Saturday, 18 February 2017

मॉडलिंग नहीं चली तो मॉडल ने अपनाया वो वाला रास्ता

मॉडलिंग नहीं चली तो मॉडल ने अपनाया वो वाला रास्ता



New Delhi: फैशन इवेंट और कई बड़े ब्रांड के लिए मॉडलिंग कर चुकी मॉडल वैशाली रजोरिया की चौकाने वाली कहानी सामने आई है। खुलासा हुआ कि जब उसकी मॉडलिंग का धंधा, मंदा हुआ तो पैसा जुटाने के लिए उसने दूसरा रास्ता पकड़ लिया।

हालांकि यह रास्ता उसे सलाखों के पीछे ले पहुंचा। दरअसल, वैशाली को फिल्मों में जाना चाहती थी और इसके लिए अपना पोर्टफोलियो बनावाना था। उसे तीन लाख रुपए की जरूरत थी।



रुपए की जरूरत के लिए वैशाली ने ठगी और एटीएम लूट का रास्ता चुना। वैशाली दिल्ली बिजनेस स्कूल की पास आउट है। मॉडलिंग में जब उसका करियर डूबने लगा तो उसने फिल्मों में जगह बनाने की कोशिश की। इस काम के लिए उसे अपना पोर्टफोलियो तैयार करवाना था।



इसमें काफी रुपयों की जरूरत थी। वैशाली ने रुपयों की जरूरत के लिए अपनी खबसूरती को हथियार बनाया। वह एटीएम से पैसे निकालने जाने वाले बुजुर्गों और महिलाओं को चुना, जिनकी मदद करने के नाम पर वो उनके अकाउंट से पैसे निकाल लेती थी।



वह अक्सर एटीएम के आसपास मौजूद रहती थी। जैसे ही कोई बुजुर्ग या महिला एटीएम में आती यह उसकी मदद करने को तैयार हो जाती।



अच्छे कपड़े पहने और अंग्रेजी में बात करने वाली लड़की को देखकर लोग भी इसकी मदद लेने को तैयार हो जाते। इतना ही नहीं वो कार से चलती जिसे बकायदा ड्राइवर चलाता था। वैशाली के अंदाज को देखकर कोई भी इसका अंदाजा नहीं लगा पाटा था कि वह कार में ठगी का खेल खेलने के लिए निकलती थी।

No comments:

Post a Comment

Aap tak crime news web channel . Aapka apna channel
Hamare web channel se judne ki liye sampark Kare.
Chief editor Aadil Siddique