Wednesday, 5 April 2017

शराब के ठेकों को लेकर महिलाएं कर रही हैं हंगामा

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के क्षेत्र बहादुरगढ़ ग्राम कन्नौर शराब के ठेकों को लेकर महिलाएं कर रही हैं हंगामा
रिपोर्ट भूपेंद्र सागर.  अनुज चौधरी

उत्तर प्रदेश के अंदर ज्यादातर आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सभी जगह महिलाएं शराब के ठेकों को लेकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं औरतों का कहना है कि शराब के कारण उनके पारिवारिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जब यह शराब के ठेके बंद हो जाएंगे तो उन लोगों को पारिवारिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा

No comments:

Post a Comment

Aap tak crime news web channel . Aapka apna channel
Hamare web channel se judne ki liye sampark Kare.
Chief editor Aadil Siddique