Saturday, 25 February 2017

प्राचीन देवी मन्दिर में माता के सिंगार के करीब दस लाख के जेवर व दानपत्र में रखे करीब डेढ़ लाख रुपये लेकर हुआ फरार, मंदिर परिसर में सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ चोर ।

प्राचीन देवी मन्दिर में माता के सिंगार के करीब दस लाख के जेवर व दानपत्र में रखे करीब डेढ़ लाख रुपये लेकर हुआ फरार,
मंदिर परिसर में सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ चोर ।
मसूरी। डासना स्तिथ प्रचीन देवी मन्दिर में चोरो ने भगवान के में घर में स्तिथ देवी माँ की मूर्ति से सोने का मुकुट सहित लाखो के आभूषण व दानपत्र में रखे लगभग डेढ़ लाख रुपये पर हाथ साफ कर फरार हो गया । गौरतलब है की प्राचीन काल से डासना स्तिथ देवी मंदिर में रात लगभग 12 बजे चोर सेवादारो के सोने का फायदा उठाकर चोर लाखो के जेवर व दानपत्र में रखे करीब डेढ़ लाख रुपये लेकर फरार हो गया । पूर्व  पार्षद सतेंद्र चौहान ने बताया की रात लगभग 12 बजे के करीब चोर ने दुर्गा माता के सर पर से सोने का मुकुट,दुर्गा माता की तगड़ी, माता की पाजेब, जिसकी कीमत लाखो में आंकी गयी है, व दानपत्र में रखे डेढ़ लाख रुपये के करीब पर हाथ साफ कर दिया ,मन्दिर परिसर में लगे सीसीटीवी में चोर कैद हो गया है जिसकी तहरीर पुलिस को दे दी गई है, मन्दिर में मौजूद बाबा अशोकानंद महाराज ने बताया की बीती रात्रि लगभग 12:03 बजे सीसीटीवी फुटेज में चोर माता के दरबार के गेट की चाबी लेकर गेट खोलकर अंदर दाखिल हुआ और जब दानपत्र से चाबी नही लगी तो हथौड़ी से दानपत्र का ताला तोड़कर उसमे रखे करीब डेढ़ लाख रुपये,दुर्गा माता का सोने का मुकुट सहित लाखो के जेवर लेकर फरार हो गया, सेवादार अनिल यादव ने जानकारी दी की महा शिवरात्रि होने के चलते सभी लोग हारे थके थे जिस कारण वहाँ करीब छः सात सेवादार सोये हुए थे और चोर ने उनके कमरे की बाहर से कुण्डी भी लगा दी जिस कारण चोर आराम से माता के सिंगार के गहने और दानपत्र में रखे लगभग डेढ़ लाख रुपये लेकर फरार हो गया मन्दिर में लगे चार सीसीटीवी कैमरे में चोर चोरी करते कैद हो गया है। पुलिस ने बताया की की पूर्व पार्षद सतेंद्र की तहरीर के आधार पर मोके पर पहुँचकर जाँच की जा रही है चोर सी.सी.टी.वी में कैद हो गया है आरोपी जल्द ही पुलिस की पकड़ में होगा 

Tuesday, 21 February 2017

भाजपा प्रत्याशी राजेश गौतम के समर्थन मे प्रचार करने पहुचे स्टार प्रचारक व भोजपुरी सम्राट मनोज तिवारी

आज कादीपुर के बिधानसभा क्षेत्र करौदीकला बाजार मे
Reported. Hari Shankar soni sultanpur Bureau chief

भाजपा प्रत्याशी राजेश गौतम के समर्थन मे प्रचार करने पहुचे स्टार प्रचारक व भोजपुरी सम्राट मनोज तिवारी मृदुल ने दोपहर दो बजे पहुचे जनसभा स्थल वहा पहुच कर तिवारी ने  सपा व कांग्रेस के गठबंन्धन पर तंज कसते हुये कहा कि इन दोनो का गठबंन्धन नही ठग बन्धन है कहा कि सपा के कद्दावर मन्त्री गायत्री प्रसाद की गिरफ्तारी पर भी तंज कसा और कहा कि अखिलेश यादव का कारनामा बोलता है,और वेवी को बेस पसन्द है यूपी को अखिलेश पसन्द है गाने पर कहा कि मोदी को देश पसन्द है गाने पर अखिलेश यादव को रेप पसन्द है आज लगभग सैकडो लोग बसपा छोड़ बीजेपी ज्वाइन किया उनहोने भोजपुरी गाना हमरा देश के हर हिन्दु मुसलमान चाहत है,और चल उठ मुसाफिर भोर भइल के साथ जनसभा की शुरूवात की और भाजपा प्रत्याशी राजेश गौतम को भारी मतो से बिजयी बनाने का आवाहन किया बसपा छोड़ बीजेपी मे शामिल हुये ,रामरतन गौतम बिधानसभा महासचिव,रामचेत गौतम, रामनिरंजन,रामसागर,राजाराम, रामअजोर हरिजन,समेत सैकडो लोग शामिल हुये, जनसभा मे कार्यकर्ताओ ने बढ़कर लिया हिस्सा जिला पंचायत सदस्य राजितराम,सर्वेश सिह ,मोहित ,अंकित सिह,घनश्याम चौहान,विनोद सोनी,आनन्द जायसवाल,समेत हजारो लोगो की भीड़ देखकर गदगद हुये मनोज तिवारी

जिलो मे धडिल्लें से विक रहा प्रतिबंधित इंजेक्शन

जिलो मे धडिल्लें से विक रहा प्रतिबंधित इंजेक्शन
Reported . Rukhsaar idreesi dipty bureau chief Shahjahanpur
शाहजहाँपुर लम्बे समय से भैस के इस्तेमाल मे लाये जाने बाला इंजेक्शन बाजार मे छुपाकर धडिल्ले से बेचा जा रहा है ! इस इंजेक्शन की बिक्री पर प्रतिबंध भारत सरकार द्रारा महज इस लिये लगाया गया है। यह बहुत ही हानिकारक बैक्सीन है जिसपर बिक्री करने बाले व इस्तेमाल मे लाने बालो के लिये सजा का भी प्रावधान बनाया गया है। इंजेक्शन के दुरुपयोग को देखते हुए प्रतिबंध के चलते केमिस्टों ने इसे रखना बंद कर दिया लेकिन  दुकानों पर इसकी सेल धडिल्ले से शुरू हो गई है। इसके अलावा यह इंजेक्शन छुपाकर सिर्फ जान पहचान के लोगो को उपलब्ध कराये जाते  है। हैरानी की बात तो यह है कि इंजेक्शन वाइल प्लास्टिक में है और वाइल पर कोई रेपर नहीं है। ग्रामीण क्षेत्र में यह शीशी 30 रुपए में बेची जा रही है। वही दुसरी ओर यह बैक्सीन गर्भपाथ के काम मे झोला छाप डाक्टर बहुत जोरो से इस्तेमाल कर रहे है ! इतना ही नही इसको सब्जी जल्दी तैयार के लिये भी प्रयोग मे लाया जाता है ! लेकिन प्रतिबंधित होने बाद भी रोक न लगना कही न कही प्रशासन कि लापरबाही मानी जा रही है ! यह बैक्सीन नौजवान पीडी को उत्साहित करने के काम मे भी लाया जाता है ! और शहर मे कई जगाहो पर इसकी इंजेक्शन कि बिक्री छुप छुपाकर कि जा रही है ! सुत्रो द्रारा यह भी बताया गया है इसकी बिक्री करने बालो का नेटवर्क बहुत ही मजबूत बताया गया जिसके तार उधोग पतियो के अलावा जिश्म फरोश के कारोबारियों से भी जुडे हुये है ! और पशु स्वास्थ विभाग को यह पुर्णतय: जानकारी होने बाद आज तक छापेमारी नही कि गई
सुत्रो के द्रारा एक वाइल 17 रुपए में बेची जाती है। उसे 4 रुपए प्रति वाइल मुनाफा होता है। ग्रामीण क्षेत्र में इस इंजेक्शन का जमकर दुरउपयोग हो रहा है। दुधारू पशुओं को ही नहीं. घिया, तोरी व अन्य सब्जियों के उत्पादन में भी इनका दुरुउपयोग किया जा रहा है। जानकारी मिली है कि इस तरह के इंजेक्शन शहर की एक कॉलोनी से ही स्टाक मगाया जाता हैं। शाहजहाँपुर जिले में इसकी बिक्री काफी धड़ल्ले से की जा रही है।
हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए NBT के काम मे लाई जाती है ! 

गंग नहर कट पर लग जाता है जाम । एनएचएआई को बना देना चाहिए कोई यूटर्न :

गंग नहर कट पर लग जाता है जाम ।
एनएचएआई को बना देना चाहिए कोई यूटर्न : डॉक्टर यामीन

मसूरी । क्षेत्र के गंग नहर पुल पर आये दिन लग जाता है जाम।प्राप्त जानकारी के अनुसार मसूरी के गंग नहर पर एक कट होने के चलते लग जाता है जाम गुलावठी,धौलाना, देहरा, खिचरा व पिपलेडा को  जाने वाले लोग इसी कट से गुजरते है और इसी कट से छोटे व बड़े वाहन भी जाते है गाजियाबाद से आने वाले वाहन जब इस कट से यु टर्न लेते है तो ऐसा जाम लग जाता है की पुलिस को कड़ी मसक्कत के बाद इस जाम को खुलवाना पड़ता है ।इस कट पर जाम लगने से कभी कभी नोकरी पेसा करने वाले लोग घण्टो जाम में जूझना पड़ता है लोगो की सहूलियत के लिए पुलिस ने एक पीसीआर गाड़ी भी वहा खड़ी कर दी पर बड़े वाहन कट से गुजरने पर जाम लगना लाज़मी हो ही जाता है ।
  स्थानीय निवासी व मुस्लिम वेलफेयर ऐस्सोसियन के अध्यक्ष डॉक्टर यामीन चौधरी ने बताया की इस कट की वजह से यहाँ भयंकर जाम लगने के कारण आने जाने में भी बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है कभी कभी देखा गया है हम लोग जब एनएच 24 से अपने घर पहुँचने में भी घण्टो जाम में खड़े रहते है जबकि रोड से हमारे आवास की दुरी 200 मीटर की है प्रशासन से एक शिकायत ये भी है जल्द इस समस्या का समाधान करा जाये।
    स्थानीय दुकानदार व समाज सेवी मोहम्मद इमरान ने बताया जब से मसूरी से गुलावठी जाने वाला रास्ते को बन्द किया गया है कुछ हद तक जाम से मुक्ति तो मिल गई पर अब कट पर भारी वाहन के यूटर्न से लम्बा जाम लग जाता है ये जाम की समस्या अक्सर शाम को 5 बजे के करीब ज्यादा होती है इस कट पर अगर एन.एच.ए.आई कोई यूटर्न जैसा कोई इंतज़ाम कर दे तो इस समस्या का समाधान निकल सकता है । एनएच 24 पर हॉस्पिटल संचालक नासिर अली ने बताया की मसूरी से, गुलावठी, धौलाना, खिचरा, पिपलेडा व एन.टी.पी.सी को जाने वाला ये एक मात्र रास्ता है दुसरा रास्ता पिलखुवा व हापुड़ से है अब ये रास्ता छोटा और सीधा होने के चलते इस सड़क से लोगो का आवागमन अधिक होता है बड़े वाहन जैसे ट्रक, बस, ट्रेक्टर, मिनी ट्रक जब यूटर्न लेते है तो जाम लग ही जाता है पुलिस पूरी मुस्तैदी से जाम खुलवा देती है पर ये समस्या का कोई हल नही इसका जल्द हल निकलना चाहिए। स्थानीय दुकानदार मुदस्सिर अली व नफीस मलिक ने जानकारी दी की एक बड़ी समस्या तो ऑटो के आड़े तीरछे खड़े करके सवारी भरने को लेकर ज्यादा होती है अगर इन लोगो से मना किया जाता हैतो ये लोग बदतमीज़ी पर उतारू हो जाते है जबकि एक पुलिस की गाड़ी यही खड़ी रहती है दूसरी समस्या कट से बहुत होती है जिससे दुकानदारी पर भी फर्क पड़ता है ।

शासनादेश के नियमों का खुला उलंघन करता खनिज अधिकारी

शासनादेश के नियमों का खुला उलंघन करता खनिज अधिकारी

REPORTED . NEERAJ KUMAR BUREAU CHIEF CHITRKOOT

------------------------------------------
चित्रकूट -जिले से खनिज अधिकारी शैलेन्द्र सिंह का तबादला हो गया था लेकिन कुछ राजनैतिक दलालो के चलते फ़िर अपना तबादला जिले में करवा लिया था और फ़िर भ्रष्टाचार में डूब गया है l

खनिज अधिकारी के काले कारनामें के कुछ बिन्दु -
1-खनिज भन्डारण अकबर पुर -ये भन्डारण शशि शेखर मिश्रा के नाम बना है जिसमें खनिज का एक भी स्टाक नहीं है l लेकिन खनिज अधिकारी ने राजस्व को नुकसान पहुंचाते हुए इस भन्डारण के नाम से mm 11निर्गत कर दिये और प्रतिदिन सैकड़ों गाडिया अवैध माल लादकर जाती हैं और इसके एवज में खनिज अधिकारी को मोटी रकम दी जाती है l
2-बिहारा ग्राम पंचायत मे बालू के नाम से भन्डारण बना है लेकिन वहाँ पर बालू का स्टाक ही नहीं है l करारी घाट से चोरी की बालू लोड करके बिहारा भन्डारण के नाम से प्रपत्र सी जारी होता है जो खनिज अधिकारी शैलेन्द्र सिंह की दूसरी काली कमाई का आधार है l
3-खनिज अधिकारी के कार्यालय में कार्यरत प्राइवेट कर्मचारियों द्वारा गुन्डा टैक्स की वसूली करवाना काली कमाई का तीसरा आधार है l
4-खनिज अधिकारी के कार्यालय से गायब हुए रवन्ने का खुलासा न हो पाना l जिसकी जानकारी जन सूचना अधिकार अधिनियम के तहत मान्गी गयी थी लेकिन सूचना उपलब्ध नहीं कराई गयी l
5-खनिज विभाग से जारी noc में जातिवादी झलक क्यों सामने आई
पत्थर खदानो की चन्द्रामारा में noc में मिलीभगत l
6-खनिज अधिकारी कार्यालय में कार्यरत कमप्यूटर आपरेटर मात्र 3500रुपये मानदेय पाने वाला कैसे बना लाखों का मालिक l
7-माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार ट्रान्सफ़र कर दिये जाने के बाद भी खनिज अधिकारी छह माह में जिले में क्यों तैनाती करायी जबकि तीन साल तक जिले में आने का कोई प्राविधान नहीं है l
8-खनिज पट्टा धारको की मनमानी के चलते शासनादेश का उल्लंघन करते हुए मजदूरो को बिना पन्जीकरण के काम करवाना और खनिज पट्टा धारको की खदानो पर हो रही मौतो का जिम्मेदार कौन है और कब तक मजदूरो की मौत का सिलसिला जारी रहेगा l
  खनिज अधिकारी की लापरवाही के चलते शासनादेश का खुला उलंघन करते हुए बिहारा और अकबरपुर का भन्डारण चालू है अगर खनिज अधिकारी कार्यावाही का ढिन्ढोरा पीटते है तो अकबरपुर और बिहारा के भन्डारण में हो रहे भ्रष्टाचार को खत्म करने की कोशिश करे l खनिज अधिकारी के कार्यालय में तैनात कमप्यूटर आपरेटर को हटाकर उसकी अवैध सम्पति की जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही शुरू करवाये l खनिज अधिकारी अगर भ्रष्टाचार में लिप्त नही है तो मान्गी गयी जनसूचना का जवाब दे


      

आगरा। कला, साहित्य और संस्कृति के महोत्सव का आगाज 18 मार्च, 2017 से होने जा रहा है। ताजमहोत्सव 2017 की तैयारियां जोरों से शुरू हो गई हैं।

आगरा। कला, साहित्य और संस्कृति के महोत्सव का आगाज 18 मार्च, 2017 से होने जा रहा है।
REPORTED. MOHD IZHAR ZONE HEAD AGRA

ताजमहोत्सव 2017 की तैयारियां जोरों से शुरू हो गई हैं। ताजमहल के आंगन कहे जाने वाले शिल्पग्राम में सुरों की महफिल सजेगी। 26 वें ताजमहोत्सव का शुभारंम्भ प्रदेश के मुख्यमंत्री करेंगे। राज्यपाल 27 मार्च को महोत्सव के समापन समारोह में भाग लेंगे।
सुर के सरताजों से सजेगी शाम
ताजमहोत्सव में इस बार भी बॉलीवुड के कलाकारों का तड़का लगेगा। गायक अरिजीत सिंह, मीका, बादशाह और हनी सिंह सुरमई शाम में धमाल मचाएंगे। महोत्सव आयोजन समिति की बैठक में तय किया गया कि इस बार पालीवाल पार्क में भी कार्यक्रम कराए जाएंगे। यहां लोकनृत्य के अलावा बैंड की धुनों के बीच दर्शकों को लुभाया जाएगा। वहीं आगरा कॉलेज, सूरसदन, सदर बाजार में और 11 सीढ़ी स्थित गार्डन में भी कार्यक्रम होगे। नाटक और नौटंकी के कार्यक्रम भी होंगे।
ताजमोत्सव में बिखरेंग कृष्णभक्ति के रंग
ताजमहोत्सव में इस बार कृष्णभक्ति के रंग भी दिखाई देंगे। मशहूर भजन गायक अनूप जलोटा कृष्ण के भजनों से ताजनगरी के लोगों को निहाल करेंगे। उनके साथ नेहा कक्कड़ के भजन भी सुनाई देंगे। इन दोनों के अलावा जयंती माला और रंजीत बरोट की भी प्रस्तुतियां होंगी। उपनिदेशक पर्यटन दिनेश कुमार ने बताया कि महोत्सव की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। अब एसओएस केयर कंपनी द्वारा काम कराया जाना शुरू होगा। इसके लिए कंपनी के प्रतिनिधि को जरूरी निर्देश दिए गए हैं।


ताजमहोत्सव में ये होंगे खास कार्यक्रम
दिनांक कार्यक्रम स्थान
18 मार्च उद्घाटन बॉलीवुड नाइट मुक्ताकाशीय मंच शिल्पग्राम
19मार्च क्लासिक सेमी क्लासिकल नाइट मुक्ताकाशीय मंच शिल्पग्राम
20 मार्च मुशायरा मुक्ताकाशीय मंच शिल्पग्राम
21 मार्च बॉलीवुड नाइट मुक्ताकाशीय मंच शिल्पग्राम
22 मार्च कव्वाली मुक्ताकाशीय मंच शिल्पग्राम
23 मार्च भजन संध्या मुक्ताकाशीय मंच शिल्पग्राम
24 मार्च लाफ्टर नाइट मुक्ताकाशीय मंच शिल्पग्राम
24 मार्च ब्रज,राजस्थान,पंजाब, के लोकनृत्य पालीवाल पार्क
25 मार्च बैंड कार्यक्रम पालीवाल पार्क
26 मार्च अभी तय होने हैं
27 मार्च बॉलीवुड नाइट मुक्ताकाशीय मंच शिल्पग्राम.


Monday, 20 February 2017

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड क्षेत्र गढमुकतेशवर म की गोली मारकर हत्या

Breaking news
Reporter Garh ठाकुर सत्य नारायण चौहान
 उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड  क्षेत्र गढमुकतेशवर म की गोली मारकर हत्या

घर मे घुसकर मारी युवक के गोली मौके पर मौत

 एक दिन पहले गांव के दो युवकों से शराब पीकर हुआ था विवाद
युवक के पिता ने सुबह उठकर देखा तो युवक के पिता चक्कर खाकर गिर गये
मुरादाबाद में एक फैक्ट्री में नोकरी करता था मर्तक अतुलs।oसुभाष उम्र चौबीस साल दो साल पहले हुई. थी शादी पत्नि नीलम एक बच्चा का पिता था

एसोओ सजीव शुकला सिओ सतीश चन्द पाण्डेय मौके पर पहुंचे पुलिस मामले कि जाँच मे जुटी

बहादुरगढ़ के गांव भदस्यना का मामला।





हथियारो के बल पर बदमाशो ने संविधा कर्मचारियों को बंधक बनाकर बिजली घर में डाली लाखो की डकैती

हथियारो के बल पर बदमाशो ने संविधा कर्मचारियों को बंधक बनाकर बिजली घर में डाली लाखो की डकैती।


मसूरी। डासना टोल टेक्स के पास एच. आर.एम बिजली घर में बीती रात्रि आधा दर्जन के करीब हथियारों से लेस होकर बदमाशो ने बिजली घर में मौजूद एस.एस.ओ योगेन्द्र शर्मा व लाइन मेंन महिपाल सैनी को लाठी डंडो व सरियों से पीटकर कमरे में बन्द करके लाखो रुपये का तार, मशीन व अन्य समान माल वाहक वाहन में भरकर हुए फरार ।
    गौरतलब है की रविवार को बीती रात्रि लगभग 1:40 पर बिजली घर पर रात की शिफ्ट में एस.एस.ओ योगेन्द्र शर्मा व लाइन मेन महिपाल सैनी कमरे में सो रहे थे की योगेन्द्र शर्मा को कुछ गिरने की आवाज़ आई तो उन्होंने बाहर आकर देखा इससे पहले कुछ समझ पाते तीन चार बदमाशो ने उन्हें और लाइन मेन को पीटकर अंदर वाले कमरे में बन्द कर दिया और कॉपर का तार,लोहे का समान जिसकी कीमत लगभग तीन लाख रुपये के माल को माल वाहक वाहन में भरकर फरार हो गये। जे ई सतेंद्र यादव ने बताया कर्मचारियों की सूचना पर बिजली घर में देखा जा रहा है समान अभीतक देखा गया है की लगभग तीन साढे तीन लाख का माल गया है सभी को चेक करके तहरीर थाने में दे दी गई है । एसएचओ ने बताया की मोके पहुँचकर जाँच पड़ताल की जा रही है पीड़ितो के बयानों से आभास हो रहा है की मामला संगदिग्ध लग रहा है क्योकि जहां पीड़ित घटना बता रहे है वही नजदीक पंद्रह बीस लेवर के मजदुर सोते है उनके होते घटना नही हो सकती क्योकि पीड़ितो के शरीर पर कोई चोट के निशान नही मिले है और अंदर जाने वाले रास्ते पर  केवल बाइक ही जा सकती है कोई माल वाहक वाहन नही जा सकता मामले की जाँच की जा रही है

उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा के क्षेत्र उझारी मैं मदरसा इस्लामिया अरबिया के अंदर सालाना जलसा हुआ

उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा के क्षेत्र उझारी मैं मदरसा इस्लामिया अरबिया के अंदर सालाना जलसा हुआ
Bureau chief Amroha. Omparkash rana
उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा के क्षेत्र उझारी मैं मदरसा इस्लामिया अरबिया के अंदर सालाना जलसा हुआ
 जिसके अंदर मौलाना अब्दुल खालिक ने शिरकत की और मुफ्ती अब्दुल हक कासमी का बयान हुआ जिसके अंदर मुफ्ती साहब ने दिन  से मुतालिक लोगों को नसीहत दी. साथ ही साथ खास तौर पर ख्वातीन को इंतेखाब करते हुए नमाज की नसीहत देते हुए पर्दे का हुकुम करते हुए शौहर के जो हुकूक उनके ऊपर हैं 1 वालिद के बेटी के ऊपर जो हुकूक है बताएं और साथ ही साथ यह भी बताया कि इस्लाम के अंदर औरत का क्या मकाम अल्लाह ताला ने रखा है हर रूप में अल्लाह ताला ने औरत का मकाम इस्लाम में आला दर्जे का रखा है. जलसे के अंदर मौलाना यूनुस हाफिज अयूब साहब व और लोगों ने इलाके की आला हजरत ने शिरकत की

Sunday, 19 February 2017

हिन्दू मुस्लिम ने मिलकर कराई गरीब लड़की की शादी

हिन्दू मुस्लिम ने मिलकर कराई गरीब लड़की की शादी

लोनी - अक्सर जाति-मजहबो की दूरी कम करने की कोशिश करती सामाजिक सस्था खिदमत ए आवाम युवा समिति ने एक फिर एक गरीब लड़की की शादी में सहयोग देकर मिसाल पेश करने की कोशिश की।
समिति उपाध्यक्ष चौ.मोहसीन ने बताया हमारी मुलाकात इस बेहद जरूरतमंद परिवार से हुई,हम खुद भी इतने सक्षम भी नही थे जो इस बार भी सबकुछ अपने स्तर से करा सकें और वैसे भी हमारी समिति की कोशिश अपने कामो से लोगो को एक बेहतर सीख देने और देश में भाईचारे को मजबूत करना होता है जोकि जरूरतमंद इस बार मुस्लिम परिवार था इसलिए इस बार हमने हमारी समिति के सभी गैर मुस्लिम साथियो को आगे आकर चीज़ों को खुद से करने की अपील की जिसको उन्होंने भी बखूबी निभाया और शादी में अपनी तरफ से हरसंभव सहयोग किया।
समिति के अन्य पदाधिकारी नीरज कुमार ने बताया हमारी कोशिश देश से हर नफरत को दूर करना है और हम चाहते है जैसे इस बार हिन्दू-मुस्लिम साथ आकर एक गरीब जरूरतमंद की जरुरत बन सके भविष्य में भी हर किसी की हर जरुरत में काम आ सके,हर त्यौहार हर कार्यक्रम मिलकर साथ मना सके।साथ ही उन्होंने बताया पहले की तरह आगे भी हम ऐसे कार्य मिलकर करते रहेंगे ताकि देश में भाईचारे को मजबूती मिल सके।
ज्ञात हो खिदमत ए आवाम युवा समिति इससे पहले मुस्लिम युवाओ की अगुआई में एक हिन्दू युवती की धूमधाम से शादी करा चुकी है जिसकी देशभर में तारीफे हुई।

आयशा पब्लिक स्कूल ने मनाया वार्षिक उत्सव मसूरी

आयशा पब्लिक स्कूल ने मनाया वार्षिक उत्सव

एम जे चौधरी

मसूरी । नेशनल हाईवे 24 स्थित आयशा पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने सामूहिक गान, नृत्य, लघु नाटिका एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।  इस अवसर पर 12 फरवरी को स्कूल में आयोजित सामान्य ज्ञान की प्रतियोगिता में टोपर्स रहे छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थाना प्रभारी मसूरी दिनेश सिंह यादव ने छात्रों को पुरस्कार व आशीर्वचन दिये।
  आयशा पब्लिक स्कूल, मसूरी के वार्षिक उत्सव में छात्राओं ने नृत्य एवं गायन के छात्रों ने दर्शकों का मन मोह लिया। भाषण प्रतियोगिता में छात्रों ने शिक्षा एवं देश प्रेम पर अपने विचार रखे। मुख्य अतिथि थाना प्रभारी दिनेश सिंह यादव ने छात्रों से शिक्षा के प्रति जागृत रहते हुए अनुशासन तथा अच्छे किरदार का भी ध्यान रखने को कहा। थाना प्रभारी ने अभिभावकों से भी अपील करते हुए कहा कि बच्चों को समय पर स्कूल भेज कर होम वर्क कराना तथा उनकी हर एक्टिविटी पर ध्यान रखना अभिभावकों का ही दायित्व है।

वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में 12 फरवरी को आयोजित सामान्य ज्ञान की आयशा टैलेंट सर्च परीक्षा के टॉपर्स ज़ोया राजपूत, सोहेल व आमिर को लैपटॉप , साइकिल तथा मैडम देकर पुरस्कृत किया गया। जबकि बी टीम के मुकेश यादव, नाज़िया तथा तबस्सुम को भी लैपटॉप, टैबलेट तथा साइकिल तथा प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। अन्य टॉप टेन छात्रों को भी सांत्वना पुरस्कार दिए गए। स्कूल के डायरेक्टर शमशुद्दीन चौधरी ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर एड. इलियास, डा. प्रर्णय स्वर्णकार, शकील अहमद, पुष्पा, डॉ. नाजिम,मो. नस्सर चौधरी, सुरेंद्र कुमार वर्मा, डॉ. राशिद, दौस मोहम्मद, मौलाना अबु- बकर ,दानिश चौधरी ,अकरम चौधरी व युवा समाज सेवी असलम चौधरी आदि भी उपस्थित रहे।

आगरा ब्रेकिंग थाना ताजगंज के चौक मोहल्ला में बच्चो बच्चो में विवाद को लेकर दो समुदाय आमने सामने

[आगरा ब्रेकिंग थाना ताजगंज के चौक मोहल्ला में बच्चो बच्चो में विवाद को लेकर दो समुदाय आमने सामने
2/19, 3:59 PM] Mohd Izhar Agra Zone head

ताजगंज में बवाल के बाद मोके पर सबसे पहले पहुंचे भुट्टो भाई के भाई कामरान अहमद
थाना परिसर मे बजरंग दल कार्यकर्ताओं और कामरान अहमद हुई तीखी झडप
पुलिस प्रशासन मे हडकम्प
वही पूर्व विधायक भुट्टो भाई ने की शान्ति बनाए रखने की अपील

      आगरा ब्रेकिंग थाना ताजगंज के चौक मोहल्ला में बच्चो बच्चो में विवाद को लेकर दो समुदाय आमने सामने । पुलिस में किया हल्का बल प्रयोग। इलाके में तनाव । भारी संख्या में पुलिस बल तैनात।

U P विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आज 12 जिलों की 69 सीटों पर हो रहा है. फर्रूखाबाद, हरदोई, कन्नौज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी और सीतापुर जिले की 69 सीटों पर आज मतदान प्रारंभ हो गया है. दोपहर 1 बजे तक 39.21 % मतदान:

U P  विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आज 12 जिलों की 69 सीटों पर हो रहा है. फर्रूखाबाद, हरदोई, कन्नौज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी और सीतापुर जिले की 69 सीटों पर आज मतदान प्रारंभ हो गया है.

दोपहर 1 बजे तक 39.21 % मतदान:

  • फर्रूखाबाद में 38.50 % मतदान
  • हरदोई 39.74 % मतदान
  • कन्नौज 44.00 % मतदान
  • मैनपुरी 37.10 % मतदान
  • इटावा 39.10 % मतदान
  • औरैया में 39.17 % मतदान
  • कानपुर देहात 38.03 % मतदान
  • कानपुर 34.69% मतदान
  • उन्नाव 38.17 % मतदान
  • लखनऊ 36.43% मतदान
  • बाराबंकी 44.33 % मतदान
  • सीतापुर 44.07 % मतदान

सुबह 11 बजे तक 23.84 % मतदान:

  • फर्रूखाबाद में 24.38 % मतदान
  • हरदोई 24.50 % मतदान
  • कन्नौज 25.67 % मतदान
  • मैनपुरी 23.13 % मतदान
  • इटावा 23.07 % मतदान
  • औरैया में 22.70 % मतदान
  • कानपुर देहात 24.75 % मतदान
  • कानपुर 29.55% मतदान
  • उन्नाव 21.23 % मतदान
  • लखनऊ 23.33% मतदान
  • बाराबंकी 25.50 % मतदान
  • सीतापुर 27.78 % मतदान

सुबह 9 बजे तक 10.09 % मतदान:

  • फर्रूखाबाद में 11.38 % मतदान
  • हरदोई 10.88 % मतदान
  • कन्नौज 10.33 % मतदान
  • मैनपुरी 10.00 % मतदान
  • इटावा 8.13 % मतदान
  • औरैया में 10.53 % मतदान
  • कानपुर देहात 9.13 % मतदान
  • कानपुर 8.34% मतदान
  • उन्नाव 8.63 % मतदान
  • लखनऊ 10.19% मतदान
  • बाराबंकी 11.40 % मतदान
  • सीतापुर 11.65 % मतदान

मतदाताओं में उत्साह: 

  • मतदान करने को लेकर मतदाताओं में उत्साह नजर आ रहा है.
  • लोग सुबह से ही बूथ पर पहुँचने लगे हैं.
  • पहली बार मतदान करने वालों में भी बहुत उत्साह नजर आ रहा है.
  • पहली बार अपने मत का प्रयोग कर लोकतंत्र में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने के बाद इन्होंने ख़ुशी का इजहार किया.
  • मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी वेंकटेश और जिलाधिकारी जीइस विजदर्शी ने सुबह मतदान किया.

जमीनी विवाद में युवक को मारी गोली हालत गंभीर मेरठ रेफर।

जमीनी विवाद में युवक को मारी गोली हालत गंभीर मेरठ रेफर।


मसूरी। क्षेत्र के नाहल गांव में एक युवक को उस समय गोली मारी गई जब वो अपने प्लाट को देखने गया था। अभी विजय नगर क्षेत्र में सूबे सिंह को जमीनी विवाद में गोली मारने का मामला ठंडा भी नही हुआ था की एक युवक को जमीनी विवाद में गोली मारने का मामला सामने आने से पुलिस भी पेशो पेश में है।
गौरतलब है की मसूरी क्षेत्र के नाहल गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब किराना व्यापारी 45 वर्षीय असलम पुत्र तसव्वर को प्लाट पर बात करने के बहाने बुलाकर तीन लोगो ने पहले गाली गलोच की फिर जब वो जाने लगा तो उसे पीछे से गोली मार दी घायल की हालत ज्यादा क्रिटिकल होने के चलते उसे तुरन्त मेरठ रेफर कर दिया गया है । घायल के भाई अफ़ज़ाल ने बताया की पन्द्रह साल पूर्व एक 260 गज का एक प्लाट खरीदा था अब उसकी कीमत लगभग दस पन्द्रह लाख है गांव के ही दबंग किश्म के तीन लोग जबरन हमारे प्लाट पर कब्ज़ा करना चाह रहे है इसी बात को लेकर रात करीब 7:30 बजे बात करने के बहाने भाई असलम को गाली गलोच करने लगे फिर गुस्से में घर चले बाद में तमंचा लाकर पीछे से गोली मार दी तीन लोगो के खिलाफ थाने में तहरीर दी है । पुलिस ने बताया की पीड़ित के भाई की तहरीर मिल गई है इनका मामला कोर्ट में चल रहा है पुरे मामले की जाँच की जा रही है मामले की निष्पक्ष जाँच कर आरोपियों को बक्शा नही जायेगा ।

Saturday, 18 February 2017

बलात्कारियों की रक्षक है समाजवादी सरकार केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 18 फरवरी को देर रात इलाहाबाद के जनता को संबोधित कर रही थीं। जहां उन्होंने समाजवादी सरकार पर निशाना साधते हुए मंत्री गायत्री प्रजापति पर ताबड़तोड़ हमले किए।

बलात्कारियों की रक्षक है समाजवादी सरकार:

  • केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने समाजवादी सरकार पर जमकर बरसीं।
  • सभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ‘बलात्कारियों की रक्षक’ है।
  • इनके राज में यूपी में महिलाएं कभी सुरक्षित महसूस नहीं कर सकतीं।

मंत्री गायत्री प्रजापति पर किया सीधा वार:

  • स्मृति ईरानी ने मंत्री गायत्री प्रजापति के खिलाफ एक महिला के गैंगरेप और उसकी नाबालिग बेटी के साथ रेप की कोशिश करने के मामले में दर्ज हुई FIR का हवाला देते हुए अखिलेश सरकार को घेरा।
  • कहा यह बहुत शर्मनाक बात है अखिलेश यादव की कैबिनेट में गायत्री प्रजापति लोग थे, जिनपर बलात्कार का आरोप लगा है।
  • आगे उन्होंने कहा कि वो ऐसे मंत्री हैं, जिनक खिलाफ FIR दर्ज कराने के लिए कोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ा।
  • इससे यह साबित होता है कि समाजवादी सरकार बलात्कारियों की रक्षक है।
  • आपको बता दें कि शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने गायत्री प्रजापति के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया था।

5 साल अपराध का साल:

  • कंद्रीय मंत्री ने कहा कि अखिलेश के 5 साल के शासनकाल को सिर्फ महिलाओं के अपराध के लिए जाना जाएगा।
  • साथ ही जमीन कब्जे और गुंडों को खुली छूट के लिए जाना जाएगा।
  • उन्होंने कांग्रेस और एसपी के बीच हुई गठबंधन को भी आडे-हाथों लिया।
  • कहा यूपी के मतदाता इनके ‘अवसरवादी गठबंधन’ को सबक सिखाएंगे।
  • आगे कहा कि कांग्रेस पूरे देश से खत्म हो रही है। लोकसभा चुनाव के बाद राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में भी सूपड़ा साफ हो रहा है।
  • केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि कांग्रेस, एसपी और बीएसपी साथ मिलकर या अलग-अलग लड़ें, सत्ता में नहीं आ सकतीं।

मॉडलिंग नहीं चली तो मॉडल ने अपनाया वो वाला रास्ता

मॉडलिंग नहीं चली तो मॉडल ने अपनाया वो वाला रास्ता



New Delhi: फैशन इवेंट और कई बड़े ब्रांड के लिए मॉडलिंग कर चुकी मॉडल वैशाली रजोरिया की चौकाने वाली कहानी सामने आई है। खुलासा हुआ कि जब उसकी मॉडलिंग का धंधा, मंदा हुआ तो पैसा जुटाने के लिए उसने दूसरा रास्ता पकड़ लिया।

हालांकि यह रास्ता उसे सलाखों के पीछे ले पहुंचा। दरअसल, वैशाली को फिल्मों में जाना चाहती थी और इसके लिए अपना पोर्टफोलियो बनावाना था। उसे तीन लाख रुपए की जरूरत थी।



रुपए की जरूरत के लिए वैशाली ने ठगी और एटीएम लूट का रास्ता चुना। वैशाली दिल्ली बिजनेस स्कूल की पास आउट है। मॉडलिंग में जब उसका करियर डूबने लगा तो उसने फिल्मों में जगह बनाने की कोशिश की। इस काम के लिए उसे अपना पोर्टफोलियो तैयार करवाना था।



इसमें काफी रुपयों की जरूरत थी। वैशाली ने रुपयों की जरूरत के लिए अपनी खबसूरती को हथियार बनाया। वह एटीएम से पैसे निकालने जाने वाले बुजुर्गों और महिलाओं को चुना, जिनकी मदद करने के नाम पर वो उनके अकाउंट से पैसे निकाल लेती थी।



वह अक्सर एटीएम के आसपास मौजूद रहती थी। जैसे ही कोई बुजुर्ग या महिला एटीएम में आती यह उसकी मदद करने को तैयार हो जाती।



अच्छे कपड़े पहने और अंग्रेजी में बात करने वाली लड़की को देखकर लोग भी इसकी मदद लेने को तैयार हो जाते। इतना ही नहीं वो कार से चलती जिसे बकायदा ड्राइवर चलाता था। वैशाली के अंदाज को देखकर कोई भी इसका अंदाजा नहीं लगा पाटा था कि वह कार में ठगी का खेल खेलने के लिए निकलती थी।

ओवर लोड ट्रक का टायर फटने से बाइक सवार एमबीए का छात्र हुआ घायल ।

ओवर लोड ट्रक का टायर फटने से बाइक सवार एमबीए का छात्र हुआ घायल ।


मसूरी। एन एच 24 पर होली क्रोस हॉस्पिटल के सामने ट्रक (डम्फर) का रोड पर चलते समय करीब 3:30 दोपहर को टायर फट गया जिससे पीछे आ रहे बाइक सवार एमबीए फाइनल इयर का स्टूडेंट घायल।
                गौरतलब है की एन एच24 पर दोपहर करीब 3:30 बजे राख से भरे डम्फर(ट्रक) का टायर फटने से पीछे बाइक पर चल रहे एमबीए फाइनल इयर के स्टूडेंट फहीम आलम पुत्र खलील अहमद निवासी मिर्जापुर विजय नगर गाजियाबाद टायर की हवा के प्रेसर से बाइक सहित सड़क पर गिर गया बाइक टायरो के निचे आ गई जिससे स्टूडेंट गंभीर रूप घायल हो गया आस पास के लोगो ने पुलिस कंट्रोल रूम पर दी और पुलिस ने मोके पर पहुंचकर घायल को नजदीकी हॉस्पिटल में एडमिट कराकर ट्रक को कब्जे में लिया।पुलिस ने बताया की छात्र हालत अब नॉर्मल है और इलाज कराया जा रहा है परिजनो ने अभी तहरीर नही दी है तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।

जनपद न्यायालय में मध्यस्थता केंद्र का शुभारंभ हापुड़ एक अनोखी पहल Exclusive only on aaptakcrimenewswebchannel

जनपद न्यायालय में मध्यस्थता केंद्र का शुभारंभ
हापुड़  एक अनोखी पहल . : Exclusive only on aaptakcrimenewswebchannel
 

 हापुड़ जनपद के जनपद न्यायालय परिसर में वादकारियों के आज लंबित वाद व् विवादों के निस्तारण हेतु  जिला न्यायालय मध्यस्तता केंद्र की शुरुवात की गई । इसके शुरू हो जाने से लंबित वादों का निस्तारण शीघ्र हो सकेगा और वादकारियो को काफी राहत मिलेगी।
   इस अवसर परअध्यक्ष जिला जज मान . घनश्याम पाठक औरसचिव सिविल जज सीनियर डिवीजन मान . गुलाम मुस्तफा जी मौजूद रहे।

सबसे सक्रीय और सशक्त जिलाधिकारी श्रीमती #मोनिका_रानी के इस जज्बे को मेरा सलाम .

*जज्बे_को_सलाम :*
Reported . Neeraj Kumar chitrkoot



            सबसे बड़ा परिवर्तन इस पाठा क्षेत्र में आगामी 23 फरवरी को दिखेगा जब ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग अपने घरों से निकलकर 'वोट' डालने जायेंगे । इस बार चुनाव आयोग ने 'मतदाता जागरूकता अभियान' जिस तेजी और मजबूती के साथ पूरे प्रदेश में चलाया है उसका सीधा असर समूचे चित्रकूट जिले में भी स्पष्ट तौर पर दिख रहा है । *इस अभियान का सबसे ऐतिहासिक प्रभाव पाठा क्षेत्र में देखने को मिल रहा है जहाँ लोग आने वाली 23 तारीख को होने वाले मतदान के लिए सबसे ज्यादा उत्साहित हैं ।* इसके लिये यहाँ का जिला प्रशासन विशेष रूप से धन्यवाद का पात्र है । *जिसका पूरा श्रेय जिले का नेतृत्व कर रहीं अब तक की सबसे सक्रीय और सशक्त जिलाधिकारी श्रीमती #मोनिका_रानी को जाता है ।* जिलाधिकारी महोदय ने अब तक जितनी तेजी से मतदाता जागरूकता अभियान की मशाल पूरे जिले में दौड़ाई है । निःसन्देह इस बार का मतदान प्रतिशत पिछले सारे रिकार्ड तोड़ने वाला है । जिलाधिकारी महोदय के इस जज्बे को मेरा सलाम  .