प्राचीन देवी मन्दिर में माता के सिंगार के करीब दस लाख के जेवर व दानपत्र में रखे करीब डेढ़ लाख रुपये लेकर हुआ फरार,
मंदिर परिसर में सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ चोर ।
मसूरी। डासना स्तिथ प्रचीन देवी मन्दिर में चोरो ने भगवान के में घर में स्तिथ देवी माँ की मूर्ति से सोने का मुकुट सहित लाखो के आभूषण व दानपत्र में रखे लगभग डेढ़ लाख रुपये पर हाथ साफ कर फरार हो गया । गौरतलब है की प्राचीन काल से डासना स्तिथ देवी मंदिर में रात लगभग 12 बजे चोर सेवादारो के सोने का फायदा उठाकर चोर लाखो के जेवर व दानपत्र में रखे करीब डेढ़ लाख रुपये लेकर फरार हो गया । पूर्व पार्षद सतेंद्र चौहान ने बताया की रात लगभग 12 बजे के करीब चोर ने दुर्गा माता के सर पर से सोने का मुकुट,दुर्गा माता की तगड़ी, माता की पाजेब, जिसकी कीमत लाखो में आंकी गयी है, व दानपत्र में रखे डेढ़ लाख रुपये के करीब पर हाथ साफ कर दिया ,मन्दिर परिसर में लगे सीसीटीवी में चोर कैद हो गया है जिसकी तहरीर पुलिस को दे दी गई है, मन्दिर में मौजूद बाबा अशोकानंद महाराज ने बताया की बीती रात्रि लगभग 12:03 बजे सीसीटीवी फुटेज में चोर माता के दरबार के गेट की चाबी लेकर गेट खोलकर अंदर दाखिल हुआ और जब दानपत्र से चाबी नही लगी तो हथौड़ी से दानपत्र का ताला तोड़कर उसमे रखे करीब डेढ़ लाख रुपये,दुर्गा माता का सोने का मुकुट सहित लाखो के जेवर लेकर फरार हो गया, सेवादार अनिल यादव ने जानकारी दी की महा शिवरात्रि होने के चलते सभी लोग हारे थके थे जिस कारण वहाँ करीब छः सात सेवादार सोये हुए थे और चोर ने उनके कमरे की बाहर से कुण्डी भी लगा दी जिस कारण चोर आराम से माता के सिंगार के गहने और दानपत्र में रखे लगभग डेढ़ लाख रुपये लेकर फरार हो गया मन्दिर में लगे चार सीसीटीवी कैमरे में चोर चोरी करते कैद हो गया है। पुलिस ने बताया की की पूर्व पार्षद सतेंद्र की तहरीर के आधार पर मोके पर पहुँचकर जाँच की जा रही है चोर सी.सी.टी.वी में कैद हो गया है आरोपी जल्द ही पुलिस की पकड़ में होगा