बेकाबू ट्रेक्टर ने ली एक नाबालिक की जान व् दो घायल
हापुड़ : थाना देहात क्षेत्र में मेरठ रोड पर निकट आर टी ओ आफिस पेट्रोल पंप के पास अल्ट्राट्रेक सीमेंट से भरा ट्रेक्टर जिसमे अनुमानित 200 से 250 सीमेंट के बोरे लदे थे । बेकाबू हो गया और पेट्रोल पंप के बराबर में स्थित लकड़ी से बने घोके जिसमे एक गरीब परिवार चाय बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करता चला आ रहा था घुस गया । जिसकारण एक नाबालिक बच्चे की मौके पर मोत हो गई । सूत्रों के अनुसार दूसरे अज्ञात व्यक्ति की भी मोत हो गई तीसरा चाय संचालक गम्भीर रूप से घायल हो गया।
आज सुबह लगभग 9.30 बजे एक ट्रैक्टर अल्ट्राट्रेक सीमेंट के बोरो से भरा हापुड़ की तरफ से मेरठ की तरफ जा रहा था । अचानक यह ट्रेक्टर बेकाबू हो गया और चाय की लकड़ी से बनी छोटी सी दुकान में जा घुसा । जिसके कारण ग्लैक्सी गार्डन में कार्य करने वाला एक नाबालिक आदेश पुत्र सुनील निवासी गांधी कालोनी आवास विकास मेरठ रोड आयु करीब 13 से 14 वर्ष चपेट में तुरंत आ गया और जिसकी मोके पर ही जीवन लीला समाप्त हो गई । दूसरा प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेक्टर चालक के साथ था टक्कर लगने के कारण नीचे गिर गया और मोके पर घायल हो गया परंतु सूत्रों के अनुसार उसकी भी मोत हो गई जिसकी आधिकारिक पुष्टि खबर भेजने तक नही हो पाई है । तीसरा चाय बेचकर अपने परिवार का लालन पालन करना वाला ग्राम असौड़ा निवासी मतलुम जिसके परिवार में 4 से 5 बच्चे बताये जा रहे है गम्भीर रूप से घायल हो गया। ट्रेक्टर चालक घटना स्थल से फरार हो गया । ट्रेक्टर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया । मृतक बच्चे को पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया तथा घायलों को निकट के अस्पताल में भर्ती करा दिया। परिवार में कोहराम मचा है।
अब देखना यह है कि क्या मैरिज होम संचालक अपने यहां पर नाबालिक बच्चों को कार्य पर रख कार्य करा रहे है।
इस संबंध में जब हमारे संवाददाता ने ग्लैक्सी गार्डन के प्रबंधक महोदय से बात करनी चाही तो प्रबंधक महोदय ने बताया मृतक आदेश सुबह चाय के लिए मट्टी लेने सामने स्थित घोके पर गया परंतु ट्रेक्टर की चपेट में आ गया और कुदरत को प्यारा हो गया । जब प्रबंधक महोदय से पूछा गया कि क्या यह आपके यहा कार्य करता है तो कैमरे से हटते हुए कहा कि हा परंतु कैमरे के सामने आने से मना कर दिया । ग्लैक्सी गार्डन कर्मचारियों के अनुसार आदेश काफी समय से यहां पर कार्य करता है और गार्डन मालिक उसे अपने बेटे की तरह रखते हैं।
लकड़ी से बने चाय के घोके के संचालक मतलुम के पुत्र ने बताया कि वह कुछ दूरी पर खड़ा था ट्रेक्टर संचालक मस्ती में ट्रैक्टर चला रहा था। जिसके आगे के पहिए उठे हुए थे हमारे पिता की दुकान में संचालक की मस्ती में चलाने के कारण घुस गया और पिता को गम्भीर चोट दे गया सामने कार्य करने वाले आदेश को लील गया तथा तीसरा जिसका नाम पता मालूम नही ट्रेक्टर चालक के साथ ट्रेक्टर पर सवार था वो भी ऊपर वाले को प्यारा हो गया।
आज सुबह लगभग 9.30 बजे एक ट्रैक्टर अल्ट्राट्रेक सीमेंट के बोरो से भरा हापुड़ की तरफ से मेरठ की तरफ जा रहा था । अचानक यह ट्रेक्टर बेकाबू हो गया और चाय की लकड़ी से बनी छोटी सी दुकान में जा घुसा । जिसके कारण ग्लैक्सी गार्डन में कार्य करने वाला एक नाबालिक आदेश पुत्र सुनील निवासी गांधी कालोनी आवास विकास मेरठ रोड आयु करीब 13 से 14 वर्ष चपेट में तुरंत आ गया और जिसकी मोके पर ही जीवन लीला समाप्त हो गई । दूसरा प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेक्टर चालक के साथ था टक्कर लगने के कारण नीचे गिर गया और मोके पर घायल हो गया परंतु सूत्रों के अनुसार उसकी भी मोत हो गई जिसकी आधिकारिक पुष्टि खबर भेजने तक नही हो पाई है । तीसरा चाय बेचकर अपने परिवार का लालन पालन करना वाला ग्राम असौड़ा निवासी मतलुम जिसके परिवार में 4 से 5 बच्चे बताये जा रहे है गम्भीर रूप से घायल हो गया। ट्रेक्टर चालक घटना स्थल से फरार हो गया । ट्रेक्टर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया । मृतक बच्चे को पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया तथा घायलों को निकट के अस्पताल में भर्ती करा दिया। परिवार में कोहराम मचा है।
अब देखना यह है कि क्या मैरिज होम संचालक अपने यहां पर नाबालिक बच्चों को कार्य पर रख कार्य करा रहे है।
इस संबंध में जब हमारे संवाददाता ने ग्लैक्सी गार्डन के प्रबंधक महोदय से बात करनी चाही तो प्रबंधक महोदय ने बताया मृतक आदेश सुबह चाय के लिए मट्टी लेने सामने स्थित घोके पर गया परंतु ट्रेक्टर की चपेट में आ गया और कुदरत को प्यारा हो गया । जब प्रबंधक महोदय से पूछा गया कि क्या यह आपके यहा कार्य करता है तो कैमरे से हटते हुए कहा कि हा परंतु कैमरे के सामने आने से मना कर दिया । ग्लैक्सी गार्डन कर्मचारियों के अनुसार आदेश काफी समय से यहां पर कार्य करता है और गार्डन मालिक उसे अपने बेटे की तरह रखते हैं।
लकड़ी से बने चाय के घोके के संचालक मतलुम के पुत्र ने बताया कि वह कुछ दूरी पर खड़ा था ट्रेक्टर संचालक मस्ती में ट्रैक्टर चला रहा था। जिसके आगे के पहिए उठे हुए थे हमारे पिता की दुकान में संचालक की मस्ती में चलाने के कारण घुस गया और पिता को गम्भीर चोट दे गया सामने कार्य करने वाले आदेश को लील गया तथा तीसरा जिसका नाम पता मालूम नही ट्रेक्टर चालक के साथ ट्रेक्टर पर सवार था वो भी ऊपर वाले को प्यारा हो गया।
No comments:
Post a Comment
Aap tak crime news web channel . Aapka apna channel
Hamare web channel se judne ki liye sampark Kare.
Chief editor Aadil Siddique