आप के लिए खुशखबरी, RBI जल्द कैश विदड्रॉल लिमिट खत्म करेगी
नई दिल्ली।रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) जल्द ही कैश लिमिट की सीमा खत्म कर सकती है। आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने कहा कि पुराने नोट के बदले नए नोट लाने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। इस समय सेविंग बैंक खातों से एक हफ्ते में 24,000 रुपये और महीने में 96,000 रुपये निकालने की अनुमति है। एटीएम से 1 दिन में वर्तमान में एक बार में ही 24 हजार रुपये निकाला जा सकता है।नोटबंदी: हेराफेरी में संलिप्त 156 बैंक अधिकारी निलंबित किए गए सरकार ने आज बताया कि नोटबंदी के संबंध में अनियमितताओं में बैंक अधिकारियों के संलिप्त होने के मामले सामने आए हैं। अब तक 156 अधिकारियों को निलंबित किया गया है। लोकसभा में विनोद कुमार और नागर रोडमल के प्रश्न के लिखित उत्तर में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि विमुद्रीकरण से संबंधित अनियमितताओं में कुछ बैंक अधिकारी संलिप्त पाये गए हैं। अनियमितताओं में पहली नजर संलिप्तता के आधार पर अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 156 अधिकारियों को निलंबित किया गया है और 41 अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। जेटली ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने यह भी सूचित किया कि जहां पर आपराधिक मामले हुए हैं, उनमें 26 मामलों में पुलिस और सीबीआई के समक्ष मामले दर्ज कराए गए हैं। उन्होंने बताया कि निजी क्षेत्र के बैंकों के संबंध में भारतीय रिजर्व बैंक ने सूचित किया है कि जहां नोटंबदी के चरण के दौरान बैंक नोट के अनियमित लेनदेन में बैंक कर्मचारियों की संलिप्तता पायी गई है, वहां पर 11 कर्मचारियों को निलंबित किया गया है। वित्त मंत्री ने बताया कि आरबीआई ने यह भी सूचित किया है कि बैंकों ने आंतरिक जांच प्रारंभ कर दी है और पुलिस एवं सीबीआई में शिकायत दर्ज करा दी गई है।
No comments:
Post a Comment
Aap tak crime news web channel . Aapka apna channel
Hamare web channel se judne ki liye sampark Kare.
Chief editor Aadil Siddique