ओवर लोड ट्रक का टायर फटने से बाइक सवार एमबीए का छात्र हुआ घायल ।
मसूरी। एन एच 24 पर होली क्रोस हॉस्पिटल के सामने ट्रक (डम्फर) का रोड पर चलते समय करीब 3:30 दोपहर को टायर फट गया जिससे पीछे आ रहे बाइक सवार एमबीए फाइनल इयर का स्टूडेंट घायल।
गौरतलब है की एन एच24 पर दोपहर करीब 3:30 बजे राख से भरे डम्फर(ट्रक) का टायर फटने से पीछे बाइक पर चल रहे एमबीए फाइनल इयर के स्टूडेंट फहीम आलम पुत्र खलील अहमद निवासी मिर्जापुर विजय नगर गाजियाबाद टायर की हवा के प्रेसर से बाइक सहित सड़क पर गिर गया बाइक टायरो के निचे आ गई जिससे स्टूडेंट गंभीर रूप घायल हो गया आस पास के लोगो ने पुलिस कंट्रोल रूम पर दी और पुलिस ने मोके पर पहुंचकर घायल को नजदीकी हॉस्पिटल में एडमिट कराकर ट्रक को कब्जे में लिया।पुलिस ने बताया की छात्र हालत अब नॉर्मल है और इलाज कराया जा रहा है परिजनो ने अभी तहरीर नही दी है तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।
मसूरी। एन एच 24 पर होली क्रोस हॉस्पिटल के सामने ट्रक (डम्फर) का रोड पर चलते समय करीब 3:30 दोपहर को टायर फट गया जिससे पीछे आ रहे बाइक सवार एमबीए फाइनल इयर का स्टूडेंट घायल।
गौरतलब है की एन एच24 पर दोपहर करीब 3:30 बजे राख से भरे डम्फर(ट्रक) का टायर फटने से पीछे बाइक पर चल रहे एमबीए फाइनल इयर के स्टूडेंट फहीम आलम पुत्र खलील अहमद निवासी मिर्जापुर विजय नगर गाजियाबाद टायर की हवा के प्रेसर से बाइक सहित सड़क पर गिर गया बाइक टायरो के निचे आ गई जिससे स्टूडेंट गंभीर रूप घायल हो गया आस पास के लोगो ने पुलिस कंट्रोल रूम पर दी और पुलिस ने मोके पर पहुंचकर घायल को नजदीकी हॉस्पिटल में एडमिट कराकर ट्रक को कब्जे में लिया।पुलिस ने बताया की छात्र हालत अब नॉर्मल है और इलाज कराया जा रहा है परिजनो ने अभी तहरीर नही दी है तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।
No comments:
Post a Comment
Aap tak crime news web channel . Aapka apna channel
Hamare web channel se judne ki liye sampark Kare.
Chief editor Aadil Siddique