्यवाद का पात्र है । *जिसका पूरा श्रेय जिले का नेतृत्व कर रहीं अब तक की सबसे सक्रीय और सशक्त जिलाधिकारी श्रीमती #मोनिका_रानी को जाता है ।* जिलाधिकारी महोदय ने अब तक जितनी तेजी से मतदाता जागरूकता अभियान की मशाल पूरे जिले में दौड़ाई है । निःसन्देह इस बार का मतदान प्रतिशत पिछले सारे रिकार्ड तोड़ने वाला है । जिलाधिकारी महोदय के इस जज्बे को मेरा सलाम .
Reported . Neeraj Kumar chitrkoot
सबसे बड़ा परिवर्तन इस पाठा क्षेत्र में आगामी 23 फरवरी को दिखेगा जब ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग अपने घरों से निकलकर 'वोट' डालने जायेंगे । इस बार चुनाव आयोग ने 'मतदाता जागरूकता अभियान' जिस तेजी और मजबूती के साथ पूरे प्रदेश में चलाया है उसका सीधा असर समूचे चित्रकूट जिले में भी स्पष्ट तौर पर दिख रहा है । *इस अभियान का सबसे ऐतिहासिक प्रभाव पाठा क्षेत्र में देखने को मिल रहा है जहाँ लोग आने वाली 23 तारीख को होने वाले मतदान के लिए सबसे ज्यादा उत्साहित हैं ।* इसके लिये यहाँ का जिला प्रशासन विशेष रूप से धन्यवाद का पात्र है । *जिसका पूरा श्रेय जिले का नेतृत्व कर रहीं अब तक की सबसे सक्रीय और सशक्त जिलाधिकारी श्रीमती #मोनिका_रानी को जाता है ।* जिलाधिकारी महोदय ने अब तक जितनी तेजी से मतदाता जागरूकता अभियान की मशाल पूरे जिले में दौड़ाई है । निःसन्देह इस बार का मतदान प्रतिशत पिछले सारे रिकार्ड तोड़ने वाला है । जिलाधिकारी महोदय के इस जज्बे को मेरा सलाम .
No comments:
Post a Comment
Aap tak crime news web channel . Aapka apna channel
Hamare web channel se judne ki liye sampark Kare.
Chief editor Aadil Siddique