Monday, 13 February 2017

प्यार पर पाबंदी, Valentine's Day मनाने पर हाईकोर्ट की रोक

प्यार पर पाबंदी, Valentine's Day मनाने पर हाईकोर्ट की रोक




इस्लामाबाद- पाकिस्तान में Valentine's Day प्रेमियों के लिए एक बुरी खबर है। इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने तत्काल प्रभाव से देश के अंदर वेलेंटाइन डे मनाने पर रोक लगा दी है। इसके लिए पाकिस्तान के फेडरल मिनिस्ट्री ऑफ इंफॉर्मेशन, पेमरा (पाकिस्तान इलेक्ट्रोनिक्स मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी) और इस्लामाबाद उच्चायोग से कहा गया है कि इस आदेश को तत्काल प्रभावी ढंग से लागू करने पर वह अपना जवाब दें।
खबरों के मुताबिक, पाकिस्तान के सभी इलेक्ट्रोनिक मीडिया को चेतावनी देते हुए वह सभी तरह के वेलेंटाइन डे से संबंधित प्रमोशन को फौरन रोक दे। जबकि, पेमरा से कहा गया है कि वह इससे संबंधित कंटेंट पर कड़ी नजर रखें और उल्लंघन करने पर फौरन सूचित करें।
हाईकोर्ट की तरफ से यह आदेश अब्दुल वाहिद नाम के एक शख्स की याचिका पर सुनवाई करते हुए दी गई। वाहिद ने अदालत में वेलेंटाइन डे से संबंधित कंटेंट के टीवी चैनल्स और सोशल मीडिया पर किए जा रहे प्रमोशन के खिलाफ याचिका देते हुए इसे इस्लाम के खिलाफ बताया था और उस पर फौरन प्रतिबंध लगाने की मांग की थी। [एजेंसी]


Attachments area

No comments:

Post a Comment

Aap tak crime news web channel . Aapka apna channel
Hamare web channel se judne ki liye sampark Kare.
Chief editor Aadil Siddique