विजयनगर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी शातिर हथियार तस्कर गिरफ्तार-
रिपोर्टर पप्पू खान गाज़ियाबाद-
इंसेक्टर नीरज कुमार व उनकी टीम ने मुखबिर की सुचना पर टीम गठित कर तिगरी गोल चक्कर से ताहिरहसन पुत्र सिराजुदीन निवासी मुजफरनगर ग्राम शेरपुर को मय 12 पिस्टल 11 मैगजीन सहित उस वक्त गिरफ्तार किया जब अभियुक्त हथियार सप्लाई करने विजयनगर तिगरी गोल चक्कर पहुचा था गिरफ्तार अभियुक्त मूलरूप से मुजफरनगर का निवासी है पुलिस ने बताया की अभियुक्त काफी समय से हथियार तस्करी में लिप्त था जिससे किसी को शक ना हो लम्बी--लम्बी दाढ़ी बढाकर लोगो को करता था गुमराह ।
रिपोर्टर
पप्पू खान
रिपोर्टर पप्पू खान गाज़ियाबाद-
इंसेक्टर नीरज कुमार व उनकी टीम ने मुखबिर की सुचना पर टीम गठित कर तिगरी गोल चक्कर से ताहिरहसन पुत्र सिराजुदीन निवासी मुजफरनगर ग्राम शेरपुर को मय 12 पिस्टल 11 मैगजीन सहित उस वक्त गिरफ्तार किया जब अभियुक्त हथियार सप्लाई करने विजयनगर तिगरी गोल चक्कर पहुचा था गिरफ्तार अभियुक्त मूलरूप से मुजफरनगर का निवासी है पुलिस ने बताया की अभियुक्त काफी समय से हथियार तस्करी में लिप्त था जिससे किसी को शक ना हो लम्बी--लम्बी दाढ़ी बढाकर लोगो को करता था गुमराह ।
रिपोर्टर
पप्पू खान
http://www.biggpages.in
ReplyDelete