हापुड के बहादुरगढ़ क्षेत्र में घर में बिस्फोट
ठाकुर सत्य नारायण अनुज चौधरी
बहादुरगढ के पसवाडा में रविवार को उस समय हडकम्प मच गया जब तेज आवाज से दो बार बम धमाके की आवाज हुई
करीब 11.55 पर हुई तेज ब्लास्ट की आवाज से जब ग्रामीण दौडे तो अजीज के मकान से हुई आवाज पर घर में घुसे तो मकान के ऊपर बने कमरे की छत पर सलमान को पडे देखा करीब आठ नौ लोग छत से बराबर के मकान की छत पर कूदकर हाथ में प्लास्टिक बैग जिसमें कुछ भरा था भाग गये
ग्रामीणों ने सलमान की बायीं बाजू बुरी तरह फटी हुई जिसे आनन फानन में परिजन गढ जीवन रेखा नर्सिंग होम ले गये जहां से मेरठ को भेज दिया गया
छत पर फटे बम का सामान देख ग्रामीणों को बम फटने की आशंका हुई तो बहादुरगढ पुलिश को सूचना दी
एस ओ बहादुरगढ संजीव कुमार शुक्ला मौके पर पहुंचे और जांच में बम फटने को पाया तो मकान की छत पर मांस के लोथडे चारों तरफ जगह जगह मांस के टुकडे छत पर लगी ईंटों की रैलिंग क्षतिग्रस्त होने से बडे धमाके की जानकारी हुई
मुखबिर की सूचना पर कि यहां कुछ और लोग इस कार्य में लगे हैं तो एस ओ बहादुरगढ संजीव कुमार शुक्ला ने जंगल में दौडकर पीछा करते हुये तीन लोगौं को हिरासत में ले लिया
मौके पर ग्रामीणों ने हंगामा काटा तो पुलिश द्वारा तीन लोगौं को हिरासत में लेने की सूचना पर ग्रामीण शांत हुये
मौके पर पहुंचे गढ इंस्पैक्टर समरजीत सिंह ने मकानों की तलासी ली तो भारी मात्रा में चाकू छुरे जंगली पशुऔं को पकडे का बडा जाल
एक प्लास्टिक बैग पौटासिय पत्थर कंचे बरामद
फौरेंसिक टीम ने बम निरोधक दस्ता
ने मौके से सैंप्लिंग सभी सामान की गहनता से जांच की
करीब 3.30 घंटे तक चली जांच
घटना की सूचना पर सिम्भावली एस ओ विजय बहादुर गढ एस डी एम आर एन पांडेय गढ सी ओ सतीश चंद पांडेय सी ओ बाबूगढ शिव बहादुर सिंह सी ओ हापुड अतुल यादव
सी ओ सिटी शैलेन्द्र सिंह राठौर ए एस पी रामनयन यादव एस पी हापुड हेमंत कुटियाल मौके पर पहुंचे
एस पी हापुड ने हिरासत में लिये तीन लोगौं से गहनता से पूछताछ थाने में की
गांव में शांति व्यवस्था बनी हुई है लेकिन फिर भी पुलिश फोर्स तैनात कर दी गयी है
कहीं संघ कार्यकर्ताओं के कार्यक्रम में बाधा उत्पन्न करने का तो मकसद नहीं था इन लोगौं का
मौके पर पहुंचे बहादुरगढ भाजपा मंडल अध्यक्ष यंगपाल चौहान
बजरंगदल के खंड कारवां अध्यक्ष महेश आर्य अशोक आर्य के समक्ष ग्रामीणों का कहना कि रविवार को पलवाडा मौहम्मदपुर में संघ के स्यंव सेवकों द्वारा पथ संचलन कार्यक्रम था कहीं इन लोगौं के दिमाग में पसवाडा में कार्यक्रम के होने के मद्देनजर कुछ अनहोनी अप्रिय घटना को अंजाम देने का मकसद तो नहीं था
ठाकुर सत्य नारायण चौहान
ठाकुर सत्य नारायण अनुज चौधरी
बहादुरगढ के पसवाडा में रविवार को उस समय हडकम्प मच गया जब तेज आवाज से दो बार बम धमाके की आवाज हुई
करीब 11.55 पर हुई तेज ब्लास्ट की आवाज से जब ग्रामीण दौडे तो अजीज के मकान से हुई आवाज पर घर में घुसे तो मकान के ऊपर बने कमरे की छत पर सलमान को पडे देखा करीब आठ नौ लोग छत से बराबर के मकान की छत पर कूदकर हाथ में प्लास्टिक बैग जिसमें कुछ भरा था भाग गये
ग्रामीणों ने सलमान की बायीं बाजू बुरी तरह फटी हुई जिसे आनन फानन में परिजन गढ जीवन रेखा नर्सिंग होम ले गये जहां से मेरठ को भेज दिया गया
छत पर फटे बम का सामान देख ग्रामीणों को बम फटने की आशंका हुई तो बहादुरगढ पुलिश को सूचना दी
एस ओ बहादुरगढ संजीव कुमार शुक्ला मौके पर पहुंचे और जांच में बम फटने को पाया तो मकान की छत पर मांस के लोथडे चारों तरफ जगह जगह मांस के टुकडे छत पर लगी ईंटों की रैलिंग क्षतिग्रस्त होने से बडे धमाके की जानकारी हुई
मुखबिर की सूचना पर कि यहां कुछ और लोग इस कार्य में लगे हैं तो एस ओ बहादुरगढ संजीव कुमार शुक्ला ने जंगल में दौडकर पीछा करते हुये तीन लोगौं को हिरासत में ले लिया
मौके पर ग्रामीणों ने हंगामा काटा तो पुलिश द्वारा तीन लोगौं को हिरासत में लेने की सूचना पर ग्रामीण शांत हुये
मौके पर पहुंचे गढ इंस्पैक्टर समरजीत सिंह ने मकानों की तलासी ली तो भारी मात्रा में चाकू छुरे जंगली पशुऔं को पकडे का बडा जाल
एक प्लास्टिक बैग पौटासिय पत्थर कंचे बरामद
फौरेंसिक टीम ने बम निरोधक दस्ता
ने मौके से सैंप्लिंग सभी सामान की गहनता से जांच की
करीब 3.30 घंटे तक चली जांच
घटना की सूचना पर सिम्भावली एस ओ विजय बहादुर गढ एस डी एम आर एन पांडेय गढ सी ओ सतीश चंद पांडेय सी ओ बाबूगढ शिव बहादुर सिंह सी ओ हापुड अतुल यादव
सी ओ सिटी शैलेन्द्र सिंह राठौर ए एस पी रामनयन यादव एस पी हापुड हेमंत कुटियाल मौके पर पहुंचे
एस पी हापुड ने हिरासत में लिये तीन लोगौं से गहनता से पूछताछ थाने में की
गांव में शांति व्यवस्था बनी हुई है लेकिन फिर भी पुलिश फोर्स तैनात कर दी गयी है
कहीं संघ कार्यकर्ताओं के कार्यक्रम में बाधा उत्पन्न करने का तो मकसद नहीं था इन लोगौं का
मौके पर पहुंचे बहादुरगढ भाजपा मंडल अध्यक्ष यंगपाल चौहान
बजरंगदल के खंड कारवां अध्यक्ष महेश आर्य अशोक आर्य के समक्ष ग्रामीणों का कहना कि रविवार को पलवाडा मौहम्मदपुर में संघ के स्यंव सेवकों द्वारा पथ संचलन कार्यक्रम था कहीं इन लोगौं के दिमाग में पसवाडा में कार्यक्रम के होने के मद्देनजर कुछ अनहोनी अप्रिय घटना को अंजाम देने का मकसद तो नहीं था
ठाकुर सत्य नारायण चौहान
No comments:
Post a Comment
Aap tak crime news web channel . Aapka apna channel
Hamare web channel se judne ki liye sampark Kare.
Chief editor Aadil Siddique