आगरा। कला, साहित्य और संस्कृति के महोत्सव का आगाज 18 मार्च, 2017 से होने जा रहा है।
REPORTED. MOHD IZHAR ZONE HEAD AGRA
ताजमहोत्सव 2017 की तैयारियां जोरों से शुरू हो गई हैं। ताजमहल के आंगन कहे जाने वाले शिल्पग्राम में सुरों की महफिल सजेगी। 26 वें ताजमहोत्सव का शुभारंम्भ प्रदेश के मुख्यमंत्री करेंगे। राज्यपाल 27 मार्च को महोत्सव के समापन समारोह में भाग लेंगे।
सुर के सरताजों से सजेगी शाम
ताजमहोत्सव में इस बार भी बॉलीवुड के कलाकारों का तड़का लगेगा। गायक अरिजीत सिंह, मीका, बादशाह और हनी सिंह सुरमई शाम में धमाल मचाएंगे। महोत्सव आयोजन समिति की बैठक में तय किया गया कि इस बार पालीवाल पार्क में भी कार्यक्रम कराए जाएंगे। यहां लोकनृत्य के अलावा बैंड की धुनों के बीच दर्शकों को लुभाया जाएगा। वहीं आगरा कॉलेज, सूरसदन, सदर बाजार में और 11 सीढ़ी स्थित गार्डन में भी कार्यक्रम होगे। नाटक और नौटंकी के कार्यक्रम भी होंगे।
ताजमोत्सव में बिखरेंग कृष्णभक्ति के रंग
ताजमहोत्सव में इस बार कृष्णभक्ति के रंग भी दिखाई देंगे। मशहूर भजन गायक अनूप जलोटा कृष्ण के भजनों से ताजनगरी के लोगों को निहाल करेंगे। उनके साथ नेहा कक्कड़ के भजन भी सुनाई देंगे। इन दोनों के अलावा जयंती माला और रंजीत बरोट की भी प्रस्तुतियां होंगी। उपनिदेशक पर्यटन दिनेश कुमार ने बताया कि महोत्सव की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। अब एसओएस केयर कंपनी द्वारा काम कराया जाना शुरू होगा। इसके लिए कंपनी के प्रतिनिधि को जरूरी निर्देश दिए गए हैं।
ताजमहोत्सव में ये होंगे खास कार्यक्रम
दिनांक कार्यक्रम स्थान
18 मार्च उद्घाटन बॉलीवुड नाइट मुक्ताकाशीय मंच शिल्पग्राम
19मार्च क्लासिक सेमी क्लासिकल नाइट मुक्ताकाशीय मंच शिल्पग्राम
20 मार्च मुशायरा मुक्ताकाशीय मंच शिल्पग्राम
21 मार्च बॉलीवुड नाइट मुक्ताकाशीय मंच शिल्पग्राम
22 मार्च कव्वाली मुक्ताकाशीय मंच शिल्पग्राम
23 मार्च भजन संध्या मुक्ताकाशीय मंच शिल्पग्राम
24 मार्च लाफ्टर नाइट मुक्ताकाशीय मंच शिल्पग्राम
24 मार्च ब्रज,राजस्थान,पंजाब, के लोकनृत्य पालीवाल पार्क
25 मार्च बैंड कार्यक्रम पालीवाल पार्क
26 मार्च अभी तय होने हैं
27 मार्च बॉलीवुड नाइट मुक्ताकाशीय मंच शिल्पग्राम.
REPORTED. MOHD IZHAR ZONE HEAD AGRA
ताजमहोत्सव 2017 की तैयारियां जोरों से शुरू हो गई हैं। ताजमहल के आंगन कहे जाने वाले शिल्पग्राम में सुरों की महफिल सजेगी। 26 वें ताजमहोत्सव का शुभारंम्भ प्रदेश के मुख्यमंत्री करेंगे। राज्यपाल 27 मार्च को महोत्सव के समापन समारोह में भाग लेंगे।
सुर के सरताजों से सजेगी शाम
ताजमहोत्सव में इस बार भी बॉलीवुड के कलाकारों का तड़का लगेगा। गायक अरिजीत सिंह, मीका, बादशाह और हनी सिंह सुरमई शाम में धमाल मचाएंगे। महोत्सव आयोजन समिति की बैठक में तय किया गया कि इस बार पालीवाल पार्क में भी कार्यक्रम कराए जाएंगे। यहां लोकनृत्य के अलावा बैंड की धुनों के बीच दर्शकों को लुभाया जाएगा। वहीं आगरा कॉलेज, सूरसदन, सदर बाजार में और 11 सीढ़ी स्थित गार्डन में भी कार्यक्रम होगे। नाटक और नौटंकी के कार्यक्रम भी होंगे।
ताजमोत्सव में बिखरेंग कृष्णभक्ति के रंग
ताजमहोत्सव में इस बार कृष्णभक्ति के रंग भी दिखाई देंगे। मशहूर भजन गायक अनूप जलोटा कृष्ण के भजनों से ताजनगरी के लोगों को निहाल करेंगे। उनके साथ नेहा कक्कड़ के भजन भी सुनाई देंगे। इन दोनों के अलावा जयंती माला और रंजीत बरोट की भी प्रस्तुतियां होंगी। उपनिदेशक पर्यटन दिनेश कुमार ने बताया कि महोत्सव की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। अब एसओएस केयर कंपनी द्वारा काम कराया जाना शुरू होगा। इसके लिए कंपनी के प्रतिनिधि को जरूरी निर्देश दिए गए हैं।
ताजमहोत्सव में ये होंगे खास कार्यक्रम
दिनांक कार्यक्रम स्थान
18 मार्च उद्घाटन बॉलीवुड नाइट मुक्ताकाशीय मंच शिल्पग्राम
19मार्च क्लासिक सेमी क्लासिकल नाइट मुक्ताकाशीय मंच शिल्पग्राम
20 मार्च मुशायरा मुक्ताकाशीय मंच शिल्पग्राम
21 मार्च बॉलीवुड नाइट मुक्ताकाशीय मंच शिल्पग्राम
22 मार्च कव्वाली मुक्ताकाशीय मंच शिल्पग्राम
23 मार्च भजन संध्या मुक्ताकाशीय मंच शिल्पग्राम
24 मार्च लाफ्टर नाइट मुक्ताकाशीय मंच शिल्पग्राम
24 मार्च ब्रज,राजस्थान,पंजाब, के लोकनृत्य पालीवाल पार्क
25 मार्च बैंड कार्यक्रम पालीवाल पार्क
26 मार्च अभी तय होने हैं
27 मार्च बॉलीवुड नाइट मुक्ताकाशीय मंच शिल्पग्राम.
ये खबर राजस्थान पत्रिका से कॉपी की गई है। पत्रिकारिता ऐसे ही नहीं होती है, मेहनत करनी पड़ती है। इसलिए सुधर जाओ
ReplyDelete