नई दिल्ली:रिज़र्व बैंक ने ग्राहकों को सस्ते लोन मिलने के सपने पर तो पानी फेर दिया लेकिन दूसरी तरफ से जनता को राहत दी है। छठी मौद्रिक नीति में रिज़र्व बैंक ने सेविंग बैंक खातों से कैश रकम निकालने की सीमा को ख़त्म करने की बात कही है।
रिज़र्व बैंक ने कहा है कि सेविंग बैंक खातों से कैश निकालने की सीमा को दो चरणों में समाप्त किया जाएगा। पहले चरण में 20 फरवरी से लोग अपने सेविंग बैंक खाते से 24 हज़ार की जगह 50 हज़ार रुपये कैश निकाल सकेंगे।
जबकि दूसरे चरण में इस सीमा को पूरी तरह समाप्त कर दिया जाएगा। मतलब यह कि 13 मार्च से सेविंग बैंक खाते से नकद रकम निकालने पर कोई सीमा नहीं होगी।
इससे पहले 30 जनवरी को आरबीआई ने नए साल का तोहफा देते हुए चालू खाता यानि कि करंट एकाउंट से कैश निकालने की सीमा ख़त्म कर दी थी। जबकि सेविंग खाते से कैश निकालने की सीमा (प्रति हफ्ता 24 हज़ार रुपये) बरकरार रखी थी।
इसके बाद से ही रिज़र्व बैंक पर सेविंग बैंक अकाउंट से भी कैश लिमिट हटाने का दबाव बना हुआ था। इससे पहले 8 फरवरी को भी ख़बरें आई थी कि रिजर्व बैंक सेविंग एकाउंट से कैश निकालने की सीमा में बढ़ोतरी कर सकती है।
पहुंचाने की प्रक्रिया पूरी होने वाली है। इसके चलते रिज़र्व बैंक खातों से नकद निकालने की सीमा में बढ़ोतर कर सकती है।
तभी से ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि रिज़र्व बैंक सेविंग एकाउंस से कैश निकालने की सीमा हफ्ते में 24 हज़ार रुपये को बढ़ा सकती
"20 फरवरी के बाद निकाल पाएंगे हर हफ्ते 50,000 रुपये, 13 मार्च के बाद पूरी तरह खत्म होगी लिमिट"
नई दिल्ली:भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सेविंग बैंक अकाउंट पर जारी नकद निकासी की सीमा के संबंध में बड़ी राहत देने का फैसला किया है। आरबीआई ने कहा है कि कैश निकासी पर लिमिट को दो हिस्सों में हटाया जाएगा। 20 फरवरी से नकद निकासी की सीमा को 24 हजार से बढ़ाकर 50 हजार (प्रत्येक सप्ताह) की जाएगी और 13 मार्च के बाद यह लिमिट पूरी तरह से हटा दी जाएगी। ध्यान दे कि यह निकासी की लिमिट बैंक खातों से संबंधित है, यह एटीएम से निकासी के संबंध में नहीं है।
आरबीआई ने बताया कि 500 और 2000 रुपये के नए नोटों की कॉपी करना बेहद मुश्किल है। जो भी नोट पाए गए हैं वो फोटोकॉपी हैं। साथ ही रिजर्व बैंक ने यह भी बताया कि 500 और 2000 रुपए के नए नोट समेत कुल 9.92 लाख करोड़ की करेंसी 27 जनवरी तक प्रचलन में आ चुकी है।
नोटबंदी के बाद लगी थी नकद निकासी पर लिमिट:
केंद्र सरकार की ओर से लिए बीते साल 8 नवंबर को लिए गए नोटबंदी के फैसले के बाद आरबीआई ने एटीएम और सेविंग बैंक अकाउंट से नकद निकासी पर लिमिट लगा दी थी। इसके अंतर्गत शुरुआत में आप एटीएम से सिर्फ 2000 रुपए प्रतिदिन निकाल सकते थे। इसी तरह सेविंग बैंक अकाउंट पर हर हफ्ते 24 हजार रुपए की ही निकासी की जा सकती थी। हालांकि एटीएम से निकाले जाने वाले पैसे पर हफ्ते की लिमिट लागू रहेगी।
No comments:
Post a Comment
Aap tak crime news web channel . Aapka apna channel
Hamare web channel se judne ki liye sampark Kare.
Chief editor Aadil Siddique